Sunday, 29 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 230 दिनांक - 27 दिसम्बर 2013

दिनांक 27/12/2013 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में हस्तषिल्प प्रषिक्षण सह प्रदर्षनी कार्यक्रम का उद्घटन मुख्य अतिथि उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला के कर कमलों द्वारा किया गया। विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विषेष सचिव उद्योग विभाग सह निदेषक हस्तकरघा रेषम एवं हस्तषिल्प श्री धीरेन्द्र कुमार ने अपने विभाग के की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रषिक्षण पर विषेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान 80 प्रतिषत उपस्थिति जरूरी है। ततपष्चात बाजार के हिसाब से उत्पाद बनाने की कला भी आनी चाहिए तभी करीगर आर्थिक रूप से सुदृढ हो सकेंगे। जो टेªनर अच्छी ट्रेनिंग अच्छा करते हैं उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जाता है जो मास्टर ट्रेनर अच्छा काम करते हैं उनको क्लस्टर कोडिनेटर बनाया जाता है जो क्लस्टर कोडिनेटर बेहतर काम करते हैं उनको क्लस्टर मैनेजर बनाया जाता है। झारखण्ड राज्य के तीन प्राकृतिक संसाधन यथा तसर, बाँस एवं लाह हमारे विभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तसर के उत्पाद की मांग बाजार में अत्यधिक है और इसमें असीम संभावनाएँ हैं। बाँस से तरह तरह के सामान बनाये जाते हैं। सिंहभूम में बाँस का घर भी बनाया जाता है जो काफी टिकाउ होता है। नेषनल इन्स्टीच्यूट आॅफ डिजाईन, हैदराबाद के साथ पाँच साल का बाँस पर शोध किया जाएगा एवं उससे नये-नये उत्पाद विकसित किये जायेंगे। सार्क (ै।।त्ब्) में प्रषासनिक स्वीकृति के बाद दुमका जिले में क्लस्टर डेवलपमेंट किया जाएगा। लाह का उपयोग खुषबुदार इत्र बनाने में किया जा सकता है। इसका उपयोग फ्रांस में परफ्युम बनाने में हो रहा है। भारत सरकार की योजना अन्तर्गत मेगा हेन्डलुम क्लस्टर लगने से छः जिलों में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। भविष्य में भी ऐसी योजनाएँ आयेंगी। उपायुक्त, दुमका ने इस अवसर पर विषेष सचिव की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए कहा कि इस विभाग को उन्होंने बहुत आगे बढ़ाया है। काथा स्टीचिंग, जादोपेटिया, एप्लिक इत्यादि को लोकप्रिय बनाया गया है। इस ट्रेनिंग को द्वितीय एवं तृतीय चरण तक लेकर जाने की उनकी मंषा जरूर पूरी होगी। प्रषिक्षणोंपरान्त कारीगर उत्साह के साथ अपने उत्पाद की विक्री करें तभी उनका उद्देष्य पूरा होगा। पी0एम0ई0जी0पी0 की स्कीम के तहत काम करने की पूंजी लेकर उद्योग लगा सकते हैं। प्रषासन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। पंचायत भवन या अन्य सरकारी भवन प्रषिक्षण के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे। 
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, श्री विजय कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा, श्रीमती अमिता रक्षित, जिला परिसद के अध्यक्ष श्री अषोक कुमार, संयुक्त निदेषक, उद्योग विभाग, निदेषक डी0आर0डी0ए0 एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण/कर्मचारिगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 229 दिनांक - 26 दिसम्बर 2013

सूचना भवन, दुमका 
प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 228 दिनांक - 26 दिसम्बर 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 227 दिनांक - 17/12/2013
आयुक्त संथाल परगना, दुमका की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला में पैनम कोल माईंस के द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास एवं पुर्नस्थापन के कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पैनम कोल माईन्स द्वारा भूमि, षिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, खेलकूद एवं सांस्कृतिक, महिला सषक्तिकरण, वैवाहिक सहायता, अन्त्येष्टि के समय आर्थिक सहायता के बारे में चर्चा की गई। 
बैठक में पावरपोइन्ट प्रजेन्टेषन के द्वारा बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के मामले में प्रभावित लोगों में 99 प्रतिषत लोगों को मुआवजा मिल गया है। शेष विस्थापितों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा। पैनम कोल माईन्स द्वारा लगभग 28 हेक्टेयर में कृषि कार्य कराया गया है। यह वह क्षेत्र है, जहाँ खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। 785 प्रभावित लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। सोहराय के मौके पर महिलाओं को साड़ी एवं जाड़े में वृद्धों को कम्बल दिया जाता है। वार्षिक खेलकूद के आयोजन भी कराये जाते हैं। पैनम कोल माईन्स के द्वारा तीन प्रा0 विद्यालयों का निर्माण आलुबेरा, लिट्टीपाड़ा एवं डंगापाड़ा में कराया गया है। 30 तालाबों का निर्माण कराया गया है एवं 350 ट्यूबवेल लगाये गये हैं। आयुक्त ने निदेष दिया कि कोयले की चोरी नहीं होनी चाहिए। कोल माईन्स से प्रभावित परिवारों के समुचित विकास का ध्यान रखें एवं स्वच्छ वातावरण सुनिष्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा दिया जाय तथा महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाएँ। 
बैठक में उपायुक्त, पाकुड, मुख्य महाप्रबंधक पैनम कोल माईन्स इत्यादि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 226 दिनांक - 17/12/2013
आयुक्त, संथाल परगना, दुमका द्वारा जिला उद्योग केन्द्र अवस्थित हस्तषिल्प संसाधन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए, इस केन्द्र में चल रहे जादोपेटिया पेन्टींग के उत्पादन का अवलोकन किया। जादोपेटिया पेन्टींग का कार्य कर रही महिलाओं से आयुक्त महोदय ने पूछा कि वाल हैंगिंग तैयार करने में कितना समय लगता है और इससे आमदनी कैसा होता है। इस पर महिलाओं ने बताया कि घर का काम काज करने के अलावे लगभग 100/- रू0 प्रतिदिन प्रति महिला आमदनी हो जाती है। जादोपेटिया से उत्पादन में जुड़े हुए 10 समूहों से आयुक्त महोदय ने वात्र्ता किया इसके साथ-साथ केन्द्र में चल रहे एप्लीक सिलाई कटाई कार्यों का भी निरीक्षण किया। आयुक्त महोदय को विस्तार पूर्वक श्री सुधीर कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी ने सारे वस्तुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री रमेष प्रसाद गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, दुमका श्री निर्मल कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी, झारक्राफ्ट के मास्टर ट्रैनर सिखा आनन्द एवं कार्यालय के सभी कर्मी भी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 225 दिनांक - 16/12/2013

चाहे योजना कोई भी हो लेकिन उसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्य की गुणवत्ता पर विषेष बल दें। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उक्त बातें उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने तकनीकि पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में बताया गया कि षिलंगी स्वास्थ्य उपकेन्द्र (गोपिकान्दर), पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेन्द्र (काठीकुण्ड) का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ एवं गोपीकान्दर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में समपरिवर्तण/निर्माण कार्य दिसम्बर अंत तक पूरा करने का निदेष दिया। स्वास्थ्य उपकेन्द्र लखनपुर, रामगढ़ का कार्य पूरा हो चुका है। मसानजोर टूरिस्ट कम्पलेक्स का कार्य प्रगति पर है जल्द पूरा कर लिया जाएगा। आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत काठीकुन्ड, जामा, दुमका एवं जरमुण्डी में कार्य प्रगति पर है। एन0आर0ई0पी0 द्वारा 116 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिनमें से 111 का स्थल चयन किया जा चुका है। ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल द्वारा  85 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिनमें से 74 का स्थल चयन किया जा चुका है। 11 केन्द्रों का स्थल चयन शीघ्र किये जाने का निदेष दिया गया है। बैठक में निदेषक डी0आर0डी0ए0, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 224 दिनांक - 16/12/2013

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल की अध्यक्षता में विषिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए अंगरक्षकों/सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित गृह विभाग, झारखण्ड सरकार के निदेषों के आलोक में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गये निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त ने निदेष दिया कि गृह विभाग झारखण्ड सरकार के निदेषानुसार जिन गणमान्य एवं सरकारी व्यक्तियों को अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड अनुमान्य है, उन्हें उपलब्ध कराये गये अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड की समीक्षा करते हुए तदनुसार कार्रवाई की जाय। जिन सरकारी व्यक्तियों को सुरक्षा कारणों से अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है, उनकी सुरक्षा आवष्यकता की वर्तमान संदर्भ में समीक्षा कर ली जाय। यह भी सुनिष्चित किया जाय कि गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए प्रतिनियुक्त अंगरक्षक के वित्तीय भार की राषि उनके द्वारा गृह विभाग के उक्त निदेष के आलोक में प्राप्त किया जाय।
बैठक में पुलिस उप-महानिरीक्षक, संथाल परगना क्षेत्र, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक विषेष शाखा, दुमका उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 223 दिनांक - 14/12/2013

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 17/12/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 18/12/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 222 दिनांक - 14/12/2013

माह दिसम्बर 2013 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह दिसम्बर 2013 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 26/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 पुनसर्वेक्षित अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों को माह अक्टूबर 2013 का खाद्यान्न प्रति लाभूक प्रतिमाह 21 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 28/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।  
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 16/12/2013, 26/12/2013 एवं 28/12/2013  को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 16/12/2013, 26/12/2013 एवं 28/12/2013 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 221 दिनांक - 11 दिसम्बर 2013
आज दिनांक 11/12/2013 को संथाल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका के सभाकक्ष में स्वीप-2 कार्यक्रम का सेमिनार आयोजितकिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमति रूचिका सिंगला के द्वारा किया गया। उन्होंने सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता के लिए सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेषन एवं इलेक्टोरल पार्टिषिपेषन प्रोग्राम के तहत् विस्तृत रूप् से जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग की भावना के अनुरूप मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम निबंधन कराने एवं मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका, महाविद्यालय की प्राचार्या, महाविद्यालय के प्रो0 श्री ईष्वर मराण्डी, श्रीमती मेरी मारग्रेट टुडू, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री मिंज, कैम्पस अम्बेसडर श्री शैलेन्द्र सिन्हा, इंटर काॅलेज षिकारीपाड़ा द्वारा स्वीप - 2 कार्यक्रम पर व्यापक जानकारी दी गई। मंच का संचालन डाॅ0 मो0 हनीफ द्वारा किया गया। 
इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता चैबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका, प्राचार्या संथाल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका के सभी प्रो0, नेहरू युवा के समन्वयक एवं अन्य कार्यकत्र्ता, कैम्पस अम्बेस्डर इन्टर काॅलेज षिकारीपाड़ा, मिडिया कर्मी, खेल विभाग से जुड़े लोग, निर्वाचन कार्यालय, दुमका के सभी कर्मी महिला महाविद्यालय की सभी छात्रायें उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 220 दिनांक - 09 दिसम्बर 2013
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक । और।।, जिले एवं प्रखंड के आलाधिकारियों के साथ मेलर जाति द्वारा दिनांक 11/12/2013 से 13/12/2013 तक प्रस्तावित झारखण्ड बन्द के मद्देनजर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुमका जिला के सभी मुख्य वैकल्पिक मार्गों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ताकि आवागमन बाधित न हो। आस-पास के जिलों से समन्वय स्थापित कर आवागमन को सुगमता से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जो बंद के दौरान विधि व्यवस्था को बिगड़ने से रोकेंगे। 
प्रषासन इस बंद एवं जाम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले व्यवसायियोें यथा टेन्ट हाउस वालों, जेनेरेटर वालों इत्यादि पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। जिस वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर इत्यादि) का प्रयोग सड़क को जाम करने में किया जाएगा, उसे भविष्य में जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालक की लाईसेंस रद्द की जाएगी। विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिनपर पूर्व में केस दर्ज है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। 
आम लोगों से प्रषासन द्वारा अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है परन्तु सतर्क रहने की आवष्यकता है। सभी लोग अपने जरूरत के सारे सामान पर्याप्त मात्रा में रखेंगे। वाहनों के सूचारू आवागमन के लिए वाहन मालिकों को अधिक मात्रा में ईंधन रखना होगा, क्योंकि वैकल्पिक मागों का उपयोग करने से उन्हें अधिक दूरी तय करनी होगी। प्रषासन द्वारा आवष्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था पूर्ण रूप से करने का निर्णय लिया गया।

Thursday, 5 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 219 दिनांक - 05 दिसम्बर 2013
 बैंक सुरक्षा हेतु सूचना भवन सभागार में सभी बैंक कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक, दुमका ने बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी बैंकों में सुरक्षा के इंतजाम के बारे में जायजा लिया। बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि सभी बैंकों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हुए हैं और बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। सुरक्षा गार्ड की तैनाती प्रत्येक बैंक में है। समय-समय पर आवष्यक दिषा निर्देष के आलोक में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अमल किया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बैंक कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर हर संभव आवष्यक सुरक्षा मुहैया कराने का निदेष दिया। उन्होंने सभी बैंक कर्मियों को सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर रहने को कहा है। आस-पास के जिले में बैंक संबंधित घटनाओं से सबक लेंगे एवं की गई गलतियों को सुधारने के लिए तत्पर रहेंगे। आवष्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। समय-समय पर बैंकों का मुआयना पुलिस पदाधिकारी करते रहेंगे। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी बैंक कर्मियों से अपील की कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ सहयोगात्मक सम्बन्ध रखेंगे। बैठक में आरक्षी उपाधीक्षक I, II, आरक्षी निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 218 दिनांक - 03 दिसम्बर 2013
श्री अषोक कुमार मिश्र, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयुक्त के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रमंडल के सभी जिलों में सैरात कार्य लंबित नहीं है। दुमका, जामताड़ा एवं पाकुड़ जिले में भू लगान का लक्ष्य से अधिक पूरा कर लिया गया है। आयुक्त द्वारा निदेष दिया गया कि विद्यालय, अस्पताल, इत्यादि सरकारी भवनों का निर्माण गैर मजरूवा जमीन में ही बनावें। कोई भी प्रधान का पद रिक्त होना चाहिए। वाणिज्यकर विभाग द्वारा बताया गया कि निलाम पत्र से संबंधित 26 मामले लंबित है जिनपे कार्रवाई की जा रही है। देवधर में 59 केस लम्बित है नोटिस दिया जा रहा है। आयुक्त ने निदेष दिया। की बड़े बकायेदारों का नोटिस समाचार पत्रों में प्रकाषित करें। खनन विभाग द्वारा बताया गया कि दुमका जिले में 5 लाख से अधिक, गोड्डा जिले में 6 लाख 21 हजार, देवघर में 6 लाख 40 हजार बकाया है। आयुक्त ने अविलम्ब राषि वसूलने का निदेष दिया। उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया है कि दुमका, देवघर एवं पाकुड़ में लक्ष्य से अधिक वसूली हुई है। आयुक्त ने निदेष दिया कि बस, ट्रक ओवरलोडिंग करने वाले मालिकों पर कानुनी कार्रवाई करें, अनुज्ञप्ति रद्द करें। अवैध सामान की ढुलाई करने वाले गाडि़यों की भी अनुज्ञप्ति रद्द करें। आयुक्त ने मत्स्य, मापतौल, निबंधन आदि विभागों की भी समीक्षा की एवं राजस्व वसूली पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के अपर समाहत्र्ता, परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी उपस्थित थे।         

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 217 दिनांक - 03 दिसम्बर 2013
 जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका की ओर से सूचना भवन, दुमका के सभा कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला का उद्घाटन श्री हर्ष मंगला, उपायुक्त, दुमका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एन0आर0एल0एम0 के कार्य में गतिषिलता लाना अतिआवष्यक है। ये योजना लोगों को स्वावलम्बी बनाएगी एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनायेगी। एक अभियान के तहत सभी महिला प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बैंक कर्मी आपसी तालमेल से इस योजना को सफल बनायें। अभी तक पूरे राज्य में दुमका जिले की स्थिति अच्छी है, हमें इसे और बेहतर बनाना है। इस कार्यषाला में आये जे0एस0एल0पी0एस0 के राज्य समन्वयक श्री अरिन्दम मिश्रा, वित्तीय प्रबंधक श्री विजय कुमार मिश्रा एवं आजीविका विषेषज्ञ श्री संजय भगत ने एन0आर0एल0एम0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री अरिन्दम मिश्रा ने एन0आर0एल0एम0 की पृष्ठभूमि, सिद्धान्त एवं मुख्य विषेषताएँ, योजना से अन्तर, मिषन के प्रमुख घटक, क्रियान्वयन नीति, वित्तीय प्रावधान तथा मुल्यांकन एवं अनुश्रवण प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने महिला प्रसार पदाधिकारी के मुख्य कर्तव्यों को बताया एवं बैंक कर्मियों के साथ कैसे काम किया जाय इसकी विस्तार से जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जो एस0एच0जी0 का गठन होता है उन्हें मार्केटिंग करने के लिए भी आवष्यक सुझाव दिये जाने है। ताकि उनके द्वारा बनाये गये उत्पाद बाजार में आसानी से बिक सके। श्री विजय कुमार मिश्रा ने वार्षिक कार्य योजना तैयार करना, वर्ष 2013-14 की कार्य योजना के मुख्य लक्ष्य भौतिक एवं वित्तीय, एस.जी.एस.वाई. की समापन गतिविधियाँ, वार्षिक कार्य योजना की रणनिती एवं त्ैम्ज्प् की भूमिका के विषय में बताया। इस कार्यषाला को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि सभी एल0ई0ओ0 को अर्जुन की तरह लक्ष्य पर निगाह रखने को कहा ताकि दुमका जिला एक मानक जिला बन सके। एल0ई0ओ0 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से ही यह योजना कार्यान्वित की जाएगी। कार्यषाला में धन्यवाद ज्ञापन निदेषक, डी0आर0डी0ए0 श्रीमती इन्दु रानी के द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर पंचायतीराज पदाधिकारी श्री शब्बीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी उद्योग विभाग श्री सुधीर कुमार, पशुपालन पदाधिकारी श्री रामकिषोर प्रसाद मेहता, श्री डी0आर0डी0ए0 के परियोजना पदाधिकारी श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय एवं अन्य जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी इत्यादि उपस्थित थे।

Monday, 2 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 216 दिनांक - 01 दिसम्बर 2013
 हमारे राज्य में गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में खादी ग्रामोद्योग बहुत ही सहायक सिद्ध हुआ है। इसमें गरीबों को आर्थिक रूप से सुदृढ किया है। राज्य के सभी जिले के उपायुक्त खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत चलने वाले कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सेमिनार आयोजित करवाएँ। तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग कार्यषाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार ने इन्डोर स्टेडियम, दुमका में कहीं। गरीब हुनरमंद लोगों को प्रोत्साहन की जरूरत है। जो लोग मिट्टी के बरतन बनाने, लकड़ी के सामान बनाने, बाँस के सामान बनाने निपुण हैं। उनके लिए नये कोर्ससेज विष्वविद्यालयों में ठीक ढंग से चलाये जाएंगे। श्री जयनन्दु,  अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस अवसर पर यूवा मुख्यमंत्री की भूरी भूरी प्रसंषा करते हुए कहा कि इस दुमका जिले के कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन समारोह में षिरकत करके उन्होंने दिखाया है कि वे आम जनता गरीबों के प्रति कितने संवेदनषील हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगली बार 15 दिनों तक खादी ग्रामोद्योग का मेला लगेगा।   
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेषक श्री सेवालाल, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी एवं खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 215 दिनांक - 01 दिसम्बर 2013
 माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज शाम पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी से उनके थाने की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी को ये हिदायत दी कि आम जनता के बीच जाकर गाँवों में नियमित सभाएँ करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने जहाँ तक संभव हो गरीब लोगों की परेषानी को अपनी परेषानी समझ कर उसका निदान करें। सामाजिक गतिविधियों में भाग लें। लोगों को यह विष्वास दिलाएँ कि पुलिस तत्परता से उनकी हिफाजत में जुटी है। जरूरतमंद लोगों को विषेष सहायता दें। उनके साथ विनम्र व्यवहार करें। आम जनता एवं थाने के बीच एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएँ। उन्होंने थानों में लंबित पड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने का आदेष दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सभी थानों की निगरानी करने का भी आदेष दिया। ताकि लम्बित मामले थानों में न रहे। इस बैठक में उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक, श्री निर्मल कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्ए प्प् ,सभी इन्सपेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।