Sunday 25 January 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 014 दिनांक - 25/01/2015

आज दिनांक 25 जनवरी 2015 को मतदाता दिवस 2015 के अवसर पर महिलाओं एवं पुरूषांे के लिए क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। महिलाओं के प्रतियोगिता में मिनू सिंह ने बाजी मारी जबकि पुरूष प्रतियोगिता में ब्रेन्टीयस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता आरम्भ होने के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने भाग लेने प्रतिभागी एवं उपस्थित पदाधिकारी एवं अतिथियों को शपथ दिलाई। 
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि उपायुक्त, दुमका एवं हर्ष मंगला ने सभी को अपनी शुभकामना दी एवं बेहतर प्रजातंत्र की स्थापना हेतु मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी लेने की अपील की। 
आज की प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मिनू सिंह ने प्रथम, उषा हेम्ब्रम ने द्वितीय, गुलषन प्रवीण ने तृतीय, सुहागिनी हेम्ब्रम ने चतुर्थ एवं षिलवंती टुडू ने पंचम स्था प्राप्त किया। जबकि पुरूष वर्ग में ब्रेनटियस मराण्डी ने प्रथम, अनिल राहा ने द्वितीय, विकास हांसदा ने तृतीय, कुमुद रंजन ने चतुर्थ, मो0 सद्दाम अंसारी ने पंचम, फिलिप मुर्मू ने छठा, शीबू मुर्मू ने सातवें, प्रदीप तुरी ने आठवां सोनावम सोरेन नवां एवं सुखलाल सोरेन ने दसवां स्थान प्राप्त किया। 
विजयी प्रतिभागी को उपायुक्त, उप समाहत्र्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.एस.पी., प्रषिक्षुआई.ए.एस., जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, उमा शंकर चैबे, बी.बी. गुहा, कुणाल दास, वरूण कुमार एवं निलू दी ने प्रषस्ति पत्र एवं नकद राषि देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता (पथ), सहायक अभियंता (पथ) विद्यापति झा, मनीष कुमार गुप्ता, मुकेष कुमार, ज्ञान प्रकाष ठाकूर, हरिदास टुडू, बैद्यनाथ टुडू, सुमिता कुमारी सिंह के अलावा अन्य खेल संघों से जुड़े खेल पदा0 एवं निर्वाचन कार्यक्रम के कर्मी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment