सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 004 दिनांक - 12/01/2015
उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि निदेषक प्रमुख स्वास्थ्य सेवायें झारखण्ड, रांची के निदेषानुसार 18 से 20 जनवरी 2015 तक पल्स पोलियो एन0आई0डी0 राउन्ड होना निर्धारित है। इस एन0आई0डी0 राउन्ड में लगभग दो लाख अठारह हजार छः सौ पचपन बच्चों को पल्स पोलियो ड्राॅप देने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी क्षेत्र में 65 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1180 पोलियो बुथ (कुल 1245) निर्धारित किये गये हैं। इन सभी पोलियो बुथों पर 18 जनवरी 2015 को पोलियो ड्राॅप बच्चों को दिये जाएंगे। 19 एवं 20 जनवरी 2015 को बुथ पर नहीं पहुँच पाने वाले बच्चांे को डोर-टू-डोर जाकर पोलियो ड्राॅप दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment