सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 016 दिनांक - 25/01/2015
झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास नेेे आज दिनांक 25 जनवरी 2015 को दुमका क्लब में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए परम्परागत ग्राम प्रधान व्यवस्था को सुदृढ़ करने और गांवों को आधुनिक बनाने के लिए ई-गवर्नेंस से जोड़ने पर बल दिया है। श्री दास ने कहा कि ग्राम प्रधान व्यवस्था को सुदृढ़ कर गांवों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान किया जा सकता है। गांवों को मजबूत कर गांवों में आपसी विवादों कोेेेेे निपटाया जा सकता है और सिंचाई सहित अन्य विकास योजनाओं को आसानी से जमीन पर उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संतालपरगना के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए माह में दो दिन वेे यहां कैम्प करेंगें। दुमका में स्थापित मुख्यमंत्री का कैम्प कार्यालय षीघ्र काम करने लगेगा। उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर राज्य में एक लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी। 34 हजार षिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया षुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही तीन माह के भीतर आदिम जनजाति बटालियन का गठन,10 हजार सिपाही और कल्याण विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भी बहाली की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए पूरेे राज्य में 14 हजार कुपोषण सखियों का पद सृजित किया जायेगा और अनुबंध के आधार पर इस पद पर नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संतालपरगना में देवधर सहित सभी जिलों में गंगा से पाईप लाईन द्वारा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने की दिषा में काम शुरू कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि सबो की भागीदारी से यह राज्य अगले पांच वर्षों में गुजरात और महाराष्ट्र जैसेेे विकासित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले दस वर्ष में झारखंड पूरे देष में अब्वल राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि नषा मुक्त माहौल में जिन गांवों में सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान का चुनाव होगा। उस गांव को प्रोत्साहन राषि के रूप में एक लाख रूपया देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment