Sunday 25 January 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 018 दिनांक - 25/01/2015

दुमका के इन्डोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड श्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर माननीया समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लुईस मरांडी भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री ने वतन की आजादी के लिए एवं स्वतंत्र भारत की आजादी अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शहादत देने वाले शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने इस अवसर पर अपने संबोधन में यह भी कहा कि हमें सामरिक रूप से इतना समृद्ध होने की आवष्यकता है कि कोई भी बाहरी ताकत हमारे देष के तरफ बुरी नजर न डाल सके। 
       गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयेजित इस सांस्कृतिक संध्या में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, क0 गाँ0 आ0 बा0 विद्यालय काठीकुंड, अ.ज.जा.बा.आ.उच्च विद्यालय कड़हरबील, क0 गाँ0 आ0 बा0 विद्यालय सरैयाहाट, एकलब्य माॅडल वि0 काठीजोरिया, क0 गाँ0 आ0 बा0 विद्यालय मसलिया, क0 गाँ0 आ0 बा0 विद्यालय दुमका, झारखंड कला केन्द्र दुमका, क0 गाँ0 आ0 बा0 विद्यालय रानेष्वर, मध्य विद्यालय हिजला, द् हेराल्ड वि0 दुमका, सेक्रेट हर्ट वि0 दुमका, संत  जोसेफ मध्य विद्यालय गुहियाजोरी, एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका की छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। सभी विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति से इन्डोर स्टेडियम के विषाल प्रषाल में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने प्रषस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मिलिन्द गुंजन एवं श्रीमती रूबी बेसरा ने किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेष के लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दी।

















No comments:

Post a Comment