सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 008 दिनांक - 20/01/2015
आज दिनांक 20 जनवरी 2015 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन हेतु विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रस्तुति का अवलोकन किया गया। चयन प्रतियोगिता में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय काठीकुण्ड, मसलिया, दुमका, रानेष्वर, सरैयाहाट, संत जोसेफ मध्य/उच्च विद्यालय गुहियाजोरी, झारखण्ड कलाकेन्द्र, सेक्रेट हर्ट, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, संत माग्र्रेट स्कूल रसिकपुर, द हेराल्ड, शैली सृजन, $2 अनु0ज0बा0आ0 विद्यालय कड़हरबील, मध्यविद्यालय हिजला, मध्यविद्यालय रानीग्राम रानेष्वर, उ0म0वि0 षिकारपुर मसलिया एवं एकलव्य आवासीय बालिका विद्यालय काठीजारिया के विद्यालय/संस्थाओं ने भाग लिया। जिनमें से कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय काठीकुण्ड, मसलिया, दुमका, रानेष्वर, सरैयाहाट, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, $2 अनु0ज0बा0आ0 विद्यालय कड़हरबील, मध्यविद्यालय हिजला, एकलव्य आवासीय बालिका विद्यालय काठीजारिया, झारखण्ड कला केन्द्र, द हेराल्ड, सेक्रेट हर्ट एवं संत जोसेफ मध्य/उच्च विद्यालय गुहियाजोरी, दुमका का चयन किया गया।
सांस्कृतिक समिति द्वारा ससमय गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चयनित सूची जारी करते हुए चयनित विद्यालयों/संस्थाओं को सूचित कर 22 जनवरी 2015 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में चयनित दलों द्वारा फूल ड्रेस रिर्हसल किया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री गौर कान्त झा एवं जीवानन्द यादव सहित प्रतिभागी विद्यालय/संस्थाओं के छात्र-छात्रा एवं षिक्षकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment