सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 021 दिनांक - 27/01/2015
आज दिनांक 27 जनवरी 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में ‘‘मुख्यमंत्री राहत कोष’’ के संबंध में आवष्यक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से यह अनुरोध किया है कि वे स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करें ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी आपदा से निबटने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने अपर समाहत्र्ता को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए नोडल आॅफिसर बनाया है। उप विकास आयुक्त को डी0आर0डी0ए0 एवं इन्जिनियर्स के लिए तथा प्राईवेट सेक्टर के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नाॅडल आॅफिसर बनाया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड के लिए नोडल आॅफिसर बनाया गया है। सभी विभाग के अधिकारी अपने संबंधित कर्मियों से समन्वय स्थापित कर सहायता राषि इकट्ठा करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने 11000 (ग्यारह हजार) रुपये की सहायता राषि देने की घोषण की। एवं सभी पदाधिकारियों से भी स्वेच्छा से सहयोग राषि देने का आह्वान किया।
‘‘मुख्यमंत्री राहत कोष’’ स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, कोर्ट कम्पाउण्ड, राँची, झारखण्ड -834001 एकाउन्ट नम्बर - 11049021058 आई0 एफ0 एस0 कोड एस0बी0आई0एन0 0000167 में सहायता राषि का दान की जा सकती है। मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गयी सहयोग राषि आयकर की धारा - 80 जी के अंतर्गत 100 प्रतिषत करमुक्त होगी। आम नागरिक भी स्वेच्छा से सहायता राषि उपरोक्त एकाउन्ट नंबर पर दान कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment