सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 003 दिनांक - 12/01/2015
उपायुक्त दुमका ने दुमका जिला अन्तर्गत सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को निदेष दिया है कि राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत वंचित योग्य लाभुकों से दिनांक 12/01/2015 से 24/01/2015 तक पंचायत/वार्ड स्तरीय षिविर आयोजित कर आवेदन पत्र प्राप्त कर लिया जाय। साथ ही निदेषालय द्वारा संचालित सभी पेंषन योजनान्तर्गत पूर्व में स्वीकृत किये गये लाभुकों का खाता संख्या/आधार संख्या प्राप्त करने हेतु 15/01/2015 से 16/01/2015 तक पंचायत स्तर पर एवं 17/01/2015 से 24/01/2015 तक प्रखंड स्तर पर षिविर का आयोजन किया जाय। उक्त षिविर में सभी पंेषन योजनान्तर्गत पूर्व में स्वीकृत किये गये जिन लाभुको का खाता संख्या/आधार संख्या अप्राप्त है से संबंधित सूची प्रदर्षित करते हुए उनका खाता संख्या/आधार संख्या प्राप्त कर सूची एवं सी0डी0 बनाकर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका को उपलब्ध करायेंगे ताकि लाभुकों को डी0बी0टी0 के माध्यम से पेंषन भुगतान करते हुए विभाग को सूचना उपलब्ध कराया जा सके।
संख्या 003 दिनांक - 12/01/2015
उपायुक्त दुमका ने दुमका जिला अन्तर्गत सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को निदेष दिया है कि राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत वंचित योग्य लाभुकों से दिनांक 12/01/2015 से 24/01/2015 तक पंचायत/वार्ड स्तरीय षिविर आयोजित कर आवेदन पत्र प्राप्त कर लिया जाय। साथ ही निदेषालय द्वारा संचालित सभी पेंषन योजनान्तर्गत पूर्व में स्वीकृत किये गये लाभुकों का खाता संख्या/आधार संख्या प्राप्त करने हेतु 15/01/2015 से 16/01/2015 तक पंचायत स्तर पर एवं 17/01/2015 से 24/01/2015 तक प्रखंड स्तर पर षिविर का आयोजन किया जाय। उक्त षिविर में सभी पंेषन योजनान्तर्गत पूर्व में स्वीकृत किये गये जिन लाभुको का खाता संख्या/आधार संख्या अप्राप्त है से संबंधित सूची प्रदर्षित करते हुए उनका खाता संख्या/आधार संख्या प्राप्त कर सूची एवं सी0डी0 बनाकर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका को उपलब्ध करायेंगे ताकि लाभुकों को डी0बी0टी0 के माध्यम से पेंषन भुगतान करते हुए विभाग को सूचना उपलब्ध कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment