Saturday, 31 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 131 दिनांक - 31/05/2014

आज दिनांक 31.05.2014 को उपायुक्त महोदय के निदेषानुसार सूचना भवन, दुमका के सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण हेतु जिला की आवष्यक्ता का आकलन एवं जिला कार्ययोजना बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । इस कार्यषाला का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्री मनोज कुमार रंजन, असैनिक  शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं आरक्षी उपाधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, दुमका, श्री प्रकाष चंद्र ने सभी स्टेक होल्डर का स्वागत किया एवं जिले के बाल संरक्षण से संबंधित सभी मुद्दों जैसे- बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल शोषण आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एल.पी.ओ., श्री अनिल मोहन ठाकुर ने जुबेनाईल जस्टिस ऐक्ट पर विस्तृत जानकारी दी। जिले में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुआ। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए अपने क्षेत्र की दषा से सभी को अवगत कराया। तत्पष्चात् एक वृत चित्र ‘‘एक था बचपन’’ दिखाया गया एवं इस पर व्यापक चर्चा श्री राजेष कुमार गुप्ता एल.पी.ओ. गोड्डा एवं श्रीमती रंजू कुमारी, पी.ओ.(एन.आई.सी.) दुमका ने की। कार्यषाला के संचालन में श्री रितेष कुमार, डी.सी.पी.ओ. गोड्डा एवं श्री आषुतोष कुमार एल.पी.ओ. देवघर ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई।
इस कार्यषाला में जिले के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे - जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, आरक्षी उपाधीक्षक, अवर निरीक्षक, अध्यक्ष एवं सभी सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रखंड के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सभी सदस्य, सभी थाना के बाल कल्याण पदाधिकारी, किषोर न्याय बोर्ड सदस्य, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  
कार्यषाला का समापन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।



Thursday, 29 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 130 दिनांक - 29/05/2014

आज उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने एफ0टी0ओ0, डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट एवं मनरेगा श्रमिकों का एकाउन्ट फ्रिजिंग की अद्यतन की समीक्षा की। इस संबंध में निदेष दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित पोस्टआॅफिस से समन्वय स्थापित कर ससमय भुगतान सुनिष्चित करें। बैठक में मनरेगा श्रमिकों को यू0आई0डी0/आधार नं0 से जोड़ने पर बल दिया गया। आई0एच0एच0एल0 योजना के अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि वे प्रखंड की सभी योजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगे। किसी एक पंचायत में चल रहे योजनाओं यथा नरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी लेंगे। उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 2 जून को प्रत्येक पंचायत में आम सभा आयोजित करना सुनिष्चित करेंगे। शौचालय निर्माण के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पी0एच0ई0डी0 के कनीय अभियंता एवं मुखिया के साथ बैठक करें एवं अद्यतन जानकारी लें। सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं कार्य की प्रगति में तेजी लाएँ। 
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Wednesday, 28 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 129 दिनांक - 28/05/2014

जिला योजना समिति की बैठक आज उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष श्री पुलिसनाथ मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा सम्पोषित बी0आर0जी0एफ0 योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 33.34 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1893 योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में विधायक श्री नलिन सोरेन, विधायक श्री प्रदीप यादव, उपायुक्त श्री हर्ष मंगला, जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री अषोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह सहित जिला परिषद के सभी सदस्यों का उप विकास आयुक्त श्री रमाषंकर प्रसाद ने अभिवादन किया और बैठक में प्रस्तुत एजेण्डे की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एस0पी0 काॅलेज स्थित एस0टी0एस0सी0 छात्रावास मरम्मती का कार्य शुरू करने, धान बीज वितरण, चापकल की मरम्मती, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं ट्रांसफर्मर बदलने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की और इन मामलों में त्वरित कर्रवाई करने पर जोर दिया। बैठक में कुछ माननीय सदस्यों ने संबंधित विभागों के कुछ अधिकारियों के बैठक मंे उपस्थित नहीं रहने के मामले को गंभिरता से लेने पर जोर दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला योजना समिति द्वारा उप समिति गठन से संबंधित सरकार द्वारा जारी प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में ग्रामीण विकास उप समिति गठन के बारे में समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्णय के लिए माननीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक में नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकिनाथ के लिए अनुपात राषि आवंटन के संबंध में सरकार से मार्ग दर्षन की मांग करने हेतु निर्देर्षित किया गया। बैठक में जिले के संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।


Sunday, 25 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 128 दिनांक - 25/05/2014
मुख्यमंत्री ने आज लगभग तैंतीस करोड़ की लागत से निर्मित इन्जीनियरिंग काॅलेज का उद्घाटन किया। पी0पी0पी0 मोड़ पर टेक्नोइंडिया ग्रुप द्वारा संचालित इस इन्जीनियरिंग काॅलेज में इस वर्ष से पाँच संकायों में कुल तीन सौ छ़ात्र नामांकन करा सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने समरोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष के नवयुवकों को तकनीकि क्षेत्र में निपुण होना आवष्यक है सरकार ने इसी उदेष्य की पूर्ति हेतु चाईबासा, रामगढ़ एवं दुमका में इन्जीनियरिंग काॅलेज एवं सिल्ली में एक पाॅलिटेकनिक काॅलेज संचालित किया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, श्री ए0के0पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीकि षिक्षा के विकास के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सोच एवं प्रयास से भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेष में पाॅलिटेकनिक एवं आई0टी0आई0 के भी कई संस्थानों के निर्माण एवं संचालन की योजना बनायी जा रही है। बहुत जल्द परिणाम सामने आने की उम्मीद है। इस अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति, टेक्नो इन्डिया ग्रुप के प्रतिनिधि, नगर पर्षद अध्यक्ष, विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  
 






    

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 127 दिनांक - 25/05/2014

 मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार हेमन्त सोरेन ने दुमका के इन्डोर स्टेडियम में कुल 342 लाभुकों के बीच नौ करोड़ तीन लाख दो हजार की परिसम्पत्तियों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के अन्तर्गत कुल 206 पंचायतों को प्रति पंचायत चार लाख बत्तीय हजार रूपये की दर से कुल आठ करोड़ नवासी लाख बेरानवे हजार का ड्राफ्ट सभी पंचायत के मुखिया को सुपुर्द किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिवीका मिषन के अन्तर्गत परिक्रमी निधि की कुल राषि बारह लाख साठ हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट कुल चैरासी स्वयं सहायता समूहों को प्रति स्वयं सहायता समूह 15000 की दर से मुख्यमंत्री ने वितरित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 50 लाभुकों के बीच पेंषन स्वीकृति पत्र वितरित किया। साथ ही दो अभ्यर्थियों को अनुकम्पा के आधार पर पंचायत सेवक पद हेतु नियुक्ति पत्र भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किया गया। राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना के अन्तर्गत दो लाभुकों के बीच कुल तीस हजार रूपये की राषि वितरित की गई।
  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को सहज और सुलभ हो इसी प्रयास की कड़ी में आज यह समरोह आयोजित किया गया है। पंचायती राज व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हमने यह निर्णय लिया था कि प्रत्येक पंचायत को दस लाख रूपये की राषि शुलभ करायी जायेगी। जिसकी आधी राषि आज प्रत्येक पंचायत को दी जा रही है। हमारी सरकार ने सभी पेंषन योजना में दो सौ रूपये की वृद्धि की है। हमारी सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को योजना का लाभ दिलाना चाहती है। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों सड़क की स्वीकृति प्रदान किया है। मुख्यमंत्री के इन्डोर स्टेडियम, दुमका में आगमन पर कस्तुरवा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारम्परिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विषिष्ट अतिथियों का स्वागत उपायुक्त हर्ष मंगला ने किया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त एवं मंच संचालन जीवानन्द यादव ने किया। इस अवसर पर नगर पर्षद अध्यक्ष, विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।







 

Saturday, 24 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 126 दिनांक - 24/05/2014

आज दिनांक 24.05.2014 को श्री हर्ष मंगला, उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के नामांकन हेतु प्रखण्डवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा के अनुमोदन हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। राज्य स्तरीय कार्यालय से प्राप्त मार्ग दर्षिका एवं दिनांक 21.05.2014 की बैठक में उपायुक्त, दुमका द्वारा दिये गये दिषा निर्देष के आलोक में प्रखण्डवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा हेतु उपायुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त, दुमका के नेतृत्व में जिला षिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला जेंडर समन्वयक एवं जिला साधन सेवी की एक उप समिति गठित की गई। उक्त समिति को प्राप्त सूची की समीक्षा हेतु चेक लिस्ट बनाकर जाँच के क्रम में मुख्य रूप से निम्न अभिलेखों को देखा गया। 

  • विद्यालयवार प्राप्त सूची माता समिति द्वारा अनुषंसित है या नहीं
  • विद्यालयवार रिक्ति का आकलन निर्धारित मापदंड के अनुसार किया गया है या नहीं
  • विद्यालयवार रिक्ति के अनुसार सामाजिक वर्गों में रिक्तियों का विभाजन सही ढंग से किया गया है या नहीं
  • प्रखंड नामांकन समिति द्वारा प्रामण पत्र दिया गया है या नहीं
  • अनुषंसित चयन सूची पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित सभी नामांकन समिति के सदस्यों का हस्ताक्षर किया गया है या नहीं। 

जाँचोपरांत विद्यालयवार नामांकन हेतु चयनित बालिकाओं की सूची को अनुमोदित करने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रामाषंकर प्रसाद, जिला षिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री मसुदी टुडू, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पीयुष कुमार, जिला जेंडर समन्वयक, श्रीमती सिंहासनी कुमारी, जिला साधन सेवी श्री मनोज कुमार अम्बष्ट, समेकित षिक्षा प्रभारी श्री सुधांषू भुषण चतुर्वेदी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी सहित सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी कस्तुरबा वि़द्यालय की वार्डेन, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखण्ड नामांकन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 125 दिनांक - 24/05/2014

माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के कर कमलों से दुमका जिला के सभी पंचायतों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना अन्तर्गत पी0सी0सी0 सड़क निर्माण हेतु बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से राषि वितरण का कार्यक्रम दिनांक - 25.05.2014 को स्थानीय इण्डोर स्टेडियम, दुमका में 10ः30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित है। उपायुक्त, दुमका ने जिला के सभी मुखिया से अनुरोध किया है कि वे अपने पंचायत सचिव के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजना राषि का बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करना सुनिष्चित करेंगे।

Friday, 23 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 124 दिनांक - 23/05/2014

ग्राम प्रधान-मांझी संगठन द्वारा बन्दोबस्त कार्यालय के समक्ष अनषन किया जा रहा है। उनकी मांगों के संबंध में जिला प्रषासन ने सरकार से मार्ग दर्षन की मांग की गयी है। बन्दोबस्त कार्यालय द्वारा निदान करने योग्य मांग यथा प्रधान तथा पदाधिकारी का टीम बनाकर बन्दोबस्त कार्यों में की गई अनियमितता का जाँच करा कर कार्रवाई करना/संथाल परगना अधिनियम के अन्तर्गत विहित प्रपत्र में आगे की पर्चा का वितरण करना आदि पूरा करने के लिए तैयार हैै। इसके साथ-साथ जिले के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा परियोजना निदेषक आई0टी0डी0ए0 धरना पर बैठे प्रधानों से मुलाकात कर अनषन तोड़ने के लिए अनुरोध किया गया। वार्ता के क्रम में अधिकतम प्रधान सहमत थे लेकिन कुछ प्रधान का कहना है कि सम्पूर्ण मांग जबतक मान नहीं लिया जाता है तबतक धरना जारी रहेगा। इस तरह कुछ प्रधानों के जिद के कारण वार्ता विफल रहा।   

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 123 दिनांक - 23/05/2014

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन से संबंधित एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के कार्याें की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ बाढ़ या सुखाड़ की स्थिति में ही नहीं बल्कि अन्य किसी भी छोटी बड़ी घटना जो आपदा का रूप ले सकती है, उससे निपटने के लिए हमें तैयार रहना होगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर कन्ट्रोल रूम का गठन किया जाएगा जो किसी प्रकार की आपदा से निबटने के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को निदेश दिया कि सभी कन्ट्रोल रूम के नम्बरों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। साथ ही साथ सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं थाना का नम्बर का भी प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग आपदा के समय आवष्यक दवाई एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधायें भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि बाढ़ कि स्थिति से निपटने हेतु सभी पदाधिकारी अपने अपने अंचल में उपलब्ध नावों की सूची बना लेंगे। बचाव हेतु नौकाओं से लेकर गोताखोरांे की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि लोगों को बाढ़ की स्थिति में आसानी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में वज्रपात की संभावना है उन इलाकों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था एवं त्वरित राहत कार्य पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। वज्रपात से बचाव हेतु स्कूलों में तडि़त चालक लगी होनी चाहिए। जिन स्कूलों एवं अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवनों में तडि़त चालक नहीं लगा है उन्हें चिन्हित कर तडि़त चालक लगाया जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड में आने वाली संभावित आपदाओं की एक सूची तैयार कर लेंगे। जिसका निदान समय रहते कर लिया जाएगा। अगर कोई पूराना भवन एवं पुल क्षतिग्रस्त हो तो उसका आकलन कर लिया जाय। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से वांछित सहयोग प्राप्त करें। बड़े बड़े वृक्ष जिनकी गिरने की संभावना हो उसकी छंटनी सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह भी निदेष दिया कि मानसून से आने वाली संभावित आपदा का अकलन कर लें एवं उससे निबटने की तैयारी रखे।      
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, मेसो पदाधिकारी, निदेषक डी0आर0डी0ए0, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 122 दिनांक - 23/05/2014

लोकसभा आम चुनाव 2014 की समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार, श्री हेमन्त सोरेन के 25/05/2014 को संभावित दुमका आगमन के मद्देनजर जिले के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 
बैठक की शुरूआत में उपायुक्त ने संविधान के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहण करने, चुनाव आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पालन करने, निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियांे एवं कर्मियों, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अतः सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूरी तन्मयता से करने में जुट जायें। 
मुख्यमंत्री के द्वारा इंजिनियरिंग काॅलेज, दुमका का उद्घाटन किया जाना है। इस संबंध में तैयारी हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा निदेष दिये गये। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में राषि का वितरण किया जाएगा। संबंधित पंचायत सचिव, रोकड़ पंजी में संधारित करेंगे। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, दुमका में किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य सरकारी योजनाओं के लाभुकों को चेक प्रदान किया जाएगा। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, मेसो पदाधिकारी, निदेषक डी0आर0डी0ए0, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

Wednesday, 21 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 121 दिनांक - 21/05/2014

उपायुक्त दुमका के अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के नामांकन हेतु राज्यस्तरीय कार्यालय पत्रांक GE/8/69/2011-12/755  दिनांक 22.04.2014 द्वारा निर्गत आदेष के आलोक में प्रखंडवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम प्रखण्डवार जनसंख्या के आधार पर 75 प्रतिषत रिक्तियों का निर्धारण कोटिवार राज्यस्तरीय पत्र के आलोक में आरक्षित कर लें, शेष 25 प्रतिषत रिक्तियाँ बी0पी0एल0 श्रेणी से भरा जायेगा। दिनांक 22.05.2014 को सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित कर प्रखण्ड के कोटिवार जनसंख्या के प्रतिषत के आधार पर नामांकन हेतु रिक्तियाँ निर्धारित करें। तत्पष्चात पंचायतवार, विद्यालयवार, माता समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से बाल पंजी के आधार पर प्राप्त सूची का समेकन कर लें । पुनः राज्यस्तरीय पत्र में दिये गये मापदण्ड के अनुसार कोटिवार बालिकाओं के चयन हेतु मेधा सूची तैयार करें। चयनित बालिकाओं की सूची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित प्रखण्ड नामांकन समिति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर से दिनांक 23.05.2014 को जिला स्तर पर उपलब्ध करायें। प्राप्त सूची की समीक्षा एवं अनुमोदन हेतु दिनांक 24.05.2014 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में पुनः बैठक आयोजित होगी,
बैठक में उप विकास आयुक्त, दुमका श्री रमाषंकर प्रसाद, जिला षिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड षिक्षा परियोजना, दुमका श्री मसूदी टुडू, जिला जेंडर समन्वयक श्रीमती सिंहासनी कुमारी, जिला साधन सेवी श्री मनोज कुमार अम्बष्ट, समेकित षिक्षा प्रभारी श्री सुधांषु भूषण चतुर्वेदी सहित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी, रामगढ़, सरैयाहाट, गोपीकान्दर, षिकारीपाड़ा एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन तथा प्रखण्ड स्तरीय नामांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। 

Tuesday, 20 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 120 दिनांक - 20/05/2014

प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका श्री एहतेषामुल हक की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची के द्वारा दिये आदेष के आलोक में असंगठित मजदूर सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 द्वारा अधिसूचित योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अधिनियम का प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में अक्षरषः अनुपालन करने हेतु सभी उपायुक्तों/संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदेषित किया गया। इस अधिनियम के अन्तर्गत  आने वाले सभी विभागवार विभिन्न योजनाओं की क्रमषः समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में आदेष दिया गया कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन / राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के लाभुकों को लक्ष्य के अनुरूप ससमय भुगतान करने की कार्रवाई सुनिष्चित की जाय। आम आदमी बीमा योजना के समीक्षा के क्रम में एल0आई0सी0 प्रतिनिधि को इस प्रमण्डल के सभी जिलों के बीमित लाभुकों की संख्या एवं बीमा की राशि में कृत भुगतान के मामले का डाटा षीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निदेष दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, बुनकर कल्याणार्थ योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं मत्स्य पालन इत्यादी की गहन समीक्षा की गई। 
बैठक में उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सचिव के द्वारा बताया गया कि दुमका जिले में पंचायत स्तर पर पारा लीगल भोलेन्टीयर्स का गठन किया गया है और उनके द्वारा असंगठित मजदूर सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 में अघिसूचित योजनाओं के सम्यक कार्यान्वयन हेतु आवष्यक प्रचार प्रसार एवं व्यापक जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों के द्वारा किया जाता है। 
बैठक में उपस्थित प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को भी असंगठित मजदूर सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 की योजनाओं से रूबरू कराया गया एवं इसकी सम्यक जानकारी दी गई तथा योजनाओं के कार्यान्वयन में आवष्यक सहयोग प्रदान करने का निदेष दिया गया। 
इसके अतिरिक्त राजस्व संग्रहण/राजस्व विषयक कार्यों, विकास योजनाओं, डी0आर0डी0ए0 के अन्तर्गत संविदा के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों की संविदा का नवरीकरण एवं मनरेगा के अन्तर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गई। 


Monday, 19 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 119 दिनांक - 19/05/2014

पुलिस अधीक्षक, दुमका कार्यालय हेतु जन-सूचना पदाधिकारी के रूप में श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) प्रथम, दुमका एवं सहायक जन सूचना पदाधिकारी के रूप में श्री पिताम्बर सिंह खेरबार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) द्वितीय, दुमका को मनोनीत किया गया है। प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक, दुमका श्री अनुप टी0 मैथ्यू होंगे। जन सूचना पदाधिकारी एवं सहायक जन सूचना पदाधिकारी तथा संबंधित विधि कोषांग को निर्धारित अवधि में सूचना उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया। विषेष परिस्थिति में सूचना उपलब्ध नहीं कराये जाने पर संबंधित वाद का निस्तारण प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा।

Friday, 16 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 118 दिनांक - 16/05/2014
मीडिया कोषांग

02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार षिबु सोरेन 3,35,815 (तीन लाख पैंतीस हजार आठ सौ पंद्रह) मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील सोरेन को 39,030 (उनचालिस हजार तीस) मतों से पराजित किया। झारखण्ड विकास मोर्चा के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी 1,58,122 (एक लाख अनठावन हजार एक सौ बाईस) मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 117 दिनांक - 15/05/2014
मीडिया कोषांग

02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 मई 2014 को होने वाली मतगणना में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित प्रथम रेन्डमाईजेषन प्रेक्षक (सामान्य) श्री नेपाल सिंह रवि एवं निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की उपस्थिति में की गई। द्वितीय और अंतिम रेन्डमाईजेषन कल दिनांक 16 मई 2014 को की जाएगी।
समाहरणालय सभागार में प्रेक्षक (सामान्य) श्री नेपाल सिंह रवि एवं निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त माईक्रो आॅबजर्वर के साथ एक बैठक की। बैठक में प्रतिनियुक्त सभी माईक्रो आॅबजर्वर को कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये गये।     

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 116 दिनांक - 15/05/2014
मीडिया कोषांग

राजकीय पाॅलिटेकनिक, दुमका में 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 मई 2014 को होने वाली मतगणना की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्रेक्षक (सामान्य) श्री नेपाल सिंह रवि एवं निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मतगणना स्थल पर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। षिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, सारठ सभी छः विधानसभाओं के मतगणना एजेन्टों के लिए अलग-अलग रंग के प्रवेष पत्र निर्गत किये गये हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी, शेष पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रवेष पत्र निर्गत किये गये हैं। मीडिया कर्मियों के लिए भी मीडिया से संबंधित परिचय पत्र निर्गत किये गये हैं। मतगणना परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेष बिना प्रवेष पत्र के नहीं होगा। मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया संबंधित परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना भवन में किसी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, माचिस, लाईटर आदि के साथ प्रवेष वर्जित होगा। विधान सभा वार प्रत्येक मतगणना हाॅल में 14 टेबुल लगाये गये हैं। कुल 26 राउन्ड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी।

Wednesday, 14 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 115 दिनांक - 12/05/2014
मीडिया कोषांग

लोकसभा आम चुनाव 2014 में शहीद हुए मतदान कर्मी स्व0 घनष्याम साह एवं घायल आलमगीर साईं की पत्नी ने उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला से मुलाकात की। स्व0 घनष्याम साह की पत्नी ने उपायुक्त से एस0 एस0 विद्या विहार दुमका में पढ़ रहे बच्चों के ट्यूषन फी माफ करवाने का आग्रह किया। उपायुक्त के पहल पर विद्यालय प्रवंधन ने बच्चों के फीस माफ करने का आष्वासन दिया है। उपायुक्त ने समाहरणालय के सामान्य शाखा प्रभारी को गृह विभाग, झारखंड सरकार के संकल्प के आलोक में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को नौकरी के संबंध में एवं घायलों के क्षतिपूर्ति संबंध्ति अभिलेख तैयार करने का निदेष दिया है। साथ हीं घायल आलमगीर साईं की पत्नी को यथा संभव मदद हेतु कल्याण  शाखा को  निदेष दिया।

Monday, 12 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 114 दिनांक - 10/05/2014
मीडिया कोषांग

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में  आज दिनांक 10/05/2014 को समाहरणालय, सभागार दुमका में मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु एक आवष्यक बैठक का आयोजन किया गया। मतगणना से संबंधित सभी कोषांगों के वरीय/प्रभारी पदाधिकारियों को मतगणना से संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया। मतगणना से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिषा निर्देषों का अक्षरषः पालन किया जाएगा। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 113 दिनांक - 10/05/2014
मीडिया कोषांग

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में  आज दिनांक 10/05/2014 को सूचना भवन, दुमका के सभागार में 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थी एवं चुनाव अभिकत्र्ताओं का प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण के दौरान मतगणना केन्द्र में प्रवेष के लिए पास प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं विहित प्रपत्र के संबंध में जानकारी दी गई। मतगणना के दिन ससमय कतारबद्ध होकर घोषणा पत्र में हस्ताक्षर के उपरान्त मतगणना हाॅल में अभ्यर्थी एवं चुनाव अभिकत्र्ता प्रवेष करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार अपनी पंक्ति में रहकर मतगणना कार्य का अवलोकन करेंगे तथा पेपर सील, स्ट्रेप सील, एवं स्पेषल टैग के नंबर से इवीएम की पहचान करेंगे। इवीएम के सत्यापन के बाद प्रपत्र 17 भाग - प्प् पर हस्ताक्षर करेंगे। गणना परिणाम तैयार हो जाने पर ए0आर0ओ0/आर0ओ0 टेबुल पर प्रतिनियुक्त अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा। प्रषिक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता ध्यान से मतगणना परिणाम देखेंगे एवं सुनेंगे। किसी विन्दु पर आपत्ति होने पर ए0आर0ओ0 को सूचित करेंगे। प्रषिक्षण के अंत में अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता से मतगणना के दौरान शांति एवं अनुषासन बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर मेसो पदाधिकरी, अपर समाहर्ता,  उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, एवं सभी अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 112 दिनांक - 10/05/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 10/05/2014 को निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मतगणना से संबंधित कोषांगों के सभी वरीय/प्रभारी पदाधिकारियों को स्थल पर मतगणना से संबंधित सभी आवष्यक कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेष दिया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 111 दिनांक - 08/05/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 08/05/2014 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में दो सत्रों में मतगणना से संबंधित प्रषिक्षण आयोजित की गई। प्रथम सत्र में काउन्टिंग सुपरवाईजर, एसिस्टेंट तथा एडिसनल स्टाफ सह माईक्रो आॅबजर्वर को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के क्रम में उन्हें मतगणना की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। एडिसनल स्टाफ के लिए प्रपत्र 17¼C½ II भरने की प्रक्रिया, ईवीएम से रिजल्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया, टेबुल से ए0आर0ओ0 के साथ समन्वय, मतगणना अभिकत्र्ता को जानकारी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तथा प्रपत्र 17¼C½ II की छाया प्रति मतगणना अभिकत्र्ता को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। द्वितीय सत्र में सभी ए0आर0ओ0, उनसे जुडे़ टीम ए0, बी0, सी0 एवं एडिसनल माईक्रो आॅबजर्वर को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान प्रपत्र 17¼C½ II  से रिजल्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया फारम 20-I को मेन्युअली भरने की प्रक्रिया, काउन्टिंग के बाद ईवीएम सिलिंग की प्रक्रिया तथा पोस्टल बैलेट की गिनती एवं सिलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 
प्रषिक्षण में अपर समाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अग्र परियोजना पदाधिकारी, 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी मतगणना कर्मी उपस्थित थे।

Wednesday, 7 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 110 दिनांक - 03/05/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 03/05/2014 को समाहरणालय सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग,कल्याण विभाग,पर्यटन,आदर्ष ग्राम योजना सहित सांसद एवं विधायक मद से ली गयी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। । उपायुक्त द्वारा बैठक में कल्याण विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन काॅमन फेसिलिटि सेंटर का निर्माण कार्य षीघ्र पूर्ण करने का निर्देष कार्यपालक अभियतंा ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया। इसी प्रकार उपायुक्त द्वारा पर्यटन योजना के अन्तर्गत टूरिस्ट कम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य एवं बासुकीनाथ में एक मंजिला पर्यटन सूचना केन्द्र का निर्माण कार्य भी षीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये गये। उपायुक्त ने आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत ग्राम संस्कृति केन्द्र अखाड़ा एवं ग्राम संसद भवन का निर्माण कार्य अगले माह तक पूरा करने का निर्दष कार्यपालक अभियंता को दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एनआरईपी और विषेष प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता को निर्देष दिया कि आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण हेतु जिस योजना में जमीन उपलब्ध नहीं है। समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उसका स्थल परिवर्तन कर कार्य प्रारम्भ किया जाय। इसी प्रकार सांसद निधि और विधायक निधि के अन्तर्गत लंबित योजनाओं का कार्य भी षीघ्र पूर्ण करने का निर्देष भी संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया। बैठक में राजस्व विभाग के अन्तर्गत अंचलाधिकारी के आवास निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में गोपीकांदर और रानेष्वर का निर्माण कार्य अपूर्ण पाया गया। इस संबंध मंे उपायुक्त ने विषेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भवन का निर्माण कार्य षीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरित करने का निर्देष दिया। 
     बैठक में दुमका के वरीय पदाधिकारियों में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम दुमका के निदेषक,जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल,जिला अभियंता  जिला परिषद दुमका एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।