Wednesday 7 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 110 दिनांक - 03/05/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 03/05/2014 को समाहरणालय सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग,कल्याण विभाग,पर्यटन,आदर्ष ग्राम योजना सहित सांसद एवं विधायक मद से ली गयी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। । उपायुक्त द्वारा बैठक में कल्याण विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन काॅमन फेसिलिटि सेंटर का निर्माण कार्य षीघ्र पूर्ण करने का निर्देष कार्यपालक अभियतंा ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया। इसी प्रकार उपायुक्त द्वारा पर्यटन योजना के अन्तर्गत टूरिस्ट कम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य एवं बासुकीनाथ में एक मंजिला पर्यटन सूचना केन्द्र का निर्माण कार्य भी षीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये गये। उपायुक्त ने आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत ग्राम संस्कृति केन्द्र अखाड़ा एवं ग्राम संसद भवन का निर्माण कार्य अगले माह तक पूरा करने का निर्दष कार्यपालक अभियंता को दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एनआरईपी और विषेष प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता को निर्देष दिया कि आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण हेतु जिस योजना में जमीन उपलब्ध नहीं है। समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उसका स्थल परिवर्तन कर कार्य प्रारम्भ किया जाय। इसी प्रकार सांसद निधि और विधायक निधि के अन्तर्गत लंबित योजनाओं का कार्य भी षीघ्र पूर्ण करने का निर्देष भी संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया। बैठक में राजस्व विभाग के अन्तर्गत अंचलाधिकारी के आवास निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में गोपीकांदर और रानेष्वर का निर्माण कार्य अपूर्ण पाया गया। इस संबंध मंे उपायुक्त ने विषेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भवन का निर्माण कार्य षीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरित करने का निर्देष दिया। 
     बैठक में दुमका के वरीय पदाधिकारियों में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम दुमका के निदेषक,जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल,जिला अभियंता  जिला परिषद दुमका एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment