सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 128 दिनांक - 25/05/2014
मुख्यमंत्री ने आज लगभग तैंतीस करोड़ की लागत से निर्मित इन्जीनियरिंग काॅलेज का उद्घाटन किया। पी0पी0पी0 मोड़ पर टेक्नोइंडिया ग्रुप द्वारा संचालित इस इन्जीनियरिंग काॅलेज में इस वर्ष से पाँच संकायों में कुल तीन सौ छ़ात्र नामांकन करा सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने समरोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष के नवयुवकों को तकनीकि क्षेत्र में निपुण होना आवष्यक है सरकार ने इसी उदेष्य की पूर्ति हेतु चाईबासा, रामगढ़ एवं दुमका में इन्जीनियरिंग काॅलेज एवं सिल्ली में एक पाॅलिटेकनिक काॅलेज संचालित किया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, श्री ए0के0पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीकि षिक्षा के विकास के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सोच एवं प्रयास से भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेष में पाॅलिटेकनिक एवं आई0टी0आई0 के भी कई संस्थानों के निर्माण एवं संचालन की योजना बनायी जा रही है। बहुत जल्द परिणाम सामने आने की उम्मीद है। इस अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति, टेक्नो इन्डिया ग्रुप के प्रतिनिधि, नगर पर्षद अध्यक्ष, विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment