Wednesday 28 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 129 दिनांक - 28/05/2014

जिला योजना समिति की बैठक आज उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष श्री पुलिसनाथ मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा सम्पोषित बी0आर0जी0एफ0 योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 33.34 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1893 योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में विधायक श्री नलिन सोरेन, विधायक श्री प्रदीप यादव, उपायुक्त श्री हर्ष मंगला, जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री अषोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह सहित जिला परिषद के सभी सदस्यों का उप विकास आयुक्त श्री रमाषंकर प्रसाद ने अभिवादन किया और बैठक में प्रस्तुत एजेण्डे की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एस0पी0 काॅलेज स्थित एस0टी0एस0सी0 छात्रावास मरम्मती का कार्य शुरू करने, धान बीज वितरण, चापकल की मरम्मती, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं ट्रांसफर्मर बदलने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की और इन मामलों में त्वरित कर्रवाई करने पर जोर दिया। बैठक में कुछ माननीय सदस्यों ने संबंधित विभागों के कुछ अधिकारियों के बैठक मंे उपस्थित नहीं रहने के मामले को गंभिरता से लेने पर जोर दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला योजना समिति द्वारा उप समिति गठन से संबंधित सरकार द्वारा जारी प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में ग्रामीण विकास उप समिति गठन के बारे में समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्णय के लिए माननीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक में नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकिनाथ के लिए अनुपात राषि आवंटन के संबंध में सरकार से मार्ग दर्षन की मांग करने हेतु निर्देर्षित किया गया। बैठक में जिले के संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment