सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 116 दिनांक - 15/05/2014
मीडिया कोषांग
राजकीय पाॅलिटेकनिक, दुमका में 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 मई 2014 को होने वाली मतगणना की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्रेक्षक (सामान्य) श्री नेपाल सिंह रवि एवं निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मतगणना स्थल पर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। षिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, सारठ सभी छः विधानसभाओं के मतगणना एजेन्टों के लिए अलग-अलग रंग के प्रवेष पत्र निर्गत किये गये हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी, शेष पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रवेष पत्र निर्गत किये गये हैं। मीडिया कर्मियों के लिए भी मीडिया से संबंधित परिचय पत्र निर्गत किये गये हैं। मतगणना परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेष बिना प्रवेष पत्र के नहीं होगा। मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया संबंधित परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना भवन में किसी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, माचिस, लाईटर आदि के साथ प्रवेष वर्जित होगा। विधान सभा वार प्रत्येक मतगणना हाॅल में 14 टेबुल लगाये गये हैं। कुल 26 राउन्ड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment