सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 130 दिनांक - 29/05/2014
आज उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने एफ0टी0ओ0, डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट एवं मनरेगा श्रमिकों का एकाउन्ट फ्रिजिंग की अद्यतन की समीक्षा की। इस संबंध में निदेष दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित पोस्टआॅफिस से समन्वय स्थापित कर ससमय भुगतान सुनिष्चित करें। बैठक में मनरेगा श्रमिकों को यू0आई0डी0/आधार नं0 से जोड़ने पर बल दिया गया। आई0एच0एच0एल0 योजना के अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि वे प्रखंड की सभी योजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगे। किसी एक पंचायत में चल रहे योजनाओं यथा नरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी लेंगे। उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 2 जून को प्रत्येक पंचायत में आम सभा आयोजित करना सुनिष्चित करेंगे। शौचालय निर्माण के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पी0एच0ई0डी0 के कनीय अभियंता एवं मुखिया के साथ बैठक करें एवं अद्यतन जानकारी लें। सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं कार्य की प्रगति में तेजी लाएँ।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment