Monday, 12 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 111 दिनांक - 08/05/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 08/05/2014 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में दो सत्रों में मतगणना से संबंधित प्रषिक्षण आयोजित की गई। प्रथम सत्र में काउन्टिंग सुपरवाईजर, एसिस्टेंट तथा एडिसनल स्टाफ सह माईक्रो आॅबजर्वर को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के क्रम में उन्हें मतगणना की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। एडिसनल स्टाफ के लिए प्रपत्र 17¼C½ II भरने की प्रक्रिया, ईवीएम से रिजल्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया, टेबुल से ए0आर0ओ0 के साथ समन्वय, मतगणना अभिकत्र्ता को जानकारी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तथा प्रपत्र 17¼C½ II की छाया प्रति मतगणना अभिकत्र्ता को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। द्वितीय सत्र में सभी ए0आर0ओ0, उनसे जुडे़ टीम ए0, बी0, सी0 एवं एडिसनल माईक्रो आॅबजर्वर को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान प्रपत्र 17¼C½ II  से रिजल्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया फारम 20-I को मेन्युअली भरने की प्रक्रिया, काउन्टिंग के बाद ईवीएम सिलिंग की प्रक्रिया तथा पोस्टल बैलेट की गिनती एवं सिलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 
प्रषिक्षण में अपर समाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अग्र परियोजना पदाधिकारी, 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी मतगणना कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment