सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 124 दिनांक - 23/05/2014
ग्राम प्रधान-मांझी संगठन द्वारा बन्दोबस्त कार्यालय के समक्ष अनषन किया जा रहा है। उनकी मांगों के संबंध में जिला प्रषासन ने सरकार से मार्ग दर्षन की मांग की गयी है। बन्दोबस्त कार्यालय द्वारा निदान करने योग्य मांग यथा प्रधान तथा पदाधिकारी का टीम बनाकर बन्दोबस्त कार्यों में की गई अनियमितता का जाँच करा कर कार्रवाई करना/संथाल परगना अधिनियम के अन्तर्गत विहित प्रपत्र में आगे की पर्चा का वितरण करना आदि पूरा करने के लिए तैयार हैै। इसके साथ-साथ जिले के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा परियोजना निदेषक आई0टी0डी0ए0 धरना पर बैठे प्रधानों से मुलाकात कर अनषन तोड़ने के लिए अनुरोध किया गया। वार्ता के क्रम में अधिकतम प्रधान सहमत थे लेकिन कुछ प्रधान का कहना है कि सम्पूर्ण मांग जबतक मान नहीं लिया जाता है तबतक धरना जारी रहेगा। इस तरह कुछ प्रधानों के जिद के कारण वार्ता विफल रहा।
No comments:
Post a Comment