Saturday 24 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 126 दिनांक - 24/05/2014

आज दिनांक 24.05.2014 को श्री हर्ष मंगला, उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के नामांकन हेतु प्रखण्डवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा के अनुमोदन हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। राज्य स्तरीय कार्यालय से प्राप्त मार्ग दर्षिका एवं दिनांक 21.05.2014 की बैठक में उपायुक्त, दुमका द्वारा दिये गये दिषा निर्देष के आलोक में प्रखण्डवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा हेतु उपायुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त, दुमका के नेतृत्व में जिला षिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला जेंडर समन्वयक एवं जिला साधन सेवी की एक उप समिति गठित की गई। उक्त समिति को प्राप्त सूची की समीक्षा हेतु चेक लिस्ट बनाकर जाँच के क्रम में मुख्य रूप से निम्न अभिलेखों को देखा गया। 

  • विद्यालयवार प्राप्त सूची माता समिति द्वारा अनुषंसित है या नहीं
  • विद्यालयवार रिक्ति का आकलन निर्धारित मापदंड के अनुसार किया गया है या नहीं
  • विद्यालयवार रिक्ति के अनुसार सामाजिक वर्गों में रिक्तियों का विभाजन सही ढंग से किया गया है या नहीं
  • प्रखंड नामांकन समिति द्वारा प्रामण पत्र दिया गया है या नहीं
  • अनुषंसित चयन सूची पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित सभी नामांकन समिति के सदस्यों का हस्ताक्षर किया गया है या नहीं। 

जाँचोपरांत विद्यालयवार नामांकन हेतु चयनित बालिकाओं की सूची को अनुमोदित करने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रामाषंकर प्रसाद, जिला षिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री मसुदी टुडू, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पीयुष कुमार, जिला जेंडर समन्वयक, श्रीमती सिंहासनी कुमारी, जिला साधन सेवी श्री मनोज कुमार अम्बष्ट, समेकित षिक्षा प्रभारी श्री सुधांषू भुषण चतुर्वेदी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी सहित सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी कस्तुरबा वि़द्यालय की वार्डेन, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखण्ड नामांकन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment