Monday 12 May 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 113 दिनांक - 10/05/2014
मीडिया कोषांग

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में  आज दिनांक 10/05/2014 को सूचना भवन, दुमका के सभागार में 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थी एवं चुनाव अभिकत्र्ताओं का प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण के दौरान मतगणना केन्द्र में प्रवेष के लिए पास प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं विहित प्रपत्र के संबंध में जानकारी दी गई। मतगणना के दिन ससमय कतारबद्ध होकर घोषणा पत्र में हस्ताक्षर के उपरान्त मतगणना हाॅल में अभ्यर्थी एवं चुनाव अभिकत्र्ता प्रवेष करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार अपनी पंक्ति में रहकर मतगणना कार्य का अवलोकन करेंगे तथा पेपर सील, स्ट्रेप सील, एवं स्पेषल टैग के नंबर से इवीएम की पहचान करेंगे। इवीएम के सत्यापन के बाद प्रपत्र 17 भाग - प्प् पर हस्ताक्षर करेंगे। गणना परिणाम तैयार हो जाने पर ए0आर0ओ0/आर0ओ0 टेबुल पर प्रतिनियुक्त अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा। प्रषिक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता ध्यान से मतगणना परिणाम देखेंगे एवं सुनेंगे। किसी विन्दु पर आपत्ति होने पर ए0आर0ओ0 को सूचित करेंगे। प्रषिक्षण के अंत में अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता से मतगणना के दौरान शांति एवं अनुषासन बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर मेसो पदाधिकरी, अपर समाहर्ता,  उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, एवं सभी अभ्यर्थी/मतगणना अभिकत्र्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment