सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 121 दिनांक - 21/05/2014
उपायुक्त दुमका के अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के नामांकन हेतु राज्यस्तरीय कार्यालय पत्रांक GE/8/69/2011-12/755 दिनांक 22.04.2014 द्वारा निर्गत आदेष के आलोक में प्रखंडवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम प्रखण्डवार जनसंख्या के आधार पर 75 प्रतिषत रिक्तियों का निर्धारण कोटिवार राज्यस्तरीय पत्र के आलोक में आरक्षित कर लें, शेष 25 प्रतिषत रिक्तियाँ बी0पी0एल0 श्रेणी से भरा जायेगा। दिनांक 22.05.2014 को सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित कर प्रखण्ड के कोटिवार जनसंख्या के प्रतिषत के आधार पर नामांकन हेतु रिक्तियाँ निर्धारित करें। तत्पष्चात पंचायतवार, विद्यालयवार, माता समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से बाल पंजी के आधार पर प्राप्त सूची का समेकन कर लें । पुनः राज्यस्तरीय पत्र में दिये गये मापदण्ड के अनुसार कोटिवार बालिकाओं के चयन हेतु मेधा सूची तैयार करें। चयनित बालिकाओं की सूची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित प्रखण्ड नामांकन समिति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर से दिनांक 23.05.2014 को जिला स्तर पर उपलब्ध करायें। प्राप्त सूची की समीक्षा एवं अनुमोदन हेतु दिनांक 24.05.2014 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में पुनः बैठक आयोजित होगी,
बैठक में उप विकास आयुक्त, दुमका श्री रमाषंकर प्रसाद, जिला षिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड षिक्षा परियोजना, दुमका श्री मसूदी टुडू, जिला जेंडर समन्वयक श्रीमती सिंहासनी कुमारी, जिला साधन सेवी श्री मनोज कुमार अम्बष्ट, समेकित षिक्षा प्रभारी श्री सुधांषु भूषण चतुर्वेदी सहित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी, रामगढ़, सरैयाहाट, गोपीकान्दर, षिकारीपाड़ा एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन तथा प्रखण्ड स्तरीय नामांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment