Wednesday, 30 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 187 दिनांक - 30/10/2013


आज दिनांक 30/10/2013 को प्रमंडलीय आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की प्रमण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं जैसे मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन (एन0आर0एल0एम), इंदिरा गांधी आवास योजना, बी.आर.जी.एफ., सिद्धो कान्हु आवास योजना (एस.टी./एस.सी.) सांसद निधि, एवं सर्वे संबंधित विषयों की प्रगति पर समीक्षा की गई। मनरेगा अन्तर्गत हो रहे कार्याें में तेजी लाने को कहा गया है। एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को आवष्यक निदेष दें। इंदिरा आवास योजना के लाभुकों की जो सूची बन चुकी है उनको तुरंत लाभ दिया जाय एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लाभुकों की सूची बनाई जाय। नक्सली हिंसा में हताहत/मारे गए लोगों को अनुग्रह राषि के भुगतान पर भी चर्चा की गई। जो लोग नक्सली हिंसा में मारे गये हैं उनको नियमानुसार निष्चित समयावधि के अन्दर अनुग्रह राषि की भुगतान की जाय। आयुक्त ने कहा कि जो भी योजनाएँ चल रही हैं उनकी प्रगति की रफ्तार इस प्रकार हो की लक्ष्य की प्राप्ति समयावधि के अन्दर हो सके।  उक्त बैठक में संथाल परगना प्रमण्डल के सभी जिला के उपायुक्त उपस्थित थे।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 186 दिनांक - 30/10/2013

प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका द्वारा ‘‘संताल परगना के सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक अवदान (धरोहर)’’ शीर्षक डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधी के द्वारा सूचना भवन दुमका में किया गया। इस डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म में सभी जिलों के विभिन्न धार्मिक स्थलों मलुटी, वासुकिनाथधाम, चुटोनाथ, पांडेष्वर नाथ, सुमेष्वर नाथ, बैद्यनाथधाम (रावणेष्वर), बुढेष्वरी, करौं, पथरौल काली मंदीर, विदुवासिनी, षिवगादी इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया है। गांदो स्टेट, हन्डवा स्टेट, तेलियागढ़ी का किला, भोगनाडीह, मार्टिलो टावर इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों के बारे में रोचक जानकारी दी गई है। मंडरो का फोसिल, राजमहल के अनाज के फोसिल, पूराने सिक्के, मृद भांड इत्यादि पुरातात्विक अवषेषों के बारे में भी विस्तृत परिचर्चा की गई।
इस डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म कि प्रस्तुति प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका के द्वारा किया गया। इसकी परिकल्पना एवं संवाद श्री विजय कुमार, उप निदेषक प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका तथा  स्वर, जीवानन्द यादव ने दिया है। सभा का संचालन उप निदेषक, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर श्री कमलाकान्त सिंन्हा, माननीय पूर्व विधायक, डाॅ0 रामवरण चैधरी, प्रो0 (डाॅ0) सुरेन्द्र झा, श्री षिवपूजन सिंह, श्रीमती वाणी सेन गुप्ता, श्री सी0 एन0 मिश्रा, श्री एल0एम0 राय, श्री ललनजी महाराज एवं सभी समाचार पत्र/पत्रिका/न्यूज चैनल के संवाददातागण उपस्थित थे।





Tuesday, 29 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 185 दिनांक - 29/10/2013

प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका द्वारा कल दिनांक 30/10/2013 को ‘‘संताल परगना के सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक अवदान (धरोहर)’’ शीर्षक डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म का लोकार्पण सूचना भवन दुमका में किया जाएगा। इस डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म में संताल परगना प्रमंडल के अन्तर्गत छः जिलों के सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक स्थलों के बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 184 दिनांक - 29/10/2013

मनरेगा अन्तर्गत संविदा पर नियुक्त तकनीकि सहायकों (सहायक अभियन्ता/कनीय अभियन्ता के समकक्ष) का एक दिवसीय प्रषिक्षण षिविर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण सत्र में नवनियुक्त अभियंताओं को तकनीकि जानकारी, प्राक्कलन तैयार करने की जानकारी एवं मापीपुस्त आदि भरने की विस्तृत जानाकारी दी गई। 
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका; उपविकास आयुक्त, निदेषक लेखा प्रषासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के अतिरिक्त प्रषिक्षक के रूप में कार्यपालक अभियंता, एन0आर0ई0पी0, दुमका; प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ एवं मसलिया तथा सहायक अभियन्ता, ग्रामीण विकास विषेष प्रमण्डल, दुमका उपस्थित थे। 

Monday, 28 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 183 दिनांक - 28/10/2013

माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार, श्री हेमन्त सोरेन का रांची वापसी का कार्यक्रम रद्द हो गया है। आज बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार उन्हें हेलिकाॅप्टर से वापस रांची जाना था। लेकिन शाम होने एवं कम रोषनी के कारण उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया।      

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 182 दिनांक - 28/10/2013

आज दिनांक 28/10/2013 को बाएफ एवं गव्य विकास कार्यषाला सह वितरण षिविर का कार्यक्रम दुमका के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। स्वागत संबोधन में उपायुक्त, दुमका ने कहा कि गव्य विकास विभाग में स्वरोजगार की असीम संभावना है। उन्होंने बताया कि दुमका जिले में 52 बाएफ केन्द्र हैं। नष्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान का कार्यक्रम इस विभाग के द्वारा कराया जाता है जिससे दुध उत्पादन की क्षमता में वृद्धी होती है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना के लोग खेती पर निर्भर रहते हैं। धान, गेहूँ, सब्जी एवं मक्का इत्यादि की खेती यहाँ पर होती है। लेकिन असमय वर्षा एवं सुखाड़ की स्थिति में कृषकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन्ट्रिग्रेटेड फार्मिंग के जरिए किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। वे वैज्ञानिक तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए पशुपालन कर स्वरोजगार का सृजन कर सकते हैं। इस तरह चाहे प्राकृतिक विपदा के रूप में तूफान, बाढ़ भी आए तो उनका डटकर मुकाबला कर सकते हैं। प्रखंड स्तर, जिला स्तर एवं प्रमंडल स्तर के पदाधिकारी यह सुनिष्चित करें कि हरएक ग्रामीण को गव्य विकास योजनाओं का लाभ मिले। अगर सही तरीके से योजनाएँ चलाई जाएंगी तो राज्य में दुध के उत्पादन में वृद्धी होगी और बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी। बड़े बड़े उद्योग लगाये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि गव्य विकास के अनगिनत लाभ हैं। गाय के गोबर से जैविक खाद की भी आपूर्ति होगी जो सतत विकास में सहायता करेगा। गाय की ऐसी नष्लें होनी चाहिए जो कम से कम 5 से 7 किलो दुध का उत्पादन करे। गव्य विकास के प्रति गांव-गांव में जागरूकता फैलाना जरूरी है। बेहतर प्रचार-प्रसार होनी चाहिए ताकि ग्रामीण योजनाओं से लाभ ले सके। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे आगे बढ़कर योजनाओं का लाभ उठाएँ एवं अन्य ग्रामीणों को भी इसके बारे में जानकारी दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा एन0एम0पी0एस के अन्तर्गत 6 लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों को वितरण किया गया एवं अनुदान राषि के रूप में 5,61,243/- रू0 दिया गया। प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, दुधारू मवेषी वितरण प्रमाण-पत्र, चैफ कटर वितरण प्रमाण-पत्र एवं हरा चारा बीज वितरण किया गया।








Sunday, 27 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 181 दिनांक - 27/10/2013

आज दिनांक 27/10/2013 को श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार ने दुमका जिले का तूफानी दौरा जारी रखा। इस दौरान उन्होंने षिकारीपाड़ा एवं रानेष्वर प्रखंड के फेलीन प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। षिकारीपाड़ा प्रखंड के भिलाईपानी गांव में उन्होंने ग्रामीणांे से घर-घर जाकर मुलाकात किया और उनका हाल-चाल पूछा। मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि चक्रवात के दौरान 20 से 25 मिनट के अंदर ही राहत कार्य प्रषासन के द्वारा शुरू करा दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रषासन ने अति प्रषंसनीय कार्य किया है। हमने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को निदेष दिया था कि चक्रवात से प्रभावित लोगों के बीच राहत कार्य अविलम्ब शुरू करें। इस दौरान एक ग्रामीण महिला ने षिकारीपाड़ा थाने के श्री अयोध्या प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक पर रिष्वत लेने की षिकायत मुख्यमंत्री से की। इस पर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आदेष दिया कि अवर निरीक्षक, षिकारीपाड़ा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाय। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा चाहे वो प्रखंड स्तर, जिला स्तर या राज्य स्तर पर हो। संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी के उपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
रानेष्वर प्रखंड के आगर गांव में उन्होंने सभी ग्रामीणों का हालचाल लिया। मुखिया के षिकायत पर अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को निदेष दिया कि गलत बिजली बील की जाँच करें। रास्ते में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय धनबासा, उर्दू का औचक निरीक्षण किया। 
टिलाबोनी गांव में एक फुटबाॅल मैच के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने खेल प्रेमियों को खेल से जुड़ने के लिए एक प्रारूप तैयार किया है। झारखण्ड प्रदेष के ख्ेाले जाने वाले खेलों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। हमारे प्रदेष में फुटबाॅल, हाॅकी, तीरंदाजी, क्रिकेट, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों में विकास की असीम संभावनाएँ हैं। हम राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करेंगे। जिन खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्षन किया है उनकी सीधी नियुक्ति की जाएगी। लगभग 15 नवम्बर तक यह प्रारूप धरातल पर उतरेगा और इसका लाभ खिलाडि़यों को मिलेगा। रघुनाथपुर के ग्रामीणों से मुलाकात की। उनके समस्याओं की बारीकी से जानकारी ली और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवष्यक निदेष दिया।










Saturday, 26 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 180 दिनांक - 26/10/2013

आज दिनांक 26/10/2013 को सबेरे श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार का दुमका आगमन हुआ। सर्वप्रथम उन्होंने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया। उसके बाद सितपहाड़ी मोड़ से सिगड़ीहड़को पथ योजना का षिलान्यास किया। इस पथ की कुल लम्बाई 25.90 कि0मी0 चैड़ाई 3 मीटर है जबकी भू अर्जन के पष्चात 7 मीटर हो जाएगी। प्राक्कलित राषि 20.94 करोड़ है। तत्पष्चात फेलिन तूफान से प्रभावित ग्रामीणों से मिलने का कठलिया गाँव गये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार आपलोगों के साथ है और हर कठिनाइ्र्र में आपका हर संभव सहयोग करेगी। इस क्रम में उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को निदेष दिया कि गिरे हुए बिजली पोलों को अविलम्ब दुरूस्त किया जाय। उसके बाद गामीणों की समस्याओं को बारिकी से सुनते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवष्यक निदेष दिया। मछली पालन पर विषेष बल देते हुए उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि कोआॅपरेटिव सोसाईटी बनाकर केज कल्चर सिस्टम उपयोग में लायें जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा। डैम के किनारे जितने भी गांव बसे हैं उन्हें जलापूर्ति योजना से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 ने बताया कि सितपहाड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु टेन्डर हो गया है। अभी सर्वे का कार्य चल रहा है जल्द ही काम चालू हो जाएगा। मूख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी डैम का रिर्पाेट मांगा गया है जिन डैम में दूसरे राज्य के साथ एग्रीमेंट किया गया है उसमें अपने राज्य के हित के लिए जो बन पड़ेगा वो करेंगे। इसके उपरांत मसलिया प्रखंड में दलाही से मुर्गी मोड़ तक पथ का षिलान्यास किया। इस पथ कि कुल लंबाई 26.70 कि0मी0 एवं चैड़ाई 3 मी0 है जबकी भू अर्जन के पष्चात 7 मी0 हो जाएगी तथा प्राक्कलित राषि 23.88 करोड़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी सड़कें बन रही हैं उनकी गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखा जाय। पारा षिक्षकों के मांग के विषय में उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार जल्द ही निर्णय लेगी, आप अपना काम इमानदारी पूर्वक करें। उन्होंने आष्वस्त किया कि संबंधित विभाग अपना कार्य कर रही है, जब यह विषय मेरे पास आएगा तो मैं और कुछ विन्दुओं को जोड़कर आपके लिए बेहतर करने का प्रयास करूँगा। राज्य की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था को सूधारने में वक्त लगेगा। समय कम है लेकिन कम समयावधि में भी सरकार हरेक काम के लिए संवेदनषील है। समस्यायें सिर्फ ग्रामीण नहीं बल्कि उच्च स्तर तक भी व्याप्त है। इसे दुरूस्त किया जाएगा। जो भी कार्ययोजना बनाई जाती है उसे धरातल पर उतारा जायगा। और परिस्थितियों में जरूर बदलाव आएगा।

                         









Friday, 25 October 2013

सूचना भवन, दुमका 


आज दिनांक 26/10/2013 को माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री हेमन्त सोरेन का दुमका रेलवे स्टेषन में आगमन





Wednesday, 23 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 179 दिनांक - 23/10/2013

आज दिनांक 23/10/2013 को आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में पुनर्वास एवं सहाय्य की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। ई0सी0एल0 ललमटिया के ए0जी0एम द्वारा बताया गया कि विस्थापितों के पुनर्वास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है। डकैता एवं बड़ सिमरा में 142 विस्थापित परिवारों को बसाया गया है। 14 रैय्यती गांवों में पूनर्वास का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन विस्थापित गांवों में जाती है और हरेक सप्ताह डाॅक्टरों द्वारा मुफ्त दवाई रोगियों को दी जाती है। कोल इन्डिया की ओर से महगामा में 300 बेड का अस्पताल खुलने जा रहा है जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा जमीन भी उपलब्ध करा दिया गया है। 5 डिसमिल जमीन प्रति परिवार को उपलब्ध कराया गया है एवं घर बनाने के लिए ई0सी0एल0 की ओर से पैसा भी दिया जाता है। दो मध्य विद्यालय बनाया गया है एवं समय समय पर विद्यालय के कमरों की संख्या बढ़ायी जाती है। उपायुक्त ने आई0टी0आई0 खोलने का निदेश दिया है और काठीकुण्ड की तर्ज पर अस्पताल बनाने का निदेश दिया है। 
चितरा के सात गांवों में से तीन गांवों को बसाया गया है। लगभग 60 परिवार चितरा सिफ्ट हुए हैं एवं शेष परिवारों को सिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। लगभग 150 एकड़ में कोयला खनन हो रहा है। चितरा कोलयरी के द्वारा सड़क कुआँ इत्यादि बनाया गया है। 
सिमलोंग में पर्यावरण से सर्टिफिकेट नहीं मिला है जिससे खनन का कार्य रूका हुआ है। 
पांडेश्वर में उत्खनन का कार्य नहीं हो रहा है। अन्डरग्राउण्ड खनन का कार्य हुआ है। जिससे 27 जगहों पर बड़े बड़े गड्डे हो गये हैं। जिसे जी0एम0 ने 15 नवम्बर 2013 तक भरने का आश्वासन दिया है। आयुक्त महोदय ने जिला स्तर पर संबंधित उपायुक्तों को बैठक करने का निदेश दिया है। उन्होंने सभी कोलयरी से संबंधित पदाधिकारियों से कोयला खनन से विस्थापित परिवारों को युक्ति संगत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निदेश दिया। 
बैठक में आयुक्त के सचिव, उप निदेशक खनन, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, देवघर के अपर समाहत्र्ता, जी0एम0 चितरा, ए0जी0एम0 ललमटिया, जी0एम0 पांडेश्वर उपस्थित थे।



Friday, 18 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 178 दिनांक - 18/10/2013
 
छठ पूजा के मद्देनजर उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने आज दिनांक 18@10@2013 को दुमका शहर के सारे छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुट्टा बांध] बड़ा बांध] रसीकपुर इत्यादि घाटों का बारीकि से निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। छठ घाटों की साफ-सफाई] उनके रंग-रोगन एवं उनकी मरम्मती का निर्देश दिया। 25 अक्टूबर 2013 को पायुक्त] दुमका द्वारा पूनर्निरीक्षण किया जाएगा। हर हालत में 25 अक्टूबर तक सफाई का काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने शहर की साफ-सफाई पर विशेष बल देने एवं वार्ड पार्षद के माध्यम से लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाने को कहा है।




 

Thursday, 17 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 177 दिनांक - 17/10/2013

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 18/10/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 19/10/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

Tuesday, 15 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 176 दिनांक - 15/10/2013

दुमका जिलान्तर्गत ‘‘फेलिन’’ चक्रवात 13 एवं 14 अक्टूबर 2013 को आया। इस बावत जिला प्रशासन, दुमका द्वारा तूफान से पहले ही सभी प्रखंडों में अलर्ट जारी किया गया था। ‘‘फेलिन’’ चक्रवात के दौरान लगातार वर्षा से लगभग पौने दो सौ आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। मुख्य रूप से कच्चे मकान और कुछ पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस तूफान से मुख्यतः 4 अंचल रानेश्वर, शिकारीपाड़ा, जरमुण्डी एवं मसलिया प्रभावित हुए है। इनमें क्रमषः 27, 72, 30 एवं 36 आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ घर काठीकुण्ड अंचल में भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रत्येक पीडि़त परिवार को तत्काल राहत की सामग्री के तौर पर 20 किलो चावल, 4 पीस मोमबत्ती, 10 मीटर पाॅलिथिन, सलाई 1 पैकेट, चुड़ा 2 किलो एवं चीनी 250 ग्राम वितरण किया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य होती जा रही है। जिला प्रषासन द्वारा आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत दिये जाने वाले अनुदान के संबंध में आंकलन का अभिलेख तैयार किया जा रहा है। निकट भविष्य में शीघ्र ही अनुदान की राषि पीडि़तों के बीच वितरित की जाएगी।

Saturday, 12 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 175 दिनांक - 12/10/2013

अगले दो तीन दिनों में तुफान आने की आशंका है। घबराने कि जरूरत नहीं है। हमारे इलाके में ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन हिदायत के तौर पर जो लोग नीचले इलाके में हैं जहाँ पानी के जमने की ज्यादा आशंका है वो ऊपर के इलाके में आ जाएँ। किसी भी तरह की परेशानी या मुशीबत में नजदिकी थाना को सूचित करें और उनसे सहायता लें। ज्यादा तेज तुफान की स्थीति में आप सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। 

Thursday, 10 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 174 दिनांक - 10/10/2013

दुमका जिले में दुर्गा पूजा की चहल पहल देखी जा रही है। जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर दुमका जिले में झाँकी एवं जुलूस निकाले जाते हैं और मेले भी लगते हैं। कुछ स्थानों पर मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस को लेकर शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह अत्यन्त आवष्यक है कि जहाँ जुलूस निकाला जाता है मेले लगते हैं वहाँ पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। शांति समिति के सदस्य प्रतिकुल परिस्थितियों में कन्ट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को सूचना देंगे। पूजा समितियाँ पंडालों में निष्चित तौर पर अग्निषामक यंत्र रखेंगे। साथ ही बालू से भरी बाल्टी आदी भी रखेंगे, ताकि विषेष परिस्थति में इसका उपयोग कर आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। पंडालों में बिजली हेतु हुक आदि लगाकर बिजली की व्यवस्था नहीं करना चाहिए। पूजा समितियों को  अपने-अपने पंडालों में जेनेरेटर की व्यवस्था रखनी चाहिए ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में अवांछित घटनाओं को अंजाम देने पर अंकुष लगाया जा सके। सभी पूजा समितियाँ असामाजिक तत्वों पर अंकुष रखने हेतु अपने स्तर से कुछ वोलेंटियर्स को रखना चाहिए जिससे महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाईन बनाने में सहायता मिले। साथ ही यातायात आदि को भी पंडाल के पास व्यवस्थित करने में सहायता करना चाहिए। सभी वोलेंटियर्स को पूजा समितियों के द्वारा बैज अवष्य दिया जाना चाहिए ताकि उनकी पहचान हो सके।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 173 दिनांक - 10/10/2013

जिला प्रषासन की ओर से हर संभव सहायता देेने के लिए हमलोग तैयार हैं। फेज ।। और फेज ।।। के अन्तर्गत जो भी कार्य लंबित हैं उन्हें संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से जल्द पूरा किया जाए। यह निदेष उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज पथ परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संबंधित सहायक निदेषक को दिया। फेज।। के अन्तर्गत धीमी गती से चल रहे कार्य से खिन्नता प्रकाट करते हुए उन्होने संबंधित सहायक निदेषक को जबरदस्त फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि काम को पूरी तन्मयता से करें अन्यथा बैठकों से कुछ नहीं होने वाला है। मुझे किसी भी हालत में कार्य की प्रगति चाहिए। उन्होंने फेज ।। के अन्तर्गत बाईपास का काम अविलम्ब शुरू करने का निदेष दिया। फेज ।। के 527 मुआवजे के मामले में 420 का भुगतान हो गया है और अभी 107 लम्बित है। फेज।।। के अन्तर्गत चल रहे कार्य के अन्तर्गत 24 में से 1 स्ट्रक्चर का कार्य बचा है। इसके अन्तर्गत कुल 894 मामले में से 531 का भुगतान हो गया है और 363 लंम्बित है। इन मामलों को तुरन्त निबटारा करने का निदेष दिया गया। जो भी स्ट्रक्चर कार्य में बाधा पहुँचा रहे हैं उनको सहायक निदेषक संबंधित अंचलाधिकारी के सहयोग से हटवाएँ। नये बने पुल-पुलिया पर वर्षा के पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। रास्ते के किनारे फ्लैंक पर भी पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने सख्त निदेष दिया है कि दुमका जिला अन्तर्गत फेज ।। और ।।। के चल रहे कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करें। बैठक में अपर समाहत्र्ता दुमका, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेषक फेज ।। और ।।।, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Wednesday, 9 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 172 दिनांक - 09/10/2013

माह अक्टूबर 2013 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 17/10/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 17/10/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह अक्टूबर 2013 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25/10/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 17/10/2013 एवं 25/09/2013 को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 17/10/2013 एवं 25/10/2013 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 171 दिनांक - 09/10/2013


सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत में जनता दरबार लगाने के क्रम में अपने प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक करें तथा सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। जिन लाभुकों का खाता खुलना है, बी0पी0एल0 सूची में नाम जुड़ना है इत्यादि कार्यो का त्वरित निष्पादन करें। उपरोक्त निदेष उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है और उसे पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।  
बैठक में बताया गया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजनाअन्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना (60 से 79 वर्ष) के 27107 लक्ष्य के विरूद्ध 26628 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना (60 से 79 वर्ष) के 3034 लक्ष्य के विरूद्ध 2902 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजनाअन्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना (80 वर्ष) के 1144 लक्ष्य के विरूद्ध 1069 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना (80 वर्ष) के 85 लक्ष्य के विरूद्ध 52 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। 
राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के 10619 लक्ष्य के विरूद्ध 10446 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है एवं विषेष अंगीभूत उपयोजना के 660 लक्ष्य के विरूद्ध 655 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पंेषन योजनान्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के 15448 लक्ष्य के विरूद्ध 15332 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना के 799 लक्ष्य के विरूद्ध 790 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है।
आम आदमी बीमा योजना पर विषेष बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दें, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन योजना अन्तर्गत ग्राम संगठन गठन के 881 अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध 263 ग्राम संगठन बनाये गये हैं। एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत एस0एच0जी0 प्रविष्टि अन्तर्गत 8811 के अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध 3131 प्रविष्टियाँ की गई हैं। उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने कहा कि शेष लक्ष्य को अविलम्ब पूरा किया जाय। 
बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक एवं जिला के पदाधिकारीगण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एल0ई0ओ0 उपस्थित थे।  


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 170 दिनांक - 09/10/2013

निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 01/01/2014 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् दावा/आपत्तियों के प्राप्त करने की तिथि दिनांक - 15/10/2013 तक विस्तारित कर दी गई है। पहले यह तिथि 01/10/2013 तक थी।

Monday, 7 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 167 दिनांक - 07/10/2013
आज दिनांक 07/10/2013 को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में श्री शिबू सोरेन सांसद दुमका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि मनरेगा अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर खेल का मैदान, अपना खेत अपना काम, गोचर/बंजर भूमि में जल संग्रह क्षमता बढ़ाने एवं चारागाह के विकास के लिए टेªंच कटिंग कराने की योजना तथा व्यक्तिगत लाभुकों के लिए शौचालय निर्माण हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं में अभिषरण कराने हेतु विज्ञापन के माध्यम से एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार कराया गया है। ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित कर वार्षिक कार्य योजना के चयनित योजना को शामिल करने का निदेष दिया गया है। एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह को पंचायत स्तर पर ग्राम संगठन से जोड़ने का कार्य संचालन किया जा रहा है। अबतक इस जिला में कुल 244 ग्राम संगठन का निर्माण किया गया है। सभी प्रखण्डों में एस0एच0जी0 को जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर एन0आर0एल0एम0 योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। अबतक कुल 513 एस0एच0जी0 एवं 1897 स्वरोजगारियों को प्रषिक्षण दिया जा चुका है। शेष स्वरोजगारियों के लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत दो पथों बेलगंजिया से मनोहरचक एवं बेदियाचक से मसानोजर पथ का स्वच्छता प्रमाण-पत्र वन विभाग से प्राप्त हो गया है। उक्त दोनों योजनाओं के संवेदक को कार्य प्रारंभ करने हेतु संसूचित किया गया है। फेज 6 के कुल 32 योजनाओं में से 21 योजनाऐं पूर्ण करा ली गई है। शेष 11 योजनाओं में से 4 योजनाएं नवम्बर 2013 तक पूर्ण होने की संभावना है तथा 7 योजनाएँ विखंडित कर पुनरिक्षीत प्राक्कलन विभाग को समर्पित किया गया है। मसलिया प्रखंड के ग्राम षिकारपुर से सुग्गापहाड़ी पथ में नुनबिल नदी पर निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में सरकारी स्तर से मुख्य अभियंता के अध्यक्षता में एक तकनीकि जाँच दल का गठन किया गया है। जरमुण्डी प्रखण्ड के अन्तर्गत मोतीहारा ग्राम में मोतीहारा नदी पर डेम या वियर बनाने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया है। स्थल जाँच के क्रम में पाया गया कि उस स्थल पर वियर का निर्माण किया जा सकता है। जिसे मोतीहारा खरना अम्बाधार आदि ग्रामों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है तथा संभावित योजना सर्वेक्षण आदि हेतु परामर्षी की नियुक्ति करने के लिए विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। मसलिया प्रखण्ड स्थित मसानजोर गुमरोपहाड़ से जल झरना का स्थल निरीक्षण किया गया है। जाँच के क्रम में पाया गया कि झरना से अपेक्षाकृत कम जल स्राव के कारण इस स्थल पर चेकडेम बनाकर पहाड़पुर लालबहियार डिकुवाडीह ग्राम में किसानों को सिंचाई सुविधा बहतर ढंग से उपलब्ध करायी जा सकती है। दुमका जिला अन्तर्गत 10 अंचलों में से अंचल जरमुण्डी के 5 मोजा को छोड़कर सभी मौजा खाता एवं खेतयान का इंट्री पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में मसलिया अंचल का कार्य कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2013-14 मंे 26 प्राथमिकी विद्यालयों को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2013-14 में राज्य परियोजना कार्यालय, रांची को भेजा गया था। लेकिन उत्क्रमण का प्रस्ताव बजट में स्वीकृत नहीं हुआ है। जिला षिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत 1073 षिक्षकों का स्वीकृत पद है जबकी अभी 163 षिक्षक कार्यरत हैं। अतः 910 षिक्षकों का पद रिक्त है। अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहा गया कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। विद्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए डी.ई.ओ., पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता एवं डी.एस.ई को आवष्यक निदेष दिया गया।  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, दुमका को निदेष दिया गया कि ट्राईसाईकिल वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित लाभुकों की सूची सभी प्रखंड प्रमुखों को दो दिनों में उपलब्ध करायें। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, दुमका के द्वारा रिपेयर रिनोभेषन एवं रेस्टोरेषन (त्त्त्) के तहत कुछ मध्यम सिंचाई योजनाओं का जिर्णोद्धार का प्राक्कलन तैयार कर विभाग को समर्पित किया गया है। उन्हें निर्देष दिया गया है कि लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत बनने वाले सभी लिफ्ट एरीगेषन प्रोजेक्टस का लिस्ट उप विकास आयुक्त को सौंपें। सामाजिक सुरक्षा के तहत कार्यान्वित योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पंेषन/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन योजना (मृत) की सूची निदेषानुसार पंचायत समिति/जिला परिषद को सत्यापन हेतु सभी अंचलाधिकारी को भेजा गया है। 
बैठक में उपायुक्त, दुमका, उपविकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रमुख, जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




Sunday, 6 October 2013

सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 166 दिनांक - 03/10/2013

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत झारखण्ड में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने के लिए दुमका के उपायुक्त श्री हर्ष मंगला को 02 अक्टूबर 2013 को मोराबादी मैदान, रांची में मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार श्री हेमन्त सोरेन के द्वारा सम्मानित किया गया। दुमका जिले को पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 130 लोगों को स्वरोजगार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था। दुमका जिला के इस लक्ष्य से काफी अधिक 174 लाभुकों को इस योजना से जोड़ा तथा स्वाबलंबी बनाने का प्रयास किया है।