Wednesday 30 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 186 दिनांक - 30/10/2013

प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका द्वारा ‘‘संताल परगना के सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक अवदान (धरोहर)’’ शीर्षक डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधी के द्वारा सूचना भवन दुमका में किया गया। इस डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म में सभी जिलों के विभिन्न धार्मिक स्थलों मलुटी, वासुकिनाथधाम, चुटोनाथ, पांडेष्वर नाथ, सुमेष्वर नाथ, बैद्यनाथधाम (रावणेष्वर), बुढेष्वरी, करौं, पथरौल काली मंदीर, विदुवासिनी, षिवगादी इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया है। गांदो स्टेट, हन्डवा स्टेट, तेलियागढ़ी का किला, भोगनाडीह, मार्टिलो टावर इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों के बारे में रोचक जानकारी दी गई है। मंडरो का फोसिल, राजमहल के अनाज के फोसिल, पूराने सिक्के, मृद भांड इत्यादि पुरातात्विक अवषेषों के बारे में भी विस्तृत परिचर्चा की गई।
इस डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म कि प्रस्तुति प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका के द्वारा किया गया। इसकी परिकल्पना एवं संवाद श्री विजय कुमार, उप निदेषक प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका तथा  स्वर, जीवानन्द यादव ने दिया है। सभा का संचालन उप निदेषक, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर श्री कमलाकान्त सिंन्हा, माननीय पूर्व विधायक, डाॅ0 रामवरण चैधरी, प्रो0 (डाॅ0) सुरेन्द्र झा, श्री षिवपूजन सिंह, श्रीमती वाणी सेन गुप्ता, श्री सी0 एन0 मिश्रा, श्री एल0एम0 राय, श्री ललनजी महाराज एवं सभी समाचार पत्र/पत्रिका/न्यूज चैनल के संवाददातागण उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment