Tuesday, 29 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 185 दिनांक - 29/10/2013

प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका द्वारा कल दिनांक 30/10/2013 को ‘‘संताल परगना के सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक अवदान (धरोहर)’’ शीर्षक डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म का लोकार्पण सूचना भवन दुमका में किया जाएगा। इस डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म में संताल परगना प्रमंडल के अन्तर्गत छः जिलों के सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक स्थलों के बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment