Saturday, 12 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 175 दिनांक - 12/10/2013

अगले दो तीन दिनों में तुफान आने की आशंका है। घबराने कि जरूरत नहीं है। हमारे इलाके में ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन हिदायत के तौर पर जो लोग नीचले इलाके में हैं जहाँ पानी के जमने की ज्यादा आशंका है वो ऊपर के इलाके में आ जाएँ। किसी भी तरह की परेशानी या मुशीबत में नजदिकी थाना को सूचित करें और उनसे सहायता लें। ज्यादा तेज तुफान की स्थीति में आप सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। 

No comments:

Post a Comment