Thursday 10 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 173 दिनांक - 10/10/2013

जिला प्रषासन की ओर से हर संभव सहायता देेने के लिए हमलोग तैयार हैं। फेज ।। और फेज ।।। के अन्तर्गत जो भी कार्य लंबित हैं उन्हें संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से जल्द पूरा किया जाए। यह निदेष उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज पथ परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संबंधित सहायक निदेषक को दिया। फेज।। के अन्तर्गत धीमी गती से चल रहे कार्य से खिन्नता प्रकाट करते हुए उन्होने संबंधित सहायक निदेषक को जबरदस्त फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि काम को पूरी तन्मयता से करें अन्यथा बैठकों से कुछ नहीं होने वाला है। मुझे किसी भी हालत में कार्य की प्रगति चाहिए। उन्होंने फेज ।। के अन्तर्गत बाईपास का काम अविलम्ब शुरू करने का निदेष दिया। फेज ।। के 527 मुआवजे के मामले में 420 का भुगतान हो गया है और अभी 107 लम्बित है। फेज।।। के अन्तर्गत चल रहे कार्य के अन्तर्गत 24 में से 1 स्ट्रक्चर का कार्य बचा है। इसके अन्तर्गत कुल 894 मामले में से 531 का भुगतान हो गया है और 363 लंम्बित है। इन मामलों को तुरन्त निबटारा करने का निदेष दिया गया। जो भी स्ट्रक्चर कार्य में बाधा पहुँचा रहे हैं उनको सहायक निदेषक संबंधित अंचलाधिकारी के सहयोग से हटवाएँ। नये बने पुल-पुलिया पर वर्षा के पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। रास्ते के किनारे फ्लैंक पर भी पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने सख्त निदेष दिया है कि दुमका जिला अन्तर्गत फेज ।। और ।।। के चल रहे कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करें। बैठक में अपर समाहत्र्ता दुमका, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेषक फेज ।। और ।।।, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment