Tuesday, 29 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 184 दिनांक - 29/10/2013

मनरेगा अन्तर्गत संविदा पर नियुक्त तकनीकि सहायकों (सहायक अभियन्ता/कनीय अभियन्ता के समकक्ष) का एक दिवसीय प्रषिक्षण षिविर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण सत्र में नवनियुक्त अभियंताओं को तकनीकि जानकारी, प्राक्कलन तैयार करने की जानकारी एवं मापीपुस्त आदि भरने की विस्तृत जानाकारी दी गई। 
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका; उपविकास आयुक्त, निदेषक लेखा प्रषासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के अतिरिक्त प्रषिक्षक के रूप में कार्यपालक अभियंता, एन0आर0ई0पी0, दुमका; प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ एवं मसलिया तथा सहायक अभियन्ता, ग्रामीण विकास विषेष प्रमण्डल, दुमका उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment