Wednesday, 9 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 171 दिनांक - 09/10/2013


सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत में जनता दरबार लगाने के क्रम में अपने प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक करें तथा सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। जिन लाभुकों का खाता खुलना है, बी0पी0एल0 सूची में नाम जुड़ना है इत्यादि कार्यो का त्वरित निष्पादन करें। उपरोक्त निदेष उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है और उसे पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।  
बैठक में बताया गया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजनाअन्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना (60 से 79 वर्ष) के 27107 लक्ष्य के विरूद्ध 26628 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना (60 से 79 वर्ष) के 3034 लक्ष्य के विरूद्ध 2902 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजनाअन्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना (80 वर्ष) के 1144 लक्ष्य के विरूद्ध 1069 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना (80 वर्ष) के 85 लक्ष्य के विरूद्ध 52 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। 
राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के 10619 लक्ष्य के विरूद्ध 10446 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है एवं विषेष अंगीभूत उपयोजना के 660 लक्ष्य के विरूद्ध 655 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पंेषन योजनान्तर्गत जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के 15448 लक्ष्य के विरूद्ध 15332 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना के 799 लक्ष्य के विरूद्ध 790 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है।
आम आदमी बीमा योजना पर विषेष बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दें, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन योजना अन्तर्गत ग्राम संगठन गठन के 881 अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध 263 ग्राम संगठन बनाये गये हैं। एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत एस0एच0जी0 प्रविष्टि अन्तर्गत 8811 के अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध 3131 प्रविष्टियाँ की गई हैं। उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने कहा कि शेष लक्ष्य को अविलम्ब पूरा किया जाय। 
बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक एवं जिला के पदाधिकारीगण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एल0ई0ओ0 उपस्थित थे।  


No comments:

Post a Comment