सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 176 दिनांक - 15/10/2013
दुमका जिलान्तर्गत ‘‘फेलिन’’ चक्रवात 13 एवं 14 अक्टूबर 2013 को आया। इस बावत जिला प्रशासन, दुमका द्वारा तूफान से पहले ही सभी प्रखंडों में अलर्ट जारी किया गया था। ‘‘फेलिन’’ चक्रवात के दौरान लगातार वर्षा से लगभग पौने दो सौ आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। मुख्य रूप से कच्चे मकान और कुछ पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस तूफान से मुख्यतः 4 अंचल रानेश्वर, शिकारीपाड़ा, जरमुण्डी एवं मसलिया प्रभावित हुए है। इनमें क्रमषः 27, 72, 30 एवं 36 आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ घर काठीकुण्ड अंचल में भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रत्येक पीडि़त परिवार को तत्काल राहत की सामग्री के तौर पर 20 किलो चावल, 4 पीस मोमबत्ती, 10 मीटर पाॅलिथिन, सलाई 1 पैकेट, चुड़ा 2 किलो एवं चीनी 250 ग्राम वितरण किया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य होती जा रही है। जिला प्रषासन द्वारा आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत दिये जाने वाले अनुदान के संबंध में आंकलन का अभिलेख तैयार किया जा रहा है। निकट भविष्य में शीघ्र ही अनुदान की राषि पीडि़तों के बीच वितरित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment