Friday, 18 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 178 दिनांक - 18/10/2013
 
छठ पूजा के मद्देनजर उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने आज दिनांक 18@10@2013 को दुमका शहर के सारे छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुट्टा बांध] बड़ा बांध] रसीकपुर इत्यादि घाटों का बारीकि से निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। छठ घाटों की साफ-सफाई] उनके रंग-रोगन एवं उनकी मरम्मती का निर्देश दिया। 25 अक्टूबर 2013 को पायुक्त] दुमका द्वारा पूनर्निरीक्षण किया जाएगा। हर हालत में 25 अक्टूबर तक सफाई का काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने शहर की साफ-सफाई पर विशेष बल देने एवं वार्ड पार्षद के माध्यम से लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाने को कहा है।




 

No comments:

Post a Comment