सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 187 दिनांक - 30/10/2013
आज दिनांक 30/10/2013 को प्रमंडलीय आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की प्रमण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं जैसे मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन (एन0आर0एल0एम), इंदिरा गांधी आवास योजना, बी.आर.जी.एफ., सिद्धो कान्हु आवास योजना (एस.टी./एस.सी.) सांसद निधि, एवं सर्वे संबंधित विषयों की प्रगति पर समीक्षा की गई। मनरेगा अन्तर्गत हो रहे कार्याें में तेजी लाने को कहा गया है। एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को आवष्यक निदेष दें। इंदिरा आवास योजना के लाभुकों की जो सूची बन चुकी है उनको तुरंत लाभ दिया जाय एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लाभुकों की सूची बनाई जाय। नक्सली हिंसा में हताहत/मारे गए लोगों को अनुग्रह राषि के भुगतान पर भी चर्चा की गई। जो लोग नक्सली हिंसा में मारे गये हैं उनको नियमानुसार निष्चित समयावधि के अन्दर अनुग्रह राषि की भुगतान की जाय। आयुक्त ने कहा कि जो भी योजनाएँ चल रही हैं उनकी प्रगति की रफ्तार इस प्रकार हो की लक्ष्य की प्राप्ति समयावधि के अन्दर हो सके। उक्त बैठक में संथाल परगना प्रमण्डल के सभी जिला के उपायुक्त उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment