Monday, 7 October 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 167 दिनांक - 07/10/2013
आज दिनांक 07/10/2013 को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में श्री शिबू सोरेन सांसद दुमका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि मनरेगा अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर खेल का मैदान, अपना खेत अपना काम, गोचर/बंजर भूमि में जल संग्रह क्षमता बढ़ाने एवं चारागाह के विकास के लिए टेªंच कटिंग कराने की योजना तथा व्यक्तिगत लाभुकों के लिए शौचालय निर्माण हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं में अभिषरण कराने हेतु विज्ञापन के माध्यम से एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार कराया गया है। ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित कर वार्षिक कार्य योजना के चयनित योजना को शामिल करने का निदेष दिया गया है। एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह को पंचायत स्तर पर ग्राम संगठन से जोड़ने का कार्य संचालन किया जा रहा है। अबतक इस जिला में कुल 244 ग्राम संगठन का निर्माण किया गया है। सभी प्रखण्डों में एस0एच0जी0 को जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर एन0आर0एल0एम0 योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। अबतक कुल 513 एस0एच0जी0 एवं 1897 स्वरोजगारियों को प्रषिक्षण दिया जा चुका है। शेष स्वरोजगारियों के लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत दो पथों बेलगंजिया से मनोहरचक एवं बेदियाचक से मसानोजर पथ का स्वच्छता प्रमाण-पत्र वन विभाग से प्राप्त हो गया है। उक्त दोनों योजनाओं के संवेदक को कार्य प्रारंभ करने हेतु संसूचित किया गया है। फेज 6 के कुल 32 योजनाओं में से 21 योजनाऐं पूर्ण करा ली गई है। शेष 11 योजनाओं में से 4 योजनाएं नवम्बर 2013 तक पूर्ण होने की संभावना है तथा 7 योजनाएँ विखंडित कर पुनरिक्षीत प्राक्कलन विभाग को समर्पित किया गया है। मसलिया प्रखंड के ग्राम षिकारपुर से सुग्गापहाड़ी पथ में नुनबिल नदी पर निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में सरकारी स्तर से मुख्य अभियंता के अध्यक्षता में एक तकनीकि जाँच दल का गठन किया गया है। जरमुण्डी प्रखण्ड के अन्तर्गत मोतीहारा ग्राम में मोतीहारा नदी पर डेम या वियर बनाने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया है। स्थल जाँच के क्रम में पाया गया कि उस स्थल पर वियर का निर्माण किया जा सकता है। जिसे मोतीहारा खरना अम्बाधार आदि ग्रामों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है तथा संभावित योजना सर्वेक्षण आदि हेतु परामर्षी की नियुक्ति करने के लिए विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। मसलिया प्रखण्ड स्थित मसानजोर गुमरोपहाड़ से जल झरना का स्थल निरीक्षण किया गया है। जाँच के क्रम में पाया गया कि झरना से अपेक्षाकृत कम जल स्राव के कारण इस स्थल पर चेकडेम बनाकर पहाड़पुर लालबहियार डिकुवाडीह ग्राम में किसानों को सिंचाई सुविधा बहतर ढंग से उपलब्ध करायी जा सकती है। दुमका जिला अन्तर्गत 10 अंचलों में से अंचल जरमुण्डी के 5 मोजा को छोड़कर सभी मौजा खाता एवं खेतयान का इंट्री पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में मसलिया अंचल का कार्य कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2013-14 मंे 26 प्राथमिकी विद्यालयों को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2013-14 में राज्य परियोजना कार्यालय, रांची को भेजा गया था। लेकिन उत्क्रमण का प्रस्ताव बजट में स्वीकृत नहीं हुआ है। जिला षिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत 1073 षिक्षकों का स्वीकृत पद है जबकी अभी 163 षिक्षक कार्यरत हैं। अतः 910 षिक्षकों का पद रिक्त है। अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहा गया कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। विद्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए डी.ई.ओ., पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता एवं डी.एस.ई को आवष्यक निदेष दिया गया।  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, दुमका को निदेष दिया गया कि ट्राईसाईकिल वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित लाभुकों की सूची सभी प्रखंड प्रमुखों को दो दिनों में उपलब्ध करायें। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, दुमका के द्वारा रिपेयर रिनोभेषन एवं रेस्टोरेषन (त्त्त्) के तहत कुछ मध्यम सिंचाई योजनाओं का जिर्णोद्धार का प्राक्कलन तैयार कर विभाग को समर्पित किया गया है। उन्हें निर्देष दिया गया है कि लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत बनने वाले सभी लिफ्ट एरीगेषन प्रोजेक्टस का लिस्ट उप विकास आयुक्त को सौंपें। सामाजिक सुरक्षा के तहत कार्यान्वित योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पंेषन/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन योजना (मृत) की सूची निदेषानुसार पंचायत समिति/जिला परिषद को सत्यापन हेतु सभी अंचलाधिकारी को भेजा गया है। 
बैठक में उपायुक्त, दुमका, उपविकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रमुख, जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment