सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 59 दिनांक - 25/02/2014
श्री एहतेषामुल हक, आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में Unorganised
Workers Social Security Act, 2008 की विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अधिनियम का प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में अक्षरषः अनुपालन करने हेतु सभी उपायुक्तों को निदेषित किया गया। समीक्षा के क्रम में सभी उपायुक्तों के द्वारा बताया गया कि पेंषन योजनाओं की राषि लाभुकों को बैंक/डाकघर के माध्यम से उनके खाता में ससमय भेज दिया जाता है। उपायुक्त, देवघर द्वारा बताया गया कि पेंषन वितरण कार्य को समय-समय पर जिले में कैम्प लगा कर भी भुगतान की कार्रवाई की जाती है। उपायुक्त, दुमका के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवंटन को विभिन्न लाभुकों के बीच शत-प्रतिषत वितरित किया जा चुका कुछ लाभुकों का आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो पाया है। इस विषय पर आयुक्त ने कहा कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन/राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के लाभुकों को ससमय भुगतान करने की कार्रवाई सुनिष्चित किया जाय। LIC के प्रतिनिधी को इस प्रमण्डल की बीमित लाभुकों एवं बीमा की राषि का भुगतान आदि का समुचित डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निदेष दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के समीक्षा के क्रम में श्रमायुक्त, दुमका द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले RSBY के अन्तर्गत लाभुको का स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। उक्त योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड निर्गत की जाती है। आयुक्त महोदय के द्वारा निदेषित किया गया कि प्रमण्डल के सभी जिले के लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु उचित प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाय। समीक्षा के क्रम में बुनकर कल्याणार्थ योजना के महाप्रबंधक, उद्योग के द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में इस योजना का कार्य करने हेतु झारक्राॅफ्ट को अधिकृत किया गया है। आयुक्त महोदय के द्वारा निदेषित किया गया कि प्रमण्डल के बुनकरों को प्रचार-प्रसार एवं प्रषिक्षण के माध्यम से जागरूक किया जाय क्योंकि इनमें जागरूकता की काफी कमी है। प्रमण्डल के अन्तर्गत सभी जिले के उपायुक्तों को झारक्राॅफ्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं प्रतिवेदन से इस कार्यालय को अवगत कराया जाय। जननी सुरक्षा योजना के समीक्षा के क्रम में क्षेत्रीय उप निदेषक, दुमका द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में जननी सुरक्षा योजना का कार्य प्रगति पर है परन्तु सभी जिले से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण कुछ जिले का प्रतिवेदन शुन्य प्रतिवेदित किया गया। इस योजना का प्रचार-प्रसार का भी कार्य ग्रामीण इलाको में किया जा रहा है। आयुक्त महोदय के द्वारा ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्रीय उपनिदेषक स्वास्थ सेवाऐं, दुमका को निदेषित किया गया। बैठक में सभी जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।