Tuesday 25 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 59 दिनांक - 25/02/2014
श्री एहतेषामुल हक, आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में Unorganised Workers Social Security Act, 2008 की विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अधिनियम का प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में अक्षरषः अनुपालन करने हेतु सभी उपायुक्तों को निदेषित किया गया। समीक्षा के क्रम में सभी उपायुक्तों के द्वारा बताया गया कि पेंषन योजनाओं की राषि लाभुकों को बैंक/डाकघर के माध्यम से उनके खाता में ससमय भेज दिया जाता है। उपायुक्त, देवघर द्वारा बताया गया कि पेंषन वितरण कार्य को समय-समय पर जिले में कैम्प लगा कर भी भुगतान की कार्रवाई की जाती है। उपायुक्त, दुमका के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवंटन को विभिन्न लाभुकों के बीच शत-प्रतिषत वितरित किया जा चुका कुछ लाभुकों का आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो पाया है। इस विषय पर आयुक्त ने कहा कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन/राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के लाभुकों को ससमय भुगतान करने की कार्रवाई सुनिष्चित किया जाय। LIC के प्रतिनिधी को इस प्रमण्डल की बीमित लाभुकों एवं बीमा की राषि का भुगतान आदि का समुचित डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निदेष दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के समीक्षा के क्रम में श्रमायुक्त, दुमका द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले RSBY के अन्तर्गत लाभुको का स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। उक्त योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड निर्गत की जाती है। आयुक्त महोदय के द्वारा निदेषित किया गया कि प्रमण्डल के सभी जिले के लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु उचित प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाय। समीक्षा के क्रम में बुनकर कल्याणार्थ योजना के महाप्रबंधक, उद्योग के द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में इस योजना का कार्य करने हेतु झारक्राॅफ्ट को अधिकृत किया गया है। आयुक्त महोदय के द्वारा निदेषित किया गया कि प्रमण्डल के बुनकरों को प्रचार-प्रसार एवं प्रषिक्षण के माध्यम से जागरूक किया जाय क्योंकि इनमें जागरूकता की काफी कमी है। प्रमण्डल के अन्तर्गत सभी जिले के उपायुक्तों को झारक्राॅफ्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं प्रतिवेदन से इस कार्यालय को अवगत कराया जाय। जननी सुरक्षा योजना के समीक्षा के क्रम में क्षेत्रीय उप निदेषक, दुमका द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले में जननी सुरक्षा योजना का कार्य प्रगति पर है परन्तु सभी जिले से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण कुछ जिले का प्रतिवेदन शुन्य प्रतिवेदित किया गया। इस योजना का प्रचार-प्रसार का भी कार्य ग्रामीण इलाको में किया जा रहा है। आयुक्त महोदय के द्वारा ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्रीय उपनिदेषक स्वास्थ सेवाऐं, दुमका को निदेषित किया गया। बैठक में सभी जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 58 दिनांक - 25/02/2014
लोक सभा आम चुनाव 2014 के अधिसूचना के पूर्व निर्वाचन को भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर निर्वाचन कर्मियों को सफलता पूर्वक निर्वाचन कराने हेतु मतदान कर्मियों के मानसिकता निर्माण हेतु इन्डोर स्टेडियम, दुमका में जिला स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में रामगढ़ गोपीकान्दर एवं काठीकुण्ड प्रखंड के सभी सरकारी एवं पाराषिक्षक तथा अन्य सरकारी कर्मियों ने भाग लिया। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए अधिसूचना षीघ्र ही जारी होनी है। हम सभी कर्मी एवं पदाधिकारी लोक तंत्र के इस महा पर्व में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहण भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर करेंगे। यह प्रषिक्षण भयमुक्त एवं निष्पक्ष मानसिकता निर्माण की तैयारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला में निर्वाची पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होते हैं। जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त कर्मी निर्वाची पदाधिकारी को आवष्यक सहयोग करते हैं तथा मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान पदाधिकारी-1,2,3 आवष्यक सहयोग करते हैं। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों को टीम भावना से निर्वाचन कर्तव्य निर्वहण हेतु निदेष देने के क्रम में कहा कि पीठासीन पदाधिकारी किसी विषेष परिस्थिति में यदि अपने दायित्वों के निर्वहण में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो सारी जिम्मेदारी मतदान पदाधिकारी-1 पर चली जाती है। अतः भविष्य में निर्वाचन हेतु होने वाले प्रषिक्षणों में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी उन सभी विन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करेंगे जो मतदान प्रक्रिया के लिए आवष्यक हो। सामग्री प्राप्त करने के समय पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान पदाधिकारी भी रह कर चेक लिस्ट के अनुरूप सामग्रियों को प्राप्त करेंगे। सामग्रियों को प्राप्त करने में सतर्कता बरतेंगे। पीठासीन पदाधिकारी मतदान प्रारंभ होने के पूर्व आवष्यक सूचना यथा उस मतदान केन्द्र के टोले-मुहल्ले का नाम वोटर लिस्ट आदि का प्रदर्षन सुनिष्चित करेंगे। प्रषिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों के कृत्यों एवं दायित्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रषिक्षण में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, नजारत उप समाहत्र्ता, तीनों प्रखंडों से आये सरकारी एवं पारा षिक्षक तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।



Saturday 22 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 57 दिनांक - 22/02/2014
सूचना भवन सभागार में आज ई0भी0एम0 से संबंधित एक प्रषिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ई0भी0एम0 की तैयारी, ई0भी0एम0 की जाँच, बैलेटिंग यूनिट की जाँच, मतदान केन्द्र की मानक व्यवस्था, मतदान प्रारम्भ होने के एक घन्टा पूर्व की तैयारी, मतदान प्रारम्भ होने के एक घन्टा पूर्व की तैयारी, मतदान प्रारम्भ होने के एक घन्टा पूर्व की तैयारी, दिखावटी मतदान, कंट्रोल यूनिट - वास्तविक मतदान हेतु सील करना, ग््राीन पेपर सील पर हस्ताक्षर, स्पेशल टैग के साथ सील, स्पेशल टैग को क्लोज बटन के उपर व्यवस्थित करना, कन्ट्रोल यूनिट - स्पेशल टैग के साथ सील करना इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका एवं विभिन्न कोषांगों के कर्मचारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 56 दिनांक - 22/02/2014
उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु सभी कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों के दायित्वों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेषक आई0टी0डी0ए0, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 55 दिनांक - 22/02/2014
लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का निम्नवत गठन किया गया:- 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 54 दिनांक - 21/02/2014

बी0पी0एल0 खाद्यान्न वितरण हेतु दिनांक 25/02/2014 को तिथि निर्धारित थी। प्रदेष अध्यक्ष, फेयर प्राईस डीलर एसोसियेसन के अनुरोध पर उपायुक्त के आदेष से अब बी0पी0एल0 खाद्यान्न का वितरण की तिथि दिनांक 26/02/2014 को निर्धारित की गई है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 53 दिनांक - 20/02/2014

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 21 फरवरी से 13 मार्च 2014 तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 21 फरवरी  से 07 मार्च 2014 तक विभिन्न केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। राजकीय उच्च विद्यालय कड़हलबील, ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कड़हलबील, संथाल परगना काॅलेज, ए0एन0इंटर काॅलेज, श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, $2 नेषनल उच्च विद्यालय, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, बक्सीबांध, संत मेरी उच्च विद्यालय बक्सीबांध, $2 जिला स्कूल, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, बाल भारती उच्च विद्यालय, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, एस0पी0महिला काॅलेज, एम0जी0इंटर काॅलेज रानेष्वर, बालक मध्य विद्यालय, जरमुण्डी, उच्च विद्यालय, जरमुण्डी, जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा, संथाल बालिका उच्च विद्यालय, महारो एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, दुमका, एम0जी0 डिग्री काॅलेज रानेष्वर, दुमका के परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवष्यक है। अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के आदेषानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 21 फरवरी 2014 से 13 मार्च 2014 तक परीक्षा अवधि में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत् निषेधाज्ञा लागू रहेगा। इस धारा के अन्तर्गत अनावष्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगष्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध है।

Monday 17 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 52 दिनांक - 18/02/2014
‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 19/02/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 20/02/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 51 दिनांक - 17/02/2014

आज दिनांक 17/02/2014 को श्री साईमन मरांडी माननीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, एन0आर0ई0पी0 (ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल सहित) की अध्यक्षता में संथाल परगना प्रमंडल के अन्तर्गत सभी कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, विषेष प्रमंडल एवं एन0आर0ई0पी0 विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व प्रथम उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी जिलों के कार्यपालक अभियंता को आष्वासन दिया कि अपनी योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से जारी रखें पैसे की चिन्ता न करें। सड़कों की मरम्मती एवं रख-रखाव का कार्य अवष्य कराया जाय। बैठक मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, संताल परगना प्रमंडल, सभी जिलों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे। 
  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 50 दिनांक - 17/02/2014

आज दिनांक 17/02/2014 को श्री साईमन मरांडी माननीय मंत्री खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अध्यक्षता में संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं सभी किरासन तेल थोक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के हरएक प्रमंडल में इस तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि तमाम तरह की कठिनाईयों से हम अवगत हो सकें। उन्होंने सभी जिलों के किरासन तेल थोक विक्रेताओं से किरासन तेल आवंटन एवं वितरण संबंधी जानकारी ली। आवष्यकतानुसार किरासन तेल आवंटन में फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेष दिया है कि हरएक माह वितरण एवं आवंटन संबंधित रिपोर्ट मंत्रालय, राँची भेेजें। मंत्री ने कहा कि यह विभाग गरीबों के कल्याण के लिए बना है इसी लिए अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। अब गरीबों को धोती एवं साड़ी बाँटने का कार्य भी इस विभाग द्वारा किया जाएगा। आप सभी को गरीबों के प्रति संवेदनषील होना चाहिए एवं सभी सामग्रियों का वितरण ससमय लोगों को उपलब्ध कराना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हरएक जनवितरण प्रणाली के दुकान पर वितरण की तारीख का बोर्ड लगा होना चाहिए एवं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इस बात का ख्याल रखेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी आवंटन की जानकारी देना आवष्यक है। वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता बरती जाएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरएक जिले में जाँच दल आम जनता से मिलकर खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेगी। किसी भी गरीब को ठगा नहीं जाय यह सुनिष्चित करना आपकी जिम्मेवारी होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दक्षता से अपनी कार्य को करेंगे। कार्य कुषलता के अभाव में उनका तबादला किया जाएगा। अगर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लम्बी छुट्टी पर जाते हैं तो मंत्रालय को भी सूचित करेंगे। किसी भी डिलर की मृत्यु होने पर अनुकम्पा के आधार पर डिलरसीप देने पर विचार किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की षिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ स्थानीय जिले के पदाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा पदाधिकारी स्वयं दंडित होंगे। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 49 दिनांक - 17/02/2014

आज दिनांक 17/02/2014 को आगामी 21 फरवरी से होने वाले मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री सतीष चंद्र सिंकु को निदेष दिया गया कि जिन केन्द्रों पर हड़ताल की समस्या है उनकी परीक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाय। सभी केन्द्रों में प्रकाष एवं बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कठिनाई का सामना न करना पड़े। पिछले वर्ष परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो इस वर्ष उसका निदान ढूँढ लेंगे। परीक्षा से जुड़े सभी लोग निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें। परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग, छल, अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षडयंत्र रचने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। मैट्रिक की परीक्षा के लिए राजकीय उच्च विद्यालय कड़हलबील, ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कड़हलबील, संथाल परगना काॅलेज, ए0एन0इंटर काॅलेज, श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, $2 नेषनल उच्च विद्यालय, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, बक्सीबांध, संत मेरी उच्च विद्यालय बक्सीबांध, $2 जिला स्कूल, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, बाल भारती उच्च विद्यालय, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, एस0पी0महिला काॅलेज, एम0जी0इंटर काॅलेज रानेष्वर, बालक मध्य विद्यालय, जरमुण्डी, उच्च विद्यालय, जरमुण्डी, जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा, संथाल बालिका उच्च विद्यालय, महारो एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, दुमका को केन्द्र बनाया गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एस0पी0 काॅलेज, ए0एन0इंटर काॅलेज, श्री राम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, एस0पी0 महिला काॅलेज, $2 जिला स्कूल, $ 2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, $2 नेषनल उच्च विद्यालय एवं एम0जी0 डिग्री काॅलेज रानेष्वर, दुमका को केन्द्र बनाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, निदेषक, जिला ग्रामीण विकास अभीकरण, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
     

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 48 दिनांक - 15/02/2014

दुमका के विषिष्ट पहाडि़या कल्याण पदाधिकारी ओम प्रकाष की शुक्रवार के देर शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई। आज दिनांक 15/02/2014 को समाहरणालय परिसर में मध्याह्न 12 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने कहा कि सारा जिला प्रषासन इस घटना से मर्माहत है।

Friday 14 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 47 दिनांक - 14/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 के समापन के अवसर पर आज आदिवासी लोक कला सांस्कृतिक विकास केन्द्र, रांची के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने सभी पदाधिकारियों, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सभी मेला कार्य से जुड़े लोगों को मेला के सफल समापन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को नई सुझाव देने का भी आमंत्रण दिया ताकि मेला को और बेहतर बनाया जा सके। समापन के अवसर पर जनजातीय हिजला मेला स्मारिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने स्मारिका समिति के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ग्रीस लगे रोला से घड़ा उतारने की प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में बुधुवाडीह की टीम विजय रही। समापन समारोह के अंत में आतिषबाजी के साथ जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 का समापन किया गया।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 46 दिनांक - 14/02/2014
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका के पुसारो पुल का उद्घाटन किया। दुमका-देवघर, दुमका-भागलपुर पथ पर निर्मित 2 करोड़ 13 लाख की लागत से निर्मित यह पुल 65 मीटर लंबी एवं 12 मीटर चैड़ी है। इसमें तीन स्पान लगे हुए हैं। जामा प्रखंड अन्तर्गत नोनीहथ्वारी एवं बेदिया घाट के बीच मयूराक्षी नदी पर उच्च स्तरीय सेतु का उद्घाटन किया गया। 1995.99356 लाख रू0 की लागत से निर्मित इस पुल की लंबाई 736.32 मीटर है। स्पान की संख्या 38 और खंभांे की संख्या 37 है। इस पुल का निर्माण एक वर्ष छः माह में किया गया। हथवारी से कोल्हड़ीया को जोड़ने वाली उच्च स्तरीय पुल का षिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। कुल लागत 11 करोड़ 36 लाख और लम्बाई 118.38 मीटर होगी। इसमें कुल 11 स्पान एवं 10 खम्भे होंगे।













Thursday 13 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 45 दिनांक - 13/02/2014
संताल परगना के मदरसों के निर्माण और अनुदान का मार्ग प्रषस्त होने वाला है और इसे लेकर झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हाजी हुसैन अंसारी ने दुमका के राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें संताल परगन प्रमंडल के आयुक्त और संताल परगना के सभी जिलों के उपायुक्त, जिला षिक्षा अधीक्षक और षिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। महत्वपूर्ण बैठक में मदरसा के लिए अधिगृहित की गई भूमि की स्थिति पर चर्चा की गई। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि संताल परगना के कुल 388 मदरसों में से कुल 254 मदरसों सम्बन्धी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जिसे सरकार के पास भेजा गया और जल्द ही मदरसों के निर्माण और अनुदान सम्बन्धी अड़चन समाप्त कर काम को पूरा किया जाएगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 44 दिनांक - 13/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सातवें दिन आज दिनांक 13 फरवरी 2014 को भीतरी कलामंच पर कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पहाडि़या भाषा में कन्हाई देहरी जिला परिषद सदस्य दुर्गा राय जी ने संथाली भाषा में, श्रीमती छाया गुहा ने बंगाली भाषा में, विद्यापति झा ने अंगिका भाषा में और श्री सी0एन0 मिश्रा ने हिन्दी भाषा में अपनी कविता का पाठ कर श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया। इस अवसर पर ई0के0 एन0 सिंह ने भी अपनी कविता का पाठ कर लोगों को आनंदित किया डा0 बाणी सेन गुप्ता पूर्व प्राचार्या संथाल परगना महाविद्यालय की अध्यक्षता में कविगोष्ठी में लोगों का भरपुर मनोरंजन हुआ। इस मौके पर शैलेन्द्र सिन्हा, मारग्रेट टुडू, चन्द्रषेखर गिरी उपस्थित थे। मंच संचालन गौर कान्त झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल मरांडी ने किया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 43 दिनांक - 13/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सातवें दिन आज दिनांक 13 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। जिसमें तीरंदाजी (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः अग्नेष मुर्मू, तपन कुमार महतो एवं मिन्टु हेम्ब्रम रहे। 200 मी0 दौड़ (लडकियों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः मानोती किस्कु, पुतुल बासकी एवं पानो मराण्डी रहीं। 200 मी0 दौड़ (लड़कों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः होपना हाँसदा, सलमान सोरेन एवं दिनेष हाँसदा रहे। 100 मी0 दौड़ (आॅफिसियल) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः वरूण कुमार, दीपक झा एवं विद्यापति झा रहे। तीरंदाजी (आॅफिसियल) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सुषील हेम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू एवं मदन कुमार झा रहे। वाॅलीवाॅल पुरूष वर्ग में पुलिस लाईन ए0 ने पुलिस लाईन बी0 को परास्त कर खिताब पर कबजा जमाया। खोखो पुरूष वर्ग में दुधानी आर0एस0सी0 ने दुधानी डे नाईट क्लब को तथा महिला वर्ग में कोरैया चाईल्ड डेवलपमेंट सेन्टर ने $2 बा0उ0वि0 दुमका को परास्त कर खिताब अपने अपने नाम किया। कबड्डी पुरूष वर्ग में पुलिस लाईन ए0 ने सिदो कान्हु टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम किया। कबड्डी महिला वर्ग में फूलोझानो यूथ क्लब कुसुमडीह ने $2 बालिका उ0वि0 दुमका को हराकर खिताब जीता। 
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 के अवसर पर कल दिनांक 14 फरवरी 2014 को घड़ा उताने की प्रतियोगिता की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले समस्त खिलाडि़यों को सफेद डिटरजेंट पाउडर के एरिया मैनेजर नीरज जो कि इस खेल के सह प्रायोजक है कि ओर से सफेद टी शर्ट एवं डिटरजेंट दिया जाएगा। जबकि शोबा बार की ओर से मुर्गा छाप साबुन भी दिया जाएगा।  
इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 42 दिनांक - 13/02/2014
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दुमका में समाहरणालय भवन का षिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 करोड़ 10 लाख की प्राक्कलित राषि वाली समाहरणालय भवन, दुमका को उपराजधानी के रूप में प्रतिबिम्भित करेगा। जिले के कार्यालय इस संयुक्त भवन में कार्य करेंगे। जिससे सरकारी कार्यों के निष्पादन में काफी सुविधा होगी। सरकारी कार्यों के कार्यान्वयन की गति बढ़ेगी। समाहरणालय भवन षिलान्यास के अवसर पर विषिष्ट अतिथि माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग श्री हाजी हुसैन अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त भवन दुमका के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दो ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजनाओं का भी षिलान्यास किया। 20.03 करोड़ की लागत से निर्माण की जाने वाली शीतपहाड़ी ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से 44 गावों के लगभग 18 हजार लोग लाभान्वित होंगे। 18.22 करोड़ की प्राक्कलित राषि वाली गोविन्दपुर ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से 26 गावों के लगभग 13 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने हमारे लोगों को घर-घर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की बात सोंची और उसी का यह नतीजा है कि आज पेयजलापूर्ति योजनाओं की आधारषिला रखी जा रही है। हम जानते हैं कि अधिकांष बीमारियाँ प्रदूषित जल के कारण होती है। इस योजना से हमें स्वच्छ जल प्राप्त होगा फलस्वरूप हम बीमार होने से बचेंगे। इस योजना को कुछ लोग बाधित करने का प्रयास करेंगे। मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि आप इस योजना के क्रियान्यवयन में सहयोग करें।








Wednesday 12 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 41 दिनांक - 12/02/2014
मुख्यमंत्री, हेमन्त सोरेन ने आज तीन ग्राम समुह ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजनाओं एवं पत्ताबाड़ी से मसानजोर तक रोड चैड़ीकरण योजना का षिलान्यास किया। सबसे पहले आसनसोल ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का षिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। 12.54 करोड़ की प्राक्लित राषि वाली इस योजना से 26 गावों के लगभग 18 हजार आदमी लाभान्वित होंगे। षिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि - ‘‘मसानजोर डेम के आस-पास के गावों के लोगों को इस डेम से जो लाभ मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। सरकार के द्वारा समस्याओं के समाधान की अस्थाई व्यवस्था की जाती रही। लेकिन अस्थाई समाधान से समस्या समाप्त नहीं होती। हमारी सरकार ने हमारे लोगों को घर-घर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की बात सोंची और उसी का यह नतीजा है कि आज आसनसोल ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का षिलान्यास हुआ। इस योजना से 5 पंचायत के 26 गाँवों के लगभग 18 से 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। जल सहिया के नियुक्ति की प्रक्रिया हमारे सरकार ने इसलिए प्रारंभ की कि महिलाएँ ही जल का अधिक उपयोग करती हैं। मैं आप से अपील करता हूँ कि आप जल सहिया को सहयोग करें एवं इस बात का ध्यान रखें कि यह पीने का पानी है इसका उपयोग कृषि में न करें। मसानजोर के आस-पास के 133 गाँवों को स्वच्छ पानी देने की तैयारी चल रही है। हम जानते हैं कि 60 से 70 प्रतिषत बीमारियाँ प्रदूषित जल से ही होती है। इस योजना से हमारे स्वास्थ्य पर भी अनुकुल असर पड़ेगा। असामाजिक तत्वों के द्वारा इस योजना को बाधित करने का प्रयास किया जा सकता है। मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि आप इस योजना के क्रियान्यवयन में सकारात्मक सहयोग करें। इस योजना को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि आपका सकारात्मक सहायोग प्राप्त होगा तो निःसंदेह यह योजना एक वर्ष में ही पूरा हो जाएगा। हम ऐसी जलापूर्ति योजना की भी तैयारी में हैं कि हमारे किसानों को कृषि के लिए भी बारहों महीने जल प्राप्त हो सके।’’
आज मुख्यमंत्री के द्वारा 17.46 करोड़ प्राक्लित राषि कि रानीबहाल/महेष बथान ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का आज षिलान्यास किया। इस योजना से 22 गावों के लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। 9.16 करोड़ की लागत से बनने वाले पारषिमला ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का षिलान्यास मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा किया गया जिससे 15 गावों के लगभग 8000 लोग लाभान्वित होंगे। पत्ताबाड़ी से मसानजोर पथ के चैडीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य का भी षिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। इस पथ की कुल लंबाई 14.70 किलोमीटर है। वर्तमान में इसकी चैड़ाई 5.50 मीटर है, चैडीकरण के बाद इसकी चैड़ाई 7 मीटर होगी। इस योजना की प्राक्कलित राषि 3866.53 लाख रू0 है।










सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 40 दिनांक - 12/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के छठे दिन आज दिनांक 12 फरवरी 2014 को भीतरी कलामंच पर लोक साहित्य पर परिचर्चा आयोजित की गई। मंच का संचालन गौर कान्त झा ने किया। इस परिचर्चा में संघाई देहरी, शांति लता सोरेन, राजकुमार उपाध्याय, विद्यापति झा, ई0के0एन0 सिंह, शांति देवी एवं भीम हेम्ब्रम ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 39 दिनांक - 12/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के छठे दिन आज दिनांक 12 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। साईकिल रेस (परूषों के लिए) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः रंजीत किस्कु, राकेष बास्की एवं सिफानियेल टुडू रहे। 200 मी0 दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः असीम हेम्ब्रम, आनन्द सोरेन एवं तृतीय ओम प्रकाष टुडू रहे। 800 मीटर की दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सारमेल टुडू, दानियल किस्कु एवं सुरज सोरेन रहे। 200 मीटर की दौड़ (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः राजमुनी किस्कू, मानोती किस्कू एवं अनिता मुर्मू रहीं। तीरंदाजी (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः षिलवन्ती टुडू, संगीता टुडू एवं स्नेहलता टुडू रहीं। तीरंदाजी (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः अमीत कुमार, विष्णु कुमार एवं डेनिस सोरेन रहे। निःषक्तों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः विकास कुमार, अर्जून सोरेन एवं संतोष प्रसाद साह रहे। कबड्डी खेल (बालिकाओं के लिए) प्रतियोगिता में फूलोझानों यूथ क्लब ने कोरैया चाइल्ड डेवलपमेंट बी0 टीम को परास्त कर फाइनल में पहुँच गई है। दूसरे फाइनल मैच कोरैया चाइल्ड डेवलपमेंट सेन्टर तथा $2 बालिका उच्च विद्यालय के बीच हुआ। जिसमें $2 बालिका उच्च विद्यालय जीतकर फाईनल में पहँूची। कबड्डी खेल (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता फईनल राउन्ड में पुलिस लाईन दुमका बनाम सिदोकान्हु स्कूल दुमका। कबड्डी खेल (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता फईनल राउन्ड में फूलोझानो यूथ क्लब बनाम $2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका। बाॅलिबाॅल प्रतियोगिता में पुलिस लाईन बी0 तथा एस0एस0 बी0 पहुँची सेमी फाईनल में। इससे पूर्व सन्तपाल दुधानी ने षिकारीपाड़ा को एस0एस0बी0 षिकारीपाड़ा ने षिकारीपाड़ा ए0 को पुलिस लाईन ए0 ने शान्तिनगर, दुमका को तथा पुलिस लाईन बी0 ने होस्टल नं0 02 को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष पाया था। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में नवोदय विद्यालय हंसडीहा ने एस0 के0 आसनसोल को रेडियन स्टार दुधानी ने डेड्रीम क्लब को तथा कोरैया चाईल्ड डेवलपमेंट सेन्टर ने डेंगाल पाड़ा को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष पाया। खो-खो प्रतियोगिता बलिका वर्ग में कोरैया चाईल्ड डेवलपमेंट सेन्टर ने फूलो झानो को परास्त किया सेमीफाइनल रेडियन स्टार क्लब बनाम नवोदय हंसडीहा के बीच होगा।  
इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 38 दिनांक - 11/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के पाँचवें दिन आज दिनांक 11 फरवरी 2014 को भीतरी कलामंच पर लोक संगीत पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा में कालीचरण हेम्ब्रम, समिता मरांडी, विद्यापति झा, रसिक बास्की, एमानुएल सोरेन, मेरीनिला मरांडी, सिनाद मुर्मू, दिलिप कुमार झा, गौर कांत झा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 37 दिनांक - 11/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के पाँचवें दिन आज दिनांक 11 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। 100 मी0 की दौड (महिलाओं के लिए) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः बसंती सोरेन, मंजू सोरेन एवं वर्षा टुडू रहीं। 400 मी0 दौड़ (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः राजमुनी किस्कु, मानोति किस्क एवं ललिता कुमारी रहीं। लम्बी कूद (बालिकाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः एलिसा मरांडी, दुलड़ मरांडी एवं बसंती सोरेन रहीं। लम्बी कूद (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः एलिसा मरांडी, दुलड़ मरांडी एवं खुषबु हाँसदा रहीं। गोला फेंक (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः राजमुनी किस्कु, सबिना मुर्मू एवं मानोति किस्कु रहीं। भारोत्तोलन (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः कविता किस्कु, राजमुनी किस्कु एवं सबिना मुर्मू रहीं। तीरंदाजी (बालकों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः होपना हाँसदा, दिनेष हाँसदा एवं सुषील बेसरा रहे। तीरंदाजी (बालिकाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः षिलवंती टुडू, संगिता हेम्ब्रम एवं रोहिल हेम्ब्रम रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कोरैया चाईल्ड, डे ड्रीमर तथा रेडेज स्टार क्लब तथा बालिका वर्ग में कोरैया चाईल्ड तथा फूलोचानो की टीम अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेष किया। साथ ही बालिका वर्ग गल्र्स स्कूल भी अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेष पाया।
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, विषिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 36 दिनांक - 11/02/2014
श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार दिनांक 12/02/2014 का 06ः45 बजे पूर्वा0 में रेल मार्ग द्वारा दुमका आगमन निर्धारित है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दुमका में विभिन्न योजनाओं का षिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत 14/02/2014 को हेलीकाॅप्टर द्वारा 11ः40 बजे पूर्वा0 में दुमका हवाई अड्डा से साहेबगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दुमका भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर उनके सभी कार्यक्रम स्थलों की विवरणी इस प्रकार है। दिनांक 12/02/14 को ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का षिलान्यास (आसनसोल के नवाडीह ग्राम एवं पारसिमला के बासमाता ग्राम में), पत्ताबाड़ी से मसानजोड पथ के चैड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य का षिलान्यास (षिलान्यास स्थल झाझापाड़ा)। दिनांक 13/02/2014 को समाहरणालय भवन का षिलान्यास (10ः30 बजे पूर्वा0 में), ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का षिलान्यास (सिद्पहाड़ी के राजपाड़ा एवं गोवन्दिपुर के कोलारकोन्दा में )। दिनांक 14/02/2014 को पुसारों स्थित नवनिर्मित पुल का उद्घाटन (10ः15 बजे पूर्वा0 में), हथवारी से कोल्हडि़या के बीच हेंगरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का षिलान्यास (10ः30 बजे पूर्वा0 में), नोनीहथवारी से बेदियाघाट के बीच मयूराक्षी नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन (11ः00 बजे पूर्वा0 में)।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 35 दिनांक - 10/02/2014
आज उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में अपर समाहत्र्ता, दुमका की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजना की समीक्षा के क्रम में अपरसमाहत्र्ता ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि एक एक लाभुक जिन्होंने आवेदन दिया है। उनका स्वयं भौतिक जाँच करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वयं संवेदनषील होना पड़ेगा एवं दूर दराज के क्षेत्रों में हलका कर्मचारी एवं चिकित्सकों के साथ जाकर भौतिक सत्यापन कराकर लाभुकों का चयन करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के योजनाओं की सफलता हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों को पूरी पारदर्षिता एवं जिम्मेवारी पूर्वक काम करना होगा। सबसे योग्य लाभुक प्रायः प्रखंड नहीं आते हैं। अतः ऐसे लाभुकों का क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से स्थानीय लोगों की सहायता लेकर पता लगाना अतिआवष्यक है। 80 वर्ष से उपर की योजनाओं के लाभुकों का चयन एल0ई0ओ0 के माध्यम से कराया जाय। राज्य सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा में पाया गया की सभी अंचलाधिकारी द्वारा रिक्तियों के विरूद्ध लाभुकों का चयन किया जा चुका है और वे एक सप्ताह के अन्दर अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर रिक्ति भरने की कार्रवाई सुनिष्चित करें। राष्ट्रीय पारिवार हित लाभ योजना अन्तर्गत लक्ष्य के विरूद्ध लाभुकों का चयन करते हुए सहायक निदेषक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एक सप्ताह के अन्दर अभिलेखों के निष्पादन की कार्रवाइ्र सम्पन्न करेंगे। आगामी 26 फरवरी को एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत कैम्प लगाया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एल0ई0ओ0 एवं बैंकों से सम्पर्क स्थापित कर ग्रेड 2 करवाने में सहयोग करेंगे। इस अवसपर पर निदेषक, डी0आर0डी0ए0, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एल0ई0ओ0 इत्यादि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 34 दिनांक - 10/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के चैथे दिन आज दिनांक 10 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। लम्बी कूद (14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के लिए) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सुनीराम सोरेन, दिनेष हाँसदा एवं विलियम मुर्मू रहे। लम्बी कूद (पुरूषों के लिए)  प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः ईष्वर चन्द्र मुर्मू, वासुदेव बेसरा, सारमेल टुडू रहे। 100 मी0 की दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सारमेल टुडू, फ्रांसिस हेम्ब्रम एवं संजय मुर्मू रहे। 400 मीटर की दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सारमेल टुडू, दानियल किस्कू एवं देवेन्द्र टुडू रहे। मटका फोड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः स्वीलाल हेम्ब्रम, सोमलाल हेम्ब्रम एवं रामविलास टुडू रहे। भारोत्तोलन (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः प्रकाष कुमार चालक, अषोक कुमार टुडू एवं संतोष कुमार गुप्ता रहे। गोला फेंक (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः ज्ञान प्रकाष ठाकुर, विनय कुमार सिंह एवं नितीष कुमार सिंह रहे। घड़ा दौड़ (सिर्फ साड़ी एवं पंची पहनी महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः फूलमुनी मराण्डी, होपनी मराण्डी एवं बहामुनी हाँसदा रहीं। तीरंदाजी (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः जयराम हाँसदा, निर्मल टुडू एवं होपना हाँसदा रहे तथा विषेष पुरस्कार मनोज मुर्मू को प्राप्त हुआ। तीरंदाजी (14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः दिनेष हाँसदा, राजकिषोर हाँसदा एवं सुमन हेम्ब्रम रहे। साथ ही साथ आज कबड्डी, खो-खो एवं बाॅलीबाॅल के खेलों की भी शुरूआत हुई।   
मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, विषिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Monday 10 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 33 दिनांक - 09/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के तीसरे दिन आज दिनांक 09 फरवरी 2014 को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी षिविर मे भोजपुर (बिहार) के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनिता सिंह एवं विरेन्द्र ओझा विमल ने स्वागत गीत, झूमर, होली गीत, सोहर, गोदना गीत एवं देषभक्ति गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया वहीं पिंकी कुमारी, माला कुमारी, दिपांजली कुमारी, सरिता भाटिया एवं निक्की कुमारी ने कई गीतों पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच का संचालन सुदर्षन तिवारी शाहाबादी ने किया। इस अवसर पर डाॅ0 डाॅ धुनिराम सोरेन, विजय कुमार सिंह, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल-कूद संघ के सचिव, श्री सुधीर सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में दर्षक एवं श्रोता उपस्थित थे। 
बाहरी कलामंच पर संध्या 6 बजे से वायोलीना (पं0बंगाल) के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 32 दिनांक - 09/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के तीसरे दिन आज दिनांक 09 फरवरी 2014 को भीतरी कलामंच पर 2 बजे अपराह्न से ‘‘वर्तमान परिदृष्य में महिला सषक्तिकरण: दषा एवं दिषा’’ विषय पर संगोष्ठि आयोजित की गई। सुश्री सुलेखा सुस्मिता, शांती लता सोरेन, सुनिता सिंह, रेणु चैबे ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मेरिनिला मरांडी ने किया। इस अवसर पर सिस्टर सरोज, सिस्टर फेरलीन, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पंकजनी हेम्ब्रम एवं सैकड़ों की संख्या में श्रोता उपस्थित से।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 30 दिनांक - 09/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 08 फरवरी 2014 को भीतरी कलामंच पर संध्या 5 बजे से झारखण्ड झुण्ड आतुक दाक सांस्कृतिक अखाड़ा जामा के तरफ से देवेन्द्र टुडू के नेतृत्व में सास्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्री 9 बजे से सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला के कलाकारों द्वारा संताली नाटक ‘‘दुलाड़ सागाय बालाग तोपागा, जायजु´ जियाड़ ताहेन आलागाअ दुलाड’’ का मंचन किया गया। यह नाटक प्रेम कहानी पर आधारित है। बाहरी कलामंच पर संजीव परिहस्त, देवघर एवं झारखण्ड कलाकेन्द्र दुमका के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेला परिसर में लगाये गये सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी षिविर में भोजपुर, बिहार के कलाकारों द्वारा विरेन्द्र ओझाा विमल के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 29 दिनांक - 08/02/2014
  जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन आज दिनांक 08 फरवरी 2014 को हिजला मेला के भीतरी कलामंच में बाल कविगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। जिसका समन्वयक श्री श्याम विहारी राम, निर्णायक मंडली के रूप में श्री रसिक बास्की, श्याम विहारी राम, श्री जयप्रकाष झा जयन्त तथा विद्यापति झा उपस्थित थे बाल कवि गोष्ठी में बबलू मराण्डी उच्च विद्यालय मसलिया, आदित्य कुमार, चंदन कुमार एवं पियूष प्रियदर्षी $2 नेषनल उच्च विद्यालय दुमका, प्रिति प्रिया मारवाड़ी मध्य विद्यालय दुमका, बालमिकी कुमार राउत आश्रम उच्च विद्यालय दुमका, संजना राज होली चाईल्ड स्कूल दुमका सम्मलित थे। जिसमें संजना राज - प्रथम, पियूष प्रियदर्षी - द्वितीय, प्रिति प्रिया - तृतीय स्थान पर रहे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 28 दिनांक - 08/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन आज दिनांक 08 फरवरी 2014 को खेल कूद समिति द्वारा 50 एवं 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़ , बोरा दौड़, तीन पैर की दौड खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वर्ष के बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ में दिनेष हाँसदा - प्रथम, कमलेष सोरेन - द्वितीय, राहुल हेम्ब्रम - तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्ष के बच्चों के लिए 100 मीटर की दौड़ में सूरज सोरेन - प्रथम, करण मुर्मू - द्वितीय, प्रभाकर सोरेन - तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष के बच्चों के लिए जलेबी दौड़ में नरेष हेम्ब्रम - प्रथम, रितेष चैड़े - द्वितीय, शैलेन्द्र हाँसदा - तृतीय स्थान पर रहे।  14 वर्ष के बच्चों के लिए बोरा दौड़ में दिनेष हाँसदा - प्रथम, प्रमोद हेम्ब्रम - द्वितीय, आषीष हेम्ब्रम - तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष के बच्चों के लिए तीन पैर की दौड़ में राजकिषोर हाँसदा एवं होपना हाँसदा - प्रथम, प्रमोद हाँसदा एवं विषाल हाँसदा - द्वितीय, सिमोन मुर्मू एवं ओनिसमस हेम्ब्रम - तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता रक्षित, नगर परिषद, दुमका, विषिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सिंह, पूर्व सदस्य, राज्य समन्वय समिति झारखण्ड थे। श्री उमाषंकर चैबे, श्री अरविन्द साह, श्री विद्यापति झा, श्रीमती सुमिता सिंह, श्री मदन कुमार, श्री दिनेष प्र0 वर्मा, श्री मनोज यादव, श्री आषीष रंजन भारती, श्री वरूण कुमार, श्री वैद्यनाथ टुडू, श्री कन्हैयालाल दुबे, श्री बी0 बी0 गुहा (बाबूदा), श्री राजेष कुमार मिश्रा, श्री जयप्रकाष झा, ‘जयंत’, मो0 हैदर, श्री रंजन कुमार पाण्डेय, श्री गोविन्द प्रसाद, श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं श्री देवानन्द सोरेन इत्यादि उपस्थित थे।

Friday 7 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 27 दिनांक - 07/02/2014
125 वें जनजातीय हिजला मेला का उद्घाटन परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार सात फरवरी को अप0 2 बजे ग्राम प्रधान सुनीलाल हाँसदा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मन्दान भेड़, सिंगा, सकवा आदि पारंपरिक वाद्यय यंत्रों के द्वारा अतिथियों का आह्वान किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक पायका नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया। हिजला मुख्य द्वार उद्घाटन के पश्चात उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने मेले में लगाये गये विभिन्न प्रदर्षनीयों का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। जनजातीय हिजला मेला में मेले के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खेल-कूद ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथियों ने तीर चलाकर तिरंदाजी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बाहरी कलामंच पर मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथियों के आगमन के पश्चात पुष्पगुच्छ समर्पित कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सांस्कृतिक सं. प. महिला महाविद्यालय, होली चाईल्ड स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय काठीजोरिया, अ0ज0जा0आ0 उच्च विद्यालय कड़हरबील, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास, करहड़बील दुमका की छात्राओं ने हिस्सा लिया। ताईक्वानडो का डिमोस्ट्रेषन स्मिता आनन्द के नेतृत्व मंे किया गया। उद्घाटन समारोह को उपायुक्त, दुमका, पुलिस अधीक्षक, दुमका, उप विकास आयुक्त, दुमका, जिला परिषद सदस्य भागवत राउत, राज्य समन्नवय समिति के पूर्व सदस्य द्वय अभय कांत प्रसाद एवं विजय कुमार सिंह ने संबोधित किया। अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जनजातीय हिजला मेला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।