सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 30 दिनांक - 09/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 08 फरवरी 2014 को भीतरी कलामंच पर संध्या 5 बजे से झारखण्ड झुण्ड आतुक दाक सांस्कृतिक अखाड़ा जामा के तरफ से देवेन्द्र टुडू के नेतृत्व में सास्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्री 9 बजे से सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला के कलाकारों द्वारा संताली नाटक ‘‘दुलाड़ सागाय बालाग तोपागा, जायजु´ जियाड़ ताहेन आलागाअ दुलाड’’ का मंचन किया गया। यह नाटक प्रेम कहानी पर आधारित है। बाहरी कलामंच पर संजीव परिहस्त, देवघर एवं झारखण्ड कलाकेन्द्र दुमका के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेला परिसर में लगाये गये सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी षिविर में भोजपुर, बिहार के कलाकारों द्वारा विरेन्द्र ओझाा विमल के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
No comments:
Post a Comment