Wednesday 12 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 41 दिनांक - 12/02/2014
मुख्यमंत्री, हेमन्त सोरेन ने आज तीन ग्राम समुह ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजनाओं एवं पत्ताबाड़ी से मसानजोर तक रोड चैड़ीकरण योजना का षिलान्यास किया। सबसे पहले आसनसोल ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का षिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। 12.54 करोड़ की प्राक्लित राषि वाली इस योजना से 26 गावों के लगभग 18 हजार आदमी लाभान्वित होंगे। षिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि - ‘‘मसानजोर डेम के आस-पास के गावों के लोगों को इस डेम से जो लाभ मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। सरकार के द्वारा समस्याओं के समाधान की अस्थाई व्यवस्था की जाती रही। लेकिन अस्थाई समाधान से समस्या समाप्त नहीं होती। हमारी सरकार ने हमारे लोगों को घर-घर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की बात सोंची और उसी का यह नतीजा है कि आज आसनसोल ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का षिलान्यास हुआ। इस योजना से 5 पंचायत के 26 गाँवों के लगभग 18 से 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। जल सहिया के नियुक्ति की प्रक्रिया हमारे सरकार ने इसलिए प्रारंभ की कि महिलाएँ ही जल का अधिक उपयोग करती हैं। मैं आप से अपील करता हूँ कि आप जल सहिया को सहयोग करें एवं इस बात का ध्यान रखें कि यह पीने का पानी है इसका उपयोग कृषि में न करें। मसानजोर के आस-पास के 133 गाँवों को स्वच्छ पानी देने की तैयारी चल रही है। हम जानते हैं कि 60 से 70 प्रतिषत बीमारियाँ प्रदूषित जल से ही होती है। इस योजना से हमारे स्वास्थ्य पर भी अनुकुल असर पड़ेगा। असामाजिक तत्वों के द्वारा इस योजना को बाधित करने का प्रयास किया जा सकता है। मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि आप इस योजना के क्रियान्यवयन में सकारात्मक सहयोग करें। इस योजना को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि आपका सकारात्मक सहायोग प्राप्त होगा तो निःसंदेह यह योजना एक वर्ष में ही पूरा हो जाएगा। हम ऐसी जलापूर्ति योजना की भी तैयारी में हैं कि हमारे किसानों को कृषि के लिए भी बारहों महीने जल प्राप्त हो सके।’’
आज मुख्यमंत्री के द्वारा 17.46 करोड़ प्राक्लित राषि कि रानीबहाल/महेष बथान ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का आज षिलान्यास किया। इस योजना से 22 गावों के लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। 9.16 करोड़ की लागत से बनने वाले पारषिमला ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का षिलान्यास मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा किया गया जिससे 15 गावों के लगभग 8000 लोग लाभान्वित होंगे। पत्ताबाड़ी से मसानजोर पथ के चैडीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य का भी षिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। इस पथ की कुल लंबाई 14.70 किलोमीटर है। वर्तमान में इसकी चैड़ाई 5.50 मीटर है, चैडीकरण के बाद इसकी चैड़ाई 7 मीटर होगी। इस योजना की प्राक्कलित राषि 3866.53 लाख रू0 है।










No comments:

Post a Comment