सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 53 दिनांक - 20/02/2014
वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 21 फरवरी से 13 मार्च 2014 तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 21 फरवरी से 07 मार्च 2014 तक विभिन्न केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। राजकीय उच्च विद्यालय कड़हलबील, ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कड़हलबील, संथाल परगना काॅलेज, ए0एन0इंटर काॅलेज, श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, $2 नेषनल उच्च विद्यालय, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, बक्सीबांध, संत मेरी उच्च विद्यालय बक्सीबांध, $2 जिला स्कूल, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, बाल भारती उच्च विद्यालय, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, एस0पी0महिला काॅलेज, एम0जी0इंटर काॅलेज रानेष्वर, बालक मध्य विद्यालय, जरमुण्डी, उच्च विद्यालय, जरमुण्डी, जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा, संथाल बालिका उच्च विद्यालय, महारो एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, दुमका, एम0जी0 डिग्री काॅलेज रानेष्वर, दुमका के परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवष्यक है। अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के आदेषानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 21 फरवरी 2014 से 13 मार्च 2014 तक परीक्षा अवधि में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत् निषेधाज्ञा लागू रहेगा। इस धारा के अन्तर्गत अनावष्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगष्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध है।
No comments:
Post a Comment