Thursday 13 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 42 दिनांक - 13/02/2014
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दुमका में समाहरणालय भवन का षिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 करोड़ 10 लाख की प्राक्कलित राषि वाली समाहरणालय भवन, दुमका को उपराजधानी के रूप में प्रतिबिम्भित करेगा। जिले के कार्यालय इस संयुक्त भवन में कार्य करेंगे। जिससे सरकारी कार्यों के निष्पादन में काफी सुविधा होगी। सरकारी कार्यों के कार्यान्वयन की गति बढ़ेगी। समाहरणालय भवन षिलान्यास के अवसर पर विषिष्ट अतिथि माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग श्री हाजी हुसैन अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त भवन दुमका के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दो ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजनाओं का भी षिलान्यास किया। 20.03 करोड़ की लागत से निर्माण की जाने वाली शीतपहाड़ी ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से 44 गावों के लगभग 18 हजार लोग लाभान्वित होंगे। 18.22 करोड़ की प्राक्कलित राषि वाली गोविन्दपुर ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से 26 गावों के लगभग 13 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने हमारे लोगों को घर-घर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की बात सोंची और उसी का यह नतीजा है कि आज पेयजलापूर्ति योजनाओं की आधारषिला रखी जा रही है। हम जानते हैं कि अधिकांष बीमारियाँ प्रदूषित जल के कारण होती है। इस योजना से हमें स्वच्छ जल प्राप्त होगा फलस्वरूप हम बीमार होने से बचेंगे। इस योजना को कुछ लोग बाधित करने का प्रयास करेंगे। मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि आप इस योजना के क्रियान्यवयन में सहयोग करें।








No comments:

Post a Comment