Friday, 7 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 27 दिनांक - 07/02/2014
125 वें जनजातीय हिजला मेला का उद्घाटन परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार सात फरवरी को अप0 2 बजे ग्राम प्रधान सुनीलाल हाँसदा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मन्दान भेड़, सिंगा, सकवा आदि पारंपरिक वाद्यय यंत्रों के द्वारा अतिथियों का आह्वान किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक पायका नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया। हिजला मुख्य द्वार उद्घाटन के पश्चात उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने मेले में लगाये गये विभिन्न प्रदर्षनीयों का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। जनजातीय हिजला मेला में मेले के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खेल-कूद ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथियों ने तीर चलाकर तिरंदाजी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बाहरी कलामंच पर मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथियों के आगमन के पश्चात पुष्पगुच्छ समर्पित कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सांस्कृतिक सं. प. महिला महाविद्यालय, होली चाईल्ड स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय काठीजोरिया, अ0ज0जा0आ0 उच्च विद्यालय कड़हरबील, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास, करहड़बील दुमका की छात्राओं ने हिस्सा लिया। ताईक्वानडो का डिमोस्ट्रेषन स्मिता आनन्द के नेतृत्व मंे किया गया। उद्घाटन समारोह को उपायुक्त, दुमका, पुलिस अधीक्षक, दुमका, उप विकास आयुक्त, दुमका, जिला परिषद सदस्य भागवत राउत, राज्य समन्नवय समिति के पूर्व सदस्य द्वय अभय कांत प्रसाद एवं विजय कुमार सिंह ने संबोधित किया। अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जनजातीय हिजला मेला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।









 



No comments:

Post a Comment