Wednesday 12 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 37 दिनांक - 11/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के पाँचवें दिन आज दिनांक 11 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। 100 मी0 की दौड (महिलाओं के लिए) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः बसंती सोरेन, मंजू सोरेन एवं वर्षा टुडू रहीं। 400 मी0 दौड़ (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः राजमुनी किस्कु, मानोति किस्क एवं ललिता कुमारी रहीं। लम्बी कूद (बालिकाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः एलिसा मरांडी, दुलड़ मरांडी एवं बसंती सोरेन रहीं। लम्बी कूद (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः एलिसा मरांडी, दुलड़ मरांडी एवं खुषबु हाँसदा रहीं। गोला फेंक (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः राजमुनी किस्कु, सबिना मुर्मू एवं मानोति किस्कु रहीं। भारोत्तोलन (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः कविता किस्कु, राजमुनी किस्कु एवं सबिना मुर्मू रहीं। तीरंदाजी (बालकों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः होपना हाँसदा, दिनेष हाँसदा एवं सुषील बेसरा रहे। तीरंदाजी (बालिकाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः षिलवंती टुडू, संगिता हेम्ब्रम एवं रोहिल हेम्ब्रम रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कोरैया चाईल्ड, डे ड्रीमर तथा रेडेज स्टार क्लब तथा बालिका वर्ग में कोरैया चाईल्ड तथा फूलोचानो की टीम अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेष किया। साथ ही बालिका वर्ग गल्र्स स्कूल भी अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेष पाया।
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, विषिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment