Monday, 17 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 49 दिनांक - 17/02/2014

आज दिनांक 17/02/2014 को आगामी 21 फरवरी से होने वाले मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री सतीष चंद्र सिंकु को निदेष दिया गया कि जिन केन्द्रों पर हड़ताल की समस्या है उनकी परीक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाय। सभी केन्द्रों में प्रकाष एवं बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कठिनाई का सामना न करना पड़े। पिछले वर्ष परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो इस वर्ष उसका निदान ढूँढ लेंगे। परीक्षा से जुड़े सभी लोग निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें। परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग, छल, अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षडयंत्र रचने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। मैट्रिक की परीक्षा के लिए राजकीय उच्च विद्यालय कड़हलबील, ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कड़हलबील, संथाल परगना काॅलेज, ए0एन0इंटर काॅलेज, श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, $2 नेषनल उच्च विद्यालय, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, बक्सीबांध, संत मेरी उच्च विद्यालय बक्सीबांध, $2 जिला स्कूल, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, बाल भारती उच्च विद्यालय, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, एस0पी0महिला काॅलेज, एम0जी0इंटर काॅलेज रानेष्वर, बालक मध्य विद्यालय, जरमुण्डी, उच्च विद्यालय, जरमुण्डी, जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा, संथाल बालिका उच्च विद्यालय, महारो एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, दुमका को केन्द्र बनाया गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एस0पी0 काॅलेज, ए0एन0इंटर काॅलेज, श्री राम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, एस0पी0 महिला काॅलेज, $2 जिला स्कूल, $ 2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, $2 नेषनल उच्च विद्यालय एवं एम0जी0 डिग्री काॅलेज रानेष्वर, दुमका को केन्द्र बनाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, निदेषक, जिला ग्रामीण विकास अभीकरण, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
     

No comments:

Post a Comment