Thursday 13 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 43 दिनांक - 13/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सातवें दिन आज दिनांक 13 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। जिसमें तीरंदाजी (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः अग्नेष मुर्मू, तपन कुमार महतो एवं मिन्टु हेम्ब्रम रहे। 200 मी0 दौड़ (लडकियों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः मानोती किस्कु, पुतुल बासकी एवं पानो मराण्डी रहीं। 200 मी0 दौड़ (लड़कों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः होपना हाँसदा, सलमान सोरेन एवं दिनेष हाँसदा रहे। 100 मी0 दौड़ (आॅफिसियल) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः वरूण कुमार, दीपक झा एवं विद्यापति झा रहे। तीरंदाजी (आॅफिसियल) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सुषील हेम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू एवं मदन कुमार झा रहे। वाॅलीवाॅल पुरूष वर्ग में पुलिस लाईन ए0 ने पुलिस लाईन बी0 को परास्त कर खिताब पर कबजा जमाया। खोखो पुरूष वर्ग में दुधानी आर0एस0सी0 ने दुधानी डे नाईट क्लब को तथा महिला वर्ग में कोरैया चाईल्ड डेवलपमेंट सेन्टर ने $2 बा0उ0वि0 दुमका को परास्त कर खिताब अपने अपने नाम किया। कबड्डी पुरूष वर्ग में पुलिस लाईन ए0 ने सिदो कान्हु टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम किया। कबड्डी महिला वर्ग में फूलोझानो यूथ क्लब कुसुमडीह ने $2 बालिका उ0वि0 दुमका को हराकर खिताब जीता। 
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 के अवसर पर कल दिनांक 14 फरवरी 2014 को घड़ा उताने की प्रतियोगिता की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले समस्त खिलाडि़यों को सफेद डिटरजेंट पाउडर के एरिया मैनेजर नीरज जो कि इस खेल के सह प्रायोजक है कि ओर से सफेद टी शर्ट एवं डिटरजेंट दिया जाएगा। जबकि शोबा बार की ओर से मुर्गा छाप साबुन भी दिया जाएगा।  
इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment