सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 28 दिनांक - 08/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन आज दिनांक 08 फरवरी 2014 को खेल कूद समिति द्वारा 50 एवं 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़ , बोरा दौड़, तीन पैर की दौड खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वर्ष के बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ में दिनेष हाँसदा - प्रथम, कमलेष सोरेन - द्वितीय, राहुल हेम्ब्रम - तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्ष के बच्चों के लिए 100 मीटर की दौड़ में सूरज सोरेन - प्रथम, करण मुर्मू - द्वितीय, प्रभाकर सोरेन - तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष के बच्चों के लिए जलेबी दौड़ में नरेष हेम्ब्रम - प्रथम, रितेष चैड़े - द्वितीय, शैलेन्द्र हाँसदा - तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष के बच्चों के लिए बोरा दौड़ में दिनेष हाँसदा - प्रथम, प्रमोद हेम्ब्रम - द्वितीय, आषीष हेम्ब्रम - तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष के बच्चों के लिए तीन पैर की दौड़ में राजकिषोर हाँसदा एवं होपना हाँसदा - प्रथम, प्रमोद हाँसदा एवं विषाल हाँसदा - द्वितीय, सिमोन मुर्मू एवं ओनिसमस हेम्ब्रम - तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता रक्षित, नगर परिषद, दुमका, विषिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सिंह, पूर्व सदस्य, राज्य समन्वय समिति झारखण्ड थे। श्री उमाषंकर चैबे, श्री अरविन्द साह, श्री विद्यापति झा, श्रीमती सुमिता सिंह, श्री मदन कुमार, श्री दिनेष प्र0 वर्मा, श्री मनोज यादव, श्री आषीष रंजन भारती, श्री वरूण कुमार, श्री वैद्यनाथ टुडू, श्री कन्हैयालाल दुबे, श्री बी0 बी0 गुहा (बाबूदा), श्री राजेष कुमार मिश्रा, श्री जयप्रकाष झा, ‘जयंत’, मो0 हैदर, श्री रंजन कुमार पाण्डेय, श्री गोविन्द प्रसाद, श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं श्री देवानन्द सोरेन इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment