सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 50 दिनांक - 17/02/2014
आज दिनांक 17/02/2014 को श्री साईमन मरांडी माननीय मंत्री खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अध्यक्षता में संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं सभी किरासन तेल थोक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के हरएक प्रमंडल में इस तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि तमाम तरह की कठिनाईयों से हम अवगत हो सकें। उन्होंने सभी जिलों के किरासन तेल थोक विक्रेताओं से किरासन तेल आवंटन एवं वितरण संबंधी जानकारी ली। आवष्यकतानुसार किरासन तेल आवंटन में फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेष दिया है कि हरएक माह वितरण एवं आवंटन संबंधित रिपोर्ट मंत्रालय, राँची भेेजें। मंत्री ने कहा कि यह विभाग गरीबों के कल्याण के लिए बना है इसी लिए अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। अब गरीबों को धोती एवं साड़ी बाँटने का कार्य भी इस विभाग द्वारा किया जाएगा। आप सभी को गरीबों के प्रति संवेदनषील होना चाहिए एवं सभी सामग्रियों का वितरण ससमय लोगों को उपलब्ध कराना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हरएक जनवितरण प्रणाली के दुकान पर वितरण की तारीख का बोर्ड लगा होना चाहिए एवं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इस बात का ख्याल रखेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी आवंटन की जानकारी देना आवष्यक है। वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता बरती जाएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरएक जिले में जाँच दल आम जनता से मिलकर खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेगी। किसी भी गरीब को ठगा नहीं जाय यह सुनिष्चित करना आपकी जिम्मेवारी होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दक्षता से अपनी कार्य को करेंगे। कार्य कुषलता के अभाव में उनका तबादला किया जाएगा। अगर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लम्बी छुट्टी पर जाते हैं तो मंत्रालय को भी सूचित करेंगे। किसी भी डिलर की मृत्यु होने पर अनुकम्पा के आधार पर डिलरसीप देने पर विचार किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की षिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ स्थानीय जिले के पदाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा पदाधिकारी स्वयं दंडित होंगे।
No comments:
Post a Comment