सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 35 दिनांक - 10/02/2014
आज उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में अपर समाहत्र्ता, दुमका की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजना की समीक्षा के क्रम में अपरसमाहत्र्ता ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि एक एक लाभुक जिन्होंने आवेदन दिया है। उनका स्वयं भौतिक जाँच करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वयं संवेदनषील होना पड़ेगा एवं दूर दराज के क्षेत्रों में हलका कर्मचारी एवं चिकित्सकों के साथ जाकर भौतिक सत्यापन कराकर लाभुकों का चयन करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के योजनाओं की सफलता हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों को पूरी पारदर्षिता एवं जिम्मेवारी पूर्वक काम करना होगा। सबसे योग्य लाभुक प्रायः प्रखंड नहीं आते हैं। अतः ऐसे लाभुकों का क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से स्थानीय लोगों की सहायता लेकर पता लगाना अतिआवष्यक है। 80 वर्ष से उपर की योजनाओं के लाभुकों का चयन एल0ई0ओ0 के माध्यम से कराया जाय। राज्य सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा में पाया गया की सभी अंचलाधिकारी द्वारा रिक्तियों के विरूद्ध लाभुकों का चयन किया जा चुका है और वे एक सप्ताह के अन्दर अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर रिक्ति भरने की कार्रवाई सुनिष्चित करें। राष्ट्रीय पारिवार हित लाभ योजना अन्तर्गत लक्ष्य के विरूद्ध लाभुकों का चयन करते हुए सहायक निदेषक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एक सप्ताह के अन्दर अभिलेखों के निष्पादन की कार्रवाइ्र सम्पन्न करेंगे। आगामी 26 फरवरी को एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत कैम्प लगाया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एल0ई0ओ0 एवं बैंकों से सम्पर्क स्थापित कर ग्रेड 2 करवाने में सहयोग करेंगे। इस अवसपर पर निदेषक, डी0आर0डी0ए0, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एल0ई0ओ0 इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment