Wednesday 12 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 34 दिनांक - 10/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के चैथे दिन आज दिनांक 10 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। लम्बी कूद (14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के लिए) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सुनीराम सोरेन, दिनेष हाँसदा एवं विलियम मुर्मू रहे। लम्बी कूद (पुरूषों के लिए)  प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः ईष्वर चन्द्र मुर्मू, वासुदेव बेसरा, सारमेल टुडू रहे। 100 मी0 की दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सारमेल टुडू, फ्रांसिस हेम्ब्रम एवं संजय मुर्मू रहे। 400 मीटर की दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सारमेल टुडू, दानियल किस्कू एवं देवेन्द्र टुडू रहे। मटका फोड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः स्वीलाल हेम्ब्रम, सोमलाल हेम्ब्रम एवं रामविलास टुडू रहे। भारोत्तोलन (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः प्रकाष कुमार चालक, अषोक कुमार टुडू एवं संतोष कुमार गुप्ता रहे। गोला फेंक (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः ज्ञान प्रकाष ठाकुर, विनय कुमार सिंह एवं नितीष कुमार सिंह रहे। घड़ा दौड़ (सिर्फ साड़ी एवं पंची पहनी महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः फूलमुनी मराण्डी, होपनी मराण्डी एवं बहामुनी हाँसदा रहीं। तीरंदाजी (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः जयराम हाँसदा, निर्मल टुडू एवं होपना हाँसदा रहे तथा विषेष पुरस्कार मनोज मुर्मू को प्राप्त हुआ। तीरंदाजी (14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः दिनेष हाँसदा, राजकिषोर हाँसदा एवं सुमन हेम्ब्रम रहे। साथ ही साथ आज कबड्डी, खो-खो एवं बाॅलीबाॅल के खेलों की भी शुरूआत हुई।   
मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, विषिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment