Wednesday 12 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 39 दिनांक - 12/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के छठे दिन आज दिनांक 12 फरवरी 2014 को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। साईकिल रेस (परूषों के लिए) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः रंजीत किस्कु, राकेष बास्की एवं सिफानियेल टुडू रहे। 200 मी0 दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः असीम हेम्ब्रम, आनन्द सोरेन एवं तृतीय ओम प्रकाष टुडू रहे। 800 मीटर की दौड़ (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः सारमेल टुडू, दानियल किस्कु एवं सुरज सोरेन रहे। 200 मीटर की दौड़ (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः राजमुनी किस्कू, मानोती किस्कू एवं अनिता मुर्मू रहीं। तीरंदाजी (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः षिलवन्ती टुडू, संगीता टुडू एवं स्नेहलता टुडू रहीं। तीरंदाजी (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः अमीत कुमार, विष्णु कुमार एवं डेनिस सोरेन रहे। निःषक्तों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमषः विकास कुमार, अर्जून सोरेन एवं संतोष प्रसाद साह रहे। कबड्डी खेल (बालिकाओं के लिए) प्रतियोगिता में फूलोझानों यूथ क्लब ने कोरैया चाइल्ड डेवलपमेंट बी0 टीम को परास्त कर फाइनल में पहुँच गई है। दूसरे फाइनल मैच कोरैया चाइल्ड डेवलपमेंट सेन्टर तथा $2 बालिका उच्च विद्यालय के बीच हुआ। जिसमें $2 बालिका उच्च विद्यालय जीतकर फाईनल में पहँूची। कबड्डी खेल (पुरूषों के लिए) प्रतियोगिता फईनल राउन्ड में पुलिस लाईन दुमका बनाम सिदोकान्हु स्कूल दुमका। कबड्डी खेल (महिलाओं के लिए) प्रतियोगिता फईनल राउन्ड में फूलोझानो यूथ क्लब बनाम $2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका। बाॅलिबाॅल प्रतियोगिता में पुलिस लाईन बी0 तथा एस0एस0 बी0 पहुँची सेमी फाईनल में। इससे पूर्व सन्तपाल दुधानी ने षिकारीपाड़ा को एस0एस0बी0 षिकारीपाड़ा ने षिकारीपाड़ा ए0 को पुलिस लाईन ए0 ने शान्तिनगर, दुमका को तथा पुलिस लाईन बी0 ने होस्टल नं0 02 को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष पाया था। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में नवोदय विद्यालय हंसडीहा ने एस0 के0 आसनसोल को रेडियन स्टार दुधानी ने डेड्रीम क्लब को तथा कोरैया चाईल्ड डेवलपमेंट सेन्टर ने डेंगाल पाड़ा को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष पाया। खो-खो प्रतियोगिता बलिका वर्ग में कोरैया चाईल्ड डेवलपमेंट सेन्टर ने फूलो झानो को परास्त किया सेमीफाइनल रेडियन स्टार क्लब बनाम नवोदय हंसडीहा के बीच होगा।  
इस अवसर पर जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के खेल-कूद उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment