Friday 7 February 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 26 दिनांक - 06/02/2014
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 दिनांक 07 फरवरी 2014 से 14 फरवरी 2014 तक आयोजित किया जाना है। 125 वें जनजातीय हिजला मेला का उद्घाटन परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार सात फरवरी को अप0 2 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मन्दान भेड़, सिंगा, सकवा आदि पारंपरिक वाद्यय यंत्रों के द्वारा अतिथियों का आह्वान किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक पायका नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। 
मेले के दौरान भीतरी कला मंच पर प्रथम पाली (संध्या 5 बजे से) में झा0झु0आ0संा0 अखाड़ा जामा, हिहरी सांस्कृतिक दल दतियारपुर, संथाली सांस्कृतिक मंडली घोबाडीह, बीर बाजाल सांस्कृतिक अखाड़ा कला दलों के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। भीतरी कला मंच में ही दूसरी पाली (रात्राी 9 बजे से) में अ0ज0जा0 उ0वि0 इन्दरबनी, दुमका, सिदो कान्हु संताली सांस्कष्तिक केन्द्र, सालताला, दुमका, जे.पी.एस.सी. छात्रावास, पी.जी. छात्रावास, दुमका, आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या -1, आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या -4, नेषनल स्कूल, दुमका, जिला स्कूल, दुमका, आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या - 3, आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या - 5 एवं आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या - 2 के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जाएग। मेले के दौरान 12 एवं 13 फरवरी को विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रा/छात्राओं द्वारा पंची प्रदर्षन 12 मध्याह्न से 3ः00 बजे अप0 तक किया जाएगा। 
इस वर्ष बाहरी मैदान में चाय बाहेर क्ल्ब पंजनबोना, दुमका, जनमत शोध संस्थान, दुमका, षिकरपाड़ा, काठीकुण्ड, खिलेड़ी चुनेरमुई काठीकुण्ड, मुरली पहाड़ी, षिकारीपाड़ा, चाकलता, षिकारीपाड़, चम्पाबाहा सांस्कृतिक क्लब कालीपाथर, षिकारीपाड़ा, जाहेर एरा क्लब, बनहेती, सरैयाहाट, संथाल साहित्य आर संा0 सं0, हंसडीहा, सरैयाहाट, हिन्दु खेरवा आदिवासी सांस्कृतिक दल, महुलपहाड़ी, खेड़ीबारी पहाडि़या टोला, गोपीकान्दर, खेड़ीबारी पहाडि़या टोला, गोपीकान्दर, बासमता सांस्कृतिक दल, बागनल, दुमका, बकुआ सीलठा बी., रामगढ़, उपर बोड़ा चापड़, रामगढ़, स्टर विकलांग संघ मोड़ाआम, रामगढ़ के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
बाहरी कला मंच पर शाम 6.00 बजे से संजीव परिहस्त, देवघर, झारखण्ड कला केन्द्र, दुमका, वायोलिना (पष्चिम बंगाल), नटराज कलाकेन्द्र, रांची, मेलोडि स्टार, दुमका, एसवाक्स, दुमका, कला एकेडमी, जोरहट असम, प्रतिभा पंडा, उड़ीसा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। 
जनजातीय हिजला मेला समिति की खेलकूद उप समिति के द्वारा लम्बी दौड़, जलेबी दौड, बोरा दौड़ तीन पैर का दौड़, सूई धागा दौड़, गाली चम्मच दौड़, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, गोला फेक, घाड़ दौड़, वाॅली बाॅल, गोला फेंक, भारोत्तोलन, साईकिल रेस, निःषक्तों की दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment