Friday 27 December 2019

दिनांक-27 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2362

जनता दरबार मे बड़ी संख्या में पहुँचे लोग...

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने राशन एवं अन्य समस्याओं से उपायुक्त राजेश्वरी बी को अवगत कराया।
लोगों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का आयोजन समय समय पर किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को जानकर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाय ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।




दिनांक 27 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2361

उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2020 की तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। 
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। अतः उसी अनुरूप समारोह गरिमामय, भव्य एवं आकर्षक होना चाहिये। 
उपायुक्त ने कहा कि नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ बेहतर ढंग से की जाय। शहर के सभी चौक चौराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई रंग रोगन किया जाय। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होने चाहिये। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन दुमका में बैरिकेडिंग की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए। माननीय सांसद, माननीय विधायक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, प्रमंडल एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, स्वतंत्रता सेनानी, प्रेस के प्रतिनिधिगण, विशिष्ट अतिथिगण, महिला तथा नागरिकों के बैठने की व्यवस्था अलग-अलग खंड बनाकर प्रोटोकॉल के अनुरूप की जाए। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भव्य होना चाहिये। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची 20 जनवरी से पूर्व उपायुक्त कार्यालय को सौंप दी जाय ताकि कार्यक्रम का बेहतर ढंग से संचालन किया जा सके।
उन्होंने नागरिकों से यह अपील किया कि गणतंत्र दिवस का उल्लास हम सब अपने घरों के रंगरोगन और प्रकाशोत्सव के रूप में मनाकर प्रकट करें। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतरीन साज-सज्जा वाले पांच मकानों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। पुलिस लाईन में संस्कृति और विकास से सम्बद्ध भव्य झांकियां निकाली जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निदेश दिया कि चूंकि झाकियाँ गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण आकर्षण का केन्द्र रहती है अतः इनका प्रदर्शन उच्च स्तर का हो एवं प्रदर्शित थीम तथा सदस्यों में बेहतर तालमेल हो। इसके लिए सभी विभाग विषय चुनकर शीघ्र सूचित करें। 
प्रभात फेरी के सम्बन्ध में उपायुक्त ने कहा कि वर्ग 6 के नीचे के बच्चों को प्रभात फेरी में सम्मिलित नहीं किया जाय। छोटे बच्चों को देर तक खड़े नहीं रखा जाना चाहिये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने निदेश दिया इस सम्बन्ध में सभी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाये। बच्चों में राष्ट्रध्वज के सम्मान के सम्बन्ध में भी जागरूक किया जाय। भूलवश यदि किसी बच्चे से राष्ट्रध्वज गिर जाये तो जिसकी भी नजर पड़े वह उसे ससम्मान अविलम्ब उठा लें। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश,उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।




दिनांक 26 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2360

मतगणना की समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर चुनाव घोषणा के साथ हीं दिनांक 01 नवम्बर, 2019 से पूरे झारखण्ड में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी था, जो कि मतगणना समाप्ति के उपरांत आज दिनांक 26.12.2019 से तत्काल प्रभाव से समाप्त हो रहा है। जिला अंतर्गत जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, दुमका एवं जामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए एवं इसी प्रकार मतगणना का कार्य भी पूरे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया, जिसके लिए सभी अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, मतदान/मतगणना कर्मी एवं शहरवासी बधाई के पात्र हैं। सभी के सहयोग से हीं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराना संभव हो सका। 
दिनांक 26 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2359

शीतलहरी के साथ कड़कती ठंड को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ठंड से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र एवं प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत चौक-चौराहा, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौसम की शीतलता के अनुरूप रात्रि में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ध्यान रहे अलाव के उपयोग के पश्चात आग पूरी तरह बुझा दिया जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका नहीं बने।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्धन, असहाय एवं गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण करने का निदेश दिया।

Monday 23 December 2019

दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2358

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 20 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-46763

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 48059

कांग्रेस प्रत्याशी 1296 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2357

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 19 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-45671

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 46676

कांग्रेस प्रत्याशी 1005 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2356

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 18 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-44049

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 44961

कांग्रेस प्रत्याशी 912 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2355

चुनाव को बेहतरीन ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी सुरक्षा बल के जवानों को धन्यवाद....

-वाई एस रमेश,पुलिस अधीक्षक दुमका

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने दुमका जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्ति सुरक्षाबल के जवानों को विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल के जवानों ने मतदाताओं को निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने का कार्य निभाया है। मतदाताओं ने भी सुरक्षा बल पर विश्वास दिखाकर निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया इसके लिए पूरे जिलेवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ।
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2354

चुनाव को सफलतापूर्वक,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद...

-राजेश्वरी बी,जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को शांतिपूर्ण,सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए तहे दिल से जिलेवासियों को प्रत्याशियों को एवं चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी ने इस चुनाव को उत्सवधर्मी माहौल में संपन्न कराया है निश्चित रूप से यह पूरे राज्य के लिए उदाहरण है।सभी ने दिन रात मेहनत कर अपने कर्तव्य का पूरे जिम्मेवारी एवं ईमानदारी से निर्वहन किया है।उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए जितने भी कोषांग का गठन किया गया था सभी ने अपने बेहतरीन कार्य से इस चुनाव को सफल बनाने का कार्य किया है सभी को तहे दिल से धन्यवाद।लोकतंत्र के इस महात्योहार को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मीडिया के सभी प्रतिनिधियों का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी ने दुमका जिले के सभी विधानसभा के चुनाव को पूरे निष्पक्षता से संपन्न कराया है वह पूरे राज्य के लिए उदाहरण है।
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2353

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 14 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-36753

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 33316

बीजेपी प्रत्याशी 3,437 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2352

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 20 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 58499

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 60925

2426 वोट से जेएमएम आगे..

पोस्टल बैलेट सहित
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2351

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 13 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-35126

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 29357

बीजेपी प्रत्याशी 5751 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2350

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 20 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 58431

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 60687

2256 वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2349

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 21 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 67819

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-81007

पोस्टल बैलट सहित

13188 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2348

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 12 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-33337

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 26659

बीजेपी प्रत्याशी 6678 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2347

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 19 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 56868

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 59570

2702 वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2346

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र ...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी) से पोस्टल बैलेट से प्राप्त मत- 248

हेमंत सोरेन (जेएमएम) से पोस्टल बैलेट से प्राप्त मत-418
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2345

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 19 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 79400

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 49929

29,471 जेएमएम प्रत्याशी मतों से आगे

पोस्टल बैलेट सहित
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2344

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 19 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 63004

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-73867

10,863 मतों से जेएमएम आगे...

पोस्टल बैलेट सहित
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2343

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 18 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 77056

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 48236

28,820 जेएमएम प्रत्याशी मतों से आगे

पोस्टल बैलेट सहित
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2342

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 11 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-31651

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 23893

बीजेपी प्रत्याशी 7,758 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2341

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 18 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 54619

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 55308

689 वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2340

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 19 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 62756

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-73449

10,693 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2339

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 17 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 50822

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 51371

549 वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2338

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 17 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 73,920

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 44,268

29,652 जेएमएम प्रत्याशी मतों से आगे

पोस्टल बैलेट सहित
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2337

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 10 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-29907

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 20984

बीजेपी प्रत्याशी 8923 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2336

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 16 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 48238

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 47315

923 वोट से बीजेपी आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2335

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 18 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 59326

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-68779

9,453 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2334

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 15 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 44091

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 44582

491वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2333

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 16 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 70075

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 41153

* 28,922 जेएमएम प्रत्याशी मतों से आगे*

पोस्टल बैलेट सहित
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2332

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 17 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 55697

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-64179

8482 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2331

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 14 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 39682

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 41605

1923 वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2330

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र का ...

नलिन सोरेन (जेएमएम)को पोस्टल बैलेट से प्राप्त मत- 406

परितोश सोरेन (बीजेपी) को पोस्टल बैलेट से प्राप्त मत-82

दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2329

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 9 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-27232

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 18874

बीजेपी प्रत्याशी 8358 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2328

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 13 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 35528

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 39365

3837 वोट से जेएमएम आगे..
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2327

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 16 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 52330

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-59195

6,865 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2326

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 15 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 66116

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 36859

* 29,257 जेएमएम प्रत्याशी मतों से आगे*
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2325

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 15 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 49790

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-54311

4521 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2324

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 8वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-25479

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 16153

बीजेपी प्रत्याशी-9,326 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2323

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 1 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 49790

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-54311

4521 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2322

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 12 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 32652

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 35444

* 2,792वोट से जेएमएम आगे...*
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2321

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 14 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 63069

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 33175

जेएमएम प्रत्याशी 29894 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2320

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 14 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 47246

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-49996

2750 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2319

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 10 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 27007

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 28990

1983 वोट से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2318

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 13 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 58872

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 29301

जेएमएम प्रत्याशी 29571 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2317

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 7 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-23270

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 14566

बीजेपी प्रत्याशी-8704 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2316

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 13 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 44501

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-45391

890 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2315

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 9 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 24889

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 25827

938 वोट से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2314

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 12 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 53874

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 27172

जेएमएम प्रत्याशी 26702 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2313

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 12 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 42122

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-41398

724 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2312

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 8 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 22697

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 21914

783 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2311

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 11 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 48583

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 25487

जेएमएम प्रत्याशी 23096 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2310

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 6 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-20076

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 12247

बीजेपी प्रत्याशी-7829 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2309

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 7 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 20260

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 18237

2023 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2308

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 11 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 38338

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-37877

461 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2307

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 10 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 45046

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 23630

जेएमएम प्रत्याशी- 21416 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2306

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 10 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 34096

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-35662

1566 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2305

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 9 वें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 40627

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 20416

जेएमएम प्रत्याशी- 20211 मतों से आगे

Sunday 22 December 2019

दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2304

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र 5 वें राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-17396

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 10908

बीजेपी प्रत्याशी-6488 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2303

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 6 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 17370

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 15964

1406 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2302

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 9 वें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 29494

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत-32682

3188 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2301

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र चौथे राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-14291

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 8233

बीजेपी प्रत्याशी-6058 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2300

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 5 वें राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 14642

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 13810

832 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2299

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र सातवें राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 31431

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 15773

जेएमएम प्रत्याशी- 15658 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2298

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र आठवें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 26766

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 29229

2463 मतों से जेएमएम आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2297

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र सातवें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 24302

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 24292

10 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2296

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र छठे राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 26184

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 14048

जेएमएम प्रत्याशी- 12136 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2295

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र चौथे राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 12994

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 10123

2871 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2294

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र तीसरे राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-10233

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 6676

बीजेपी प्रत्याशी-3557 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2293

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र छठे राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 22019

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 19592

2427 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2292

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र पांचवे राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 20859

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 11874

जेएमएम प्रत्याशी- 8985 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2291

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र पांचवें राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 19600

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 14219

5381 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2290

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र तीसरे राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 10488

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 7202

3286 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2289

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र चौथे राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत- 17016

परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 9401

जेएमएम प्रत्याशी- 7615 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2288

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र दूसरे राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-7325

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 4030

बीजेपी प्रत्याशी-3295 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2287

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र चौथे राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 17008

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 9230

7858 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2286


11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र दूसरा राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 7502

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 4978

2524 वोट से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2285

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र तीसरा राउंड के बाद...

*नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत-*12793

*परितोश सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- *7357

जेएमएम प्रत्याशी- 6,064 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2284

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र तीसरे राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 13977

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 5620

8357 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2283

12 जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र पहले राउंड के बाद...

देवेंद्र कुँवर (बीजेपी)कुल प्राप्त मत-3531

बादल (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत- 1729

बीजेपी प्रत्याशी-1802 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2281

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र दूसरे राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत-7805

परितोष सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 5019

जेएमएम प्रत्याशी-2786 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2280

11 जामा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र पहले राउंड के बाद...

सुरेश मुर्मू (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 4470

सीता मुर्मू (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 2277

2193 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2279

07-शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र पहले राउंड के बाद...

नलिन सोरेन (जेएमएम)कुल प्राप्त मत-3550

परितोष सोरेन (बीजेपी) कुल प्राप्त मत- 2230

जेएमएम प्रत्याशी-1320 मतों से आगे
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2278

10-दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र पहले राउंड के बाद...

डॉ लुईस मरांडी (बीजेपी)कुल प्राप्त मत- 5156

हेमंत सोरेन (जेएमएम) कुल प्राप्त मत- 1947

3209 मतों से बीजेपी आगे...
दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2277

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में अब से कुछ देर बाद शुरू होगी मतगणना प्रक्रिया...

प्रेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा स्ट्रांग रूम...

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना की पूरी प्रक्रिया...

शिकारीपाड़ा दुमका जामा तथा जरमुंडी विधानसभा के मतों की होगी गणना...

14-14 टेबलों पर होगी मतों की गणना...

शिकारीपाड़ा विधानसभा के लिए 19 राउंड में, दुमका विधानसभा के लिए 21 राउंड में,जामा विधानसभा के लिए 20 राउंड में वहीं जरमुंडी विधानसभा के लिए 22 राउंड में होगी मतों की गणना...
दिनांक- 22 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2276

पर्यटन विभाग द्वारा मसानजोर में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन...

पर्यटन विभाग द्वारा जेटीडीसी के सहयोग से पर्यटन तथा जनजातीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मयूराक्षी रिजॉर्ट मसानजोर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।2 बजे से लेकर 4:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुष ने भाग लिया। दसायं नृत्य के माध्यम से लोगों को स्थानीय संस्कृति,परंपरा, दवा एवं और भी कई जानकारी दी गयी।आगामी 28 एवं 29 दिसंबर को पुनः मसानजोर के मयूराक्षी रिसोर्ट(यूनिट जेटीडीसी) में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर रौनक कुमार दुबे,डीटीसी जेटीडीसी उपस्थित थे।
दिनांक- 22 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2275


विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर इंडोर स्टेडियम, दुमका में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। 11- जामा के गणना प्रेक्षक श्री साहब सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना महत्वपूर्ण चरण है। मतगणना में असावधानी व गलत प्रक्रिया पूरे निर्वाचन परिणाम को दूषित कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई सभी बातों को विशेष सतर्कता और सावधानी के साथ अमल करें। कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया में टीम भावना के साथ कार्य करने सहित सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण तत्परता से निर्वहन करने को कहा।

मतगणना प्रशिक्षण के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कर्मियों को मतगणना के प्रत्येक पहलू की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ईवीएम कंट्रोल यूनिट से सील का मिलान फार्म से किया जाए, इसके बाद टोटल बटन दबाकर कुल मतदाता संख्या का मिलान 17 सी फार्म से किया जाएगा। साथ ही मतगणना कर्मियों को कन्ट्रोल यूनिट व वीवी पैट पर्चियों की गणना का सैद्वांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए। मतगणना के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न फॉर्म की जानकारी दी। 
दिनांक- 22 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2274

मतगणना कर्मियों का रेण्डमाईजेशन हुआ

23 दिसंबर को दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों का रेंडमाइजेशन एनआइसी दुमका में हुआ। सामान्य प्रेक्षक, मतगणना प्रेक्षक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित अन्य पदाधिकारियों ने रेंडमाइजेशन किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दुमका में कुल चार विधानसभा क्षेत्र दुमका, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, जामा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कर्मियों में 17 माइक्रो ऑब्ज़र्वर, 17 काउंटिंग असिस्टेंट, 17 काउंटिंग सुपरवाइजर रहेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल होंगे। प्रत्येक टेबल पर 3 लोग होंगे। मतगणना में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
दिनांक- 21 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2273

दुमका जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 11- जामा के लिए गणना प्रेक्षक श्री साहब सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।
दिनांक- 21 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2272

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांचवे चरण के मतदान के दौरान दुमका जिला के जामा, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी एवं दुमका विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को मतदान किया गया। मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम, वीवीपैट को जमा कर दिया गया। मतदान के 1 दिन बाद स्कूटनी की प्रक्रिया के लिए प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं एवं सामान्य प्रेक्षक अनिल भंडारी एवं ए0 भी कलारिया की उपस्थिति में स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी की गई।
स्कूटनी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार पांचवें चरण में जरमुंडी, जामा, दुमका एवं शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के पश्चात प्राप्त सूचनाओं के आलोक में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी एवं फॉर्म तथा अन्य आंकड़ों का मिलान किया गया। इसके लिए औसत मतदान प्रतिशत से 15% अधिक के मतदान केंद्रों एवं औसत मतदान प्रतिशत से 15% कम मतदान प्रतिशत के केंद्रों की सूची तैयार कर उनका मिलान किया गया। साथ ही लो वोटर टर्नआउट मतदान केंद्रों के आंकड़ों का भी मिलान किया गया। 
बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उपस्थित अभ्यार्थी अभीकर्ताओं से किसी भी प्रकार की अन्य संदेश हो तो वह उन मतदान केंद्र से जुड़े आंकड़े का मिलान करवा सकते हैं। जिस पर सभी ने अपनी संतुष्टि दर्ज करवाई।
स्कूटनी के दौरान दुमका के निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों को ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है। 
इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी को स्ट्रांग रूम का भ्रमण कराया। सुरक्षा व्यवस्था से सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि संतुष्ट नजर आए।
दिनांक- 20 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2271

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा एवं जरमुंडी विधानसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने में हम सफल हुए हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा भी चुनाव कार्य मे लगे सभी अधिकारियों,कर्मियों एवं जिलावासियों को बधाई दी गयी है। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव को बिना किसी घटना,क्षति के विधि व्यवस्था के साथ संपन्न कराया गया है। मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान भी किया है। दुमका जिला प्रशासन और जिलावासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। सभी को तहे दिल से आभार एवं अभिनंदन देना चाहती हूँ। अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दुमका जिला का मतदान प्रतिशत 69.73 प्रतिशत रहा है।जरमुंडी विधानसभा का मतदान प्रतिशत 71.78, जामा विधानसभा का मतदान प्रतिशत 69.5, शिकारीपाड़ा विधानसभा का मतदान प्रतिशत 73.25 एवं दुमका विधानसभा का मतदान प्रतिशत 64.39 है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत कम है लेकिन उम्मीद है कि स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। बैलट यूनिट का रिप्लेसमेंट परसेंटेज 0.56 प्रतिशत है। 285 बैलट यूनिट रिजर्व में रखे गए थे। मॉक पोल के दौरान आठ बैलट यूनिट रिप्लेस हुए। मतदान के दौरान एक भी बैलेट यूनिट रिप्लेस नहीं हुआ। कंट्रोल यूनिट का रिप्लेसमेंट प्रतिशत 0.45 प्रतिशत है। 225 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रखे गए थे। मॉक पोल के दौरान पांच कंट्रोल यूनिट रिप्लेस में लेकिन मतदान के दौरान एक भी कंट्रोल यूनिट रिप्लेस नहीं हुआ। चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 336 वीवीपैट रिजर्व में रखे गए थे। मॉक पोल के दौरान 13 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया तथा मतदान के दौरान दो वीवीपैट को रिप्लेस किया गया। वीवीपैट का रिप्लेसमेंट प्रतिशत 1.16 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोषांग को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने सभी मतदान कर्मियों को बेहतर ढंग से ईवीएम वीवीपैट की जानकारी दी थी। जिसका परिणाम है कि नहीं के बराबर ईवीएम वीवीपैट से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए। मतदाताओं को भी प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी दी गई थी। मतदाताओं ने भी ईवीएम का बेहतर इस्तेमाल किया है। प्रातः 7:00 बजे से 3:00 बजे तक शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तथा प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान एक भी मशीन को नहीं बदला गया।

4 विधानसभा के 98.72 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया...

9282 में 9163 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने किया मतदान...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि 4 विधानसभा में 98.72 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दुमका जिला के सभी चार विधानसभा को मिलाकर कुल 9282 मतदाताओं में 9163 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इनके लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप सहित व्हील चेयर एवं सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध थी। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी साथ ही मतदान केंद्रों पर वॉलिंटियर्स भी रखे गए थे।

उन्होंने कहा कि जिला के 70 मतदान केंद्र के ईवीएम कल आएंगे...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला के 70 मतदान केंद्र पी+1 में है। इन सभी 70 मतदान केंद्रों के ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। प्रखंड स्तर के अधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी थाना प्रभारी तथा सुरक्षा बल के जवान निगरानी में ईवीएम रखे गये हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुए हैं। री पोल से भी संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 51 सखी बूथ बनाए गए थे सखी बूथ के मतदान कर्मियों नहीं यह साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है।सखी बूथ के मतदान कर्मियों ने बहुत ही बेहतर ढंग से मतदान कराया है। उन्होंने कहा कि पूरे मीडिया की टीम को मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूँ। आप सभी के सहयोग से जिला प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं उत्सवधर्मी माहौल में संपन्न कराने में सफल रहा है।
इस अवसर पर जामा के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार तथा दुमका के निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 20 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2270

जिम्मेदार नागरिक की पहचान शत प्रतिशत हो मतदान

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने दुमका विधानसभा के बूथ संख्या 45 पर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है। जो लोग अब तक मतदान नहीं किये है। बचे हुए पल में अपने बुथ पहुँचकर मतदान अवश्य करें।
दिनांक- 20 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2269

मैंने मतदान किया। क्या आपने किया?

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दुमका विधानसभा के बूथ संख्या 43 पर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। उपायुक्त ने कहा कि जो भी मतदाता अब तक मतदान नहीं किए हैं। 5 बजे से पूर्व अपने बूथ पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2268

विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मी के रूप में ड्यूटी देने वाली महिला कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। जिले के अनेक जगह रात्रि में उनके ठहरने की अलग से व्यवस्था की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका के आश्रय घर एवं जरमुंडी के कौशल विकास केंद्र मे महिला मतदान कर्मियों से उनकी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाली महिला कर्मचारी की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। स्थल पर शौचालय बिजली पानी व सोने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा महिला मतदान केंद्र की सारी व्यवस्था महिला कर्मियों पर होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2267

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखने हेतु समाहरणालय परिसर में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से वेबकास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा कंट्रोल रूम स्थल का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कार्य व दायित्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा चुनाव के सफल संचालन में कंट्रोल रूम का अहम योगदान रहता है। कंट्रोल रूम के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी ससमय सभी रिपोर्ट संग्रह करते हुए उसे सबमिट करें और कही से गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी को सूचित करें। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2266

निर्भीक,निडर होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग...

-वाई एस रमेश,पुलिस अधीक्षक, दुमका

पोलिंग पार्टी जब ईवीएम वीवपैट के साथ अपने मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान कर रहे थे,इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश भी उपस्थित थे।पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।मतदाता निर्भीक,निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।लोकसभा चुनाव के दौरान जितने सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किये गए थे उससे 3 गुणा अधिक सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति इस चुनाव में की जा रही है।सीईओ से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल जिला को प्राप्त हुए है।कई क्षेत्रों में एन्टी नक्सल फोर्सेस की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि भय मुक्त होकर लोकतंत्र के इस महत्योहार मे अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2265

चुनाव नतीजों के एक्जिट पोल पर रहेगी पूर्णतः रोक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा चुनाव, 2019 के दौरान दिनांक 20.12.2019 को अपराह्न 5:30 तक प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया अथवा अन्य किसी भी माध्यम के द्वारा झारखण्ड विधानसभा चुनाव, 2019 से संबंधित एक्जिट पोल का संचालन, प्रकाशन, प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
ओपिनियन पोल के मामले में मतदान के 72 घंटे पहले किसी भी तरह के पोल प्रसारित या प्रकाशित करने पर पूर्णतः पाबंधी रहेगी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क एवं धारा 126क की उप धारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत निर्वाचन आयोग, उक्त धारा की उप धारा (2) के उपबंधों के संबंध में एत्तबार 30 नवम्बर, 2019 को पूर्वाहन 7 बजे से 20 दिसम्बर, 2019 को अपराह्न 5 बजे के बीच की अवधि को, ऐसे अवधि के रूप में अधिसूचित करता है, जिसके दौरान उपरोक्त वर्जित झारखण्ड के विधानसभा के साधारण निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार का एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा इसका प्रकाशन या प्रसार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126(1)(ख) के अधीन उपर्युक्त साधारण निर्वाचनों के संबंध में प्रत्येक चरण के संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियम समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अविध के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रोनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।
दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2264

जिला निर्वाचन पदाधिकारी का आम जनों से अपील...

ध्यान रखें आपके आस पास एक भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे...

लोकतंत्र के महत्योहार में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने जिलावासियों से अपील किया है कि अपने घर से निकलकर 20 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।दुमका जिला का मतदान प्रतिशत पूरे राज्य के लिए उदाहरण बने।अपने अधिकार को समझें।लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत ही महत्व है।उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक यह सुनिश्चित करे कि उनके आस पास एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे।लोकतंत्र के महत्योहार में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए भी सभी जरूरी तैयारियां की गयी है।सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम मतदान केंद्रों पर किये गए हैं।निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2263

पांचवें चरण के मतदान के लिये दुमका जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टी को बुथ पर रवाना करने से पूर्व अंतिम बार ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कोषांग द्वारा पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र रवाना होने से पूर्व ईवीएम वीवीपैट से संबंधित हर छोटी छोटी चीजों से अवगत कराया जा रहा है ताकि मतदान केंद्र पर किसी प्रकार के संशय की स्थिति उनके मन मे नही रहे।शिकारीपाड़ा,दुमका,जामा और जरमुंडी विधानसभा के पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे है।
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2262

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या:

शिकारीपाड़ा विधानसभा में कुल मतदाता 204053,101473 पुरुष,102578 महिला,अन्य-2

दुमका विधानसभा में कुल मतदाता 245293,124197 पुरुष,121096 महिला

जामा विधानसभा में कुल मतदाता 205282,102941 पुरुष,102341 महिला

जरमुंडी विधानसभा में कुल मतदाता 223094, 117357 पुरुष 105737 महिला,अन्य-2
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2261

लोकसभा चुनाव 2014 का मतदान प्रतिशत विधानसभावार:-

शिकारीपाड़ा लगभग 75 प्रतिशत ,दुमका 66.66 प्रतिशत, जामा 70.78 प्रतिशत जरमुंडी 68.49 प्रतिशत
विधानसभा चुनाव 2014 का मतदान प्रतिशत विधानसभावार:-

शिकारीपाड़ा 76.04 प्रतिशत,दुमका 68.90 प्रतिशत, जामा 71.42 प्रतिशत,जरमुंडी 73.61 प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान प्रतिशत विधानसभावार:-

शिकारीपाड़ा 73.43 प्रतिशत,दुमका 65.98 प्रतिशत,जामा 71.09 प्रतिशत, जरमुंडी 72.05 प्रतिशत
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2260

 एलईडी वेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

स्वीप कोषांग द्वारा चलायें जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चंलत एलईडी वाहन के माध्यम से जरमुंडी प्रखंड के हरिपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाओं  में मतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से वीडियो क्लिपिंग को प्रदर्शित कर 20 दिसम्बर को अपने घरों से निकल मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। इस अवसर पर 18 से 19 वर्ष के मतदाता, जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए किया गया प्रेरित। साथ ही लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एलईडी वाहन के द्वारा मतदाताओं के बीच चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाओं के लिए भी जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ मतदान का अधिकार, नवयुवकों का मतदाता सूचि में नामांकन और ईवीएम में मतदान कैसे करें इसकी जानकारी हिंदी एवं क्षेत्रिय भाषाओं में दी गई।
ऐसे में एलईडी वाहन के संचालन की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मतदाता बैठकर इससे जानकारी प्राप्त करते हैं। 
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2259

शिकारीपाड़ा विधानसभा हेतु 3:00 बजे एवं दुमका जामा तथा जरमुंडी हेतु 5:00 बजे अपराह्न चुनावी प्रचार प्रसार की अवधि समाप्त हो चुकी है,अब प्रचार प्रसार कार्य नहीं किए जा सकेंगे। मतदान की तिथि 20 दिसंबर 2019 निर्धारित है तथा मतगणना 23 दिसंबर निर्धारित है।इस अवधि में निर्वाचन की निष्पक्षता पारदर्शिता तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा निदेश जारी किया है जो निम्न प्रकार है:

■ 5 या 5 से अधिक व्यक्ति समूह बनाकर बगैर अनुमति ईकट्ठा नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक हथियार लाठी, भाला, गड़ासा, तीर कमान, किसी भी प्रकार का अग्नियास्त्र, अथवा विस्फोटक पदार्थ लेकर ना तो एकत्रित होंगे ना ही नाजायज मजमा लगाएंगे तथा इन हथियारों के साथ जनप्रदर्शन नहीं करेंगे।

■ किसी भी प्रकार का चुनाव जुलूस, चुनावी सभा, प्रचार प्रचार नहीं किया जा सकेगा। यद्यपि व्यक्तिगत संपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन किया जा सकेगा।

■ मतदान केंद्र के भीतर या मतदान केंद्र के परिसर में नाजायज मजमा लगाना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना तथा उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा।

■ मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर प्रचार प्रसार वर्जित होगा।

■ मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के अतिरिक्त अन्य हेतु मोबाइल फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस सेट प्रतिबंधित होगा।

■ मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर लाउडस्पीकर, मेगाफ़ोन आदि का प्रयोग मतदान को प्रभावित करने उत्तेजना फैलाने प्रचार-प्रसार आदि हेतु प्रतिबंधित होगा।

■ मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी अमान्य होगा। यद्यपि मीडिया पर यह लागू नहीं होगा तथापि मीडिया कर्मी मतदान केंद्र के अंदर जाकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी नहीं करेंगे साथ ही मतदान की गोपनीयता को ध्यान में रखकर ही कार्य करेंगे।

■ अभ्यार्थी मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर कैंडिडेट इलेक्शन बूथ स्थापित कर सकेंगे। जिसमें एक टेबल, दो कुर्सी, तथा एक बैनर (4 फीट × 8 फीट) आकार का लगा सकेंगे।

■ अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता /कार्यकर्ता को मतदान के दिन प्रदत वाहन का प्रयोग मतदाता को लाने हेतु नहीं किया जा सकेगा।

■ कोई भी व्यक्ति मतदान कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त अग्नेयास्त्र लेकर 100 मीटर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को सुरक्षाकर्मियों पर पूर्व से निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में प्रदत छूट मान्य होगा।
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2258

समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिए जाने वाले सभी पोलिंग पर्सन 2 बजे तक मतदान केंद्र पहुँच जाए इसे ध्यान में रखते हुए अलग अलग समय पर 4 विधानसभा के पोलिंग पार्टी स्ट्रांग रूम से ईवीएम प्राप्त करेंगे।सभी पोलिंग पार्टी के साथ वाहन की टैगिंग कर दी गयी है।51 सखी बूथ के पोलिंग पार्टी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।उन्हें किसी प्रकार की कठनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए उनके लिए ईवीएम प्राप्त करने एवं जामा करने के लिए अलग काउंटर बनाया गया है।सखी बूथ में सभी सुरक्षा बल के जवान महिलाएँ होंगी।दुमका विधानसभा में 39,जरमुंडी में 9,जामा में 3 सखी बूथ बनाये गए हैं।सखी बूथ के नोडल पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी दुमका होंगी।उन्होंने कहा कि कुल 28 मतदान केंद्रों के लिए हेलिड्रॉपिंग की व्यवस्था की गयी है। 7 मतदान केंद्र लिट्टीपाड़ा विधानसभा(गोपीकांदर)प्रखंड एवं 21 मतदान केंद्र शिकारीपाड़ा विधानसभा(काठीकुंड)प्रखंड के हैं।21 बूथ के लिए हेलीकॉप्टर दुमका एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी तथा 7 मतदान केंद्रों के लिए पाकुड़ से उड़ान भरेगी।दुमका के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा तथा जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती होंगे।उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में हेली ड्रॉपिंग के माध्यम से ईवीएम तथा वीवीपैट को भेजा जा रहा है, वहां भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा तथा मतदान के 1 दिन बाद ईवीएम को पुनः हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाया जाएगा। दुमका जामा तथा जरमुंडी विधानसभा में प्रातः 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे,वही शिकारीपाड़ा विधानसभा में मतदाता प्रातः 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतदान के दिन अवकाश रहेगा।सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों कर्मियों को बिना पारिश्रमिक कटौती के अवकाश देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं।नेत्रा सिस्टम एवं ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नज़र रखी जायेगी।लगभग 5500 मतदान कर्मी एवं 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए लगाए गए हैं।शिकारीपाड़ा के 68 मतदान केंद्र,दुमका के 88 मतदान केंद्र,जामा के 87 मतदान केंद्र, जरमुंडी के 51 मतदान केंद्र तथा सरैयाहाट के 36 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी।मतगणना भी इस बार अत्याधुनिक तरीके से किया जाएगा। 
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2257

निर्वाचन कार्य के दौरान ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल,दुमका के सहायक अभियंता कामेश्वर झा की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई। इनकी आत्मा की शान्ति के लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी ने दो मिनट का मौन रह कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।
दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2256

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को सफलतापूर्वक निर्वाचन हेतु ब्रीफिंग किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा मतदान केंद्र में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है। सारे सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र पहुंचकर सारी गतिविधियों का जायजा ले। ईवीएम डिस्पैच की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी को बूथ तक ले जाएंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के मदद से भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पैनी नज़र रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए लेआउट को देखते हुए काम करें। मतदान के दिन सुबह 7 बजे से पहले पोलिंग बूथ को तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में हमारी टीम रहेगी किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है। 

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है। सारे पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। आप अपने मतदान केंद्र पर जाएं और पूरे क्षेत्र का जायजा लें किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखने पर संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करें।
दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2255

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज स्थिति स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र का रात्रि में निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ सभी निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि विधानसभावार ईवीएम डिस्पैच एवं रिसीविंग की व्यवस्था रहे।मतदान संपन्न कराने हेतु जाने वाले अधिकारियों में किसी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे।पार्टी मिलान के लिए बहेतर व्यवस्था रहे।उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका ध्यान रखा जाय।परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाय ताकि जरूरी सूचनायें आसानी से सभी को दी जा सके।उन्होंने कहा कि जगह जगह पर आवश्यकतानुसार साइनेज लगाए जाएं।पूरे परिसर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की जाय।उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को जल्द से पूरा कर लिया जाय।ईवीएम वितरण एवं जमा करने के दौरान आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए पेयजल सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहे।पोलिंग पार्टी जिस वाहन से मतदान केंद्र जायेंगे उनकी टैगिंग ससमय कर दी जाय ताकि वे समय से मतदान केंद्र तक पहुँच सके।उन्होंने कहा कि परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से और जितनी भी व्यवस्थाएं की जानी है उसे पूरा कर लिया जाय।
दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2254

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारियों एव विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कोई भी कमी नहीं रहे इसका ध्यान रखा जाय।जो भी निदेश दिए गए हैं या जो भी निदेश निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुए सभी का अक्षरशः पालन किया जाय।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच सभी अपने अपने स्तर से कर लें।उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान चुनाव संपन्न कराने हेतु पहुँचने लगे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
पूर्व से वेबकास्टिंग हेतु निर्धारित मतदान केंद्रों के अलावा और 37 मतदान केंद्रों वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि संबंधित कोषांग के कर्मी व अधिकारी शाम को अपने कार्यों के स्थिति का आकलन कर उसका प्रतिवेदन जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि समय पर उसका निवारण किया जा सके।चुनाव के दौरान किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।पीडब्ल्यूडी मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने की सुविधा सुनिश्चित कर ले। सारे मतदान केंद्रों में पीडब्ल्यूडी मतदाता की सूची पहुचा दी गयी है।उन्होंने दिव्यांग मतदाता को जो सुविधाएं मतदान केंद्र पर दी जानी है वह सारी सुविधाएं उन्हें मिले इसे सुनिश्चित कर लें।इस दौरान इवीएम डिस्पैच से संबंधित निदेश भी उन्होंने दिया।उन्होंने कहा कि सभी कोषांग पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।
दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2253

वोटर कार्ड नहीं है...कोई बात नहीं, इन पहचान पत्र को दिखाकर भी वोट दे सकते हैं...

निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में मतदाता मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। अगर किन्हीं मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है। या अगर मतदाता पहचान पत्र है, लेकिन फोटो बेमेल है, तो वैसे मतदाता भी वोट कर सकते है।

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र में किसी एक दस्तावेज के प्रस्तुत करने से आप मतदान कर सकेंगे।
दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2252

मतदान के दिन रहेगा अवकाश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को मतदान किया जाना है।इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने निदेश दिया है कि मतदान की तिथि को दुमका जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों,सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्योहार मे एक भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहे यह हम सभी का दायित्व है।
दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2251

 एलईडी वेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

स्वीप कोषांग द्वारा चलायें जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चंलत एलईडी वाहन के माध्यम से जामा प्रखंड के ठानपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाओं  में मतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से वीडियो क्लिपिंग को प्रदर्शित कर 20 दिसम्बर को अपने घरों से निकल मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। इस अवसर पर 18 से 19 वर्ष के मतदाता, जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए किया गया प्रेरित। साथ ही लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एलईडी वाहन के द्वारा मतदाताओं के बीच चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाओं के लिए भी जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ मतदान का अधिकार, नवयुवकों का मतदाता सूचि में नामांकन और ईवीएम में मतदान कैसे करें इसकी जानकारी हिंदी एवं क्षेत्रिय भाषाओं में दी गई।
ऐसे में एलईडी वाहन के संचालन की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मतदाता बैठकर इससे जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Tuesday 17 December 2019

दिनांक- 16 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2250

चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। कलाकारों के सहयोग से रामगढ़ प्रखंड के ग्राम महुलबना एवं कुसुमडीह में नुक्कड़ नाटक और सभा की गई। 18 साल पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने को प्रेरित किया गया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा। संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र में मदतान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि वोट देने सभी का अधिकार है। 18 साल पूरी कर चुके युवाओं को जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए और इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।


दिनांक- 16 दिसम्बर 2019
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2249

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा गांधी मैदान में इलेक्शन कार्निवाल का आयोजन किया गया। स्वीप के विभिन्न तरह के खेल,कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को 20 दिसंबर के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 

इलेक्शन कार्निवाल डिबेट में अंकित दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया। र म्यूजिकल चेयर में जूही कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में प्रिया हेम्ब्रम, विनोद सोरेन एवं वैष्णवी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। मॉक पार्लियामेंट में राजीव नयन में प्रथम स्थान हासिल किया। क्विज इवेंट में ईवीएम ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में तशीन फातिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में फिरोज ग्रुप ने आकर्षित रंगोली बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, जनसंपर्क उप निदेशक शालिनी वर्मा,जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, एवं स्वीप कोषांग के सदस्य उपस्थित थे।



दिनांक- 16 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2248

महिला मतदान कर्मियों को +2 जिला उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने चुनाव आयोग के गाईड लाईन के अनुसार कार्य करने की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पीवन मतदान के समय मतदाता की पहचान करेंगे वही पी 2 रजिस्टर तैयार कर पर्ची काटेंगे तथा इंक लगाने का कार्य करेंगे। पी 3 के जिम्मे कंट्रोल यूनिट रहेगा। सामान्य प्रेक्षक श्री अनील भंडारी ने कहा कि दायित्व एवं कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निवर्हन करने की अपील की। इसके लिए ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण लेने को कहा। सभी को प्रोत्साहित करते हुए, कहा कि चुनाव में महिलाओं की बेहतर भागीदारी होती है। ऐसे में पूरी निष्ठा के साथ मतदान संपन्न कराना आपका दायित्व है। प्रशिक्षण के क्रम में ईवीएम संचालन के संबंध में हर जरूरी जानकारी से अवगत कराया गया। कंट्रोल यूनिट के सीलिंग प्रोसेस को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री अनील भंडारी ने महिला सखी बूथ कर्मियों को मतदान हेतु कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। इस अवसर पर दुमका विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, शिवमंगल तिवारी व अन्य उपस्थित थे।


दिनांक- 16 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2247

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा गांधी मैदान में इलेक्शन कार्निवाल का आयोजन किया गया। स्वीप के विभिन्न तरह के खेल,कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को 20 दिसंबर के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व दूसरी बार 2019 में आयोजन किया गया है। लोकसभा चुनाव को बहुत ही बेहतरीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण किया गया। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को इतना जागरूकत किया गया कि दुमका जिला का मतदान 73 प्रतिशत से अधिक गया। जो बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिलावासियों के लिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए दुमका जिला में 20 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार मतदान 73 प्रतिशत से कई ज्यादा अधिक हो। इसके लिए जरूरी है मतदान के प्रति जागरूकत होना। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि आप अपने घर में माता- पिता एवं 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करें। हर एक वोट बहुमूल्य है। किसी भी व्यक्ति का, चाहे दिव्यांग हो या बुजुर्ग कोई भी ये अधिकार छीन नहीं सकता है। दिव्यांग एवं 80 से अधिक मतदाताओं को बुथ तक जाने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। मतदाताओं के लिए बुथों में बेहतर व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को जागरूकत करने के लिए जिला प्रशासन ने बहुत प्रयास किया है। अब मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपना मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनकर एक सशक्त सरकार हम चुन सके और बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।
इलेक्शन कार्निवल में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं। इलेक्शन कार्निवाल में फ्लैश मोब, मैजिक शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डिबेट इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।



दिनांक- 16 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2246

 एलईडी वेन के माध्यम से इलेक्शन कार्निवल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

स्वीप कोषांग द्वारा चलायें जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चंलत एलईडी वाहन के माध्यम से दुमका के गांधी मैदान में मतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से वीडियो क्लिपिंग को प्रदर्शित कर 20 दिसम्बर को अपने घरों से निकल मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। इस अवसर पर 18 से 19 वर्ष के मतदाता, जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए किया गया प्रेरित। साथ ही लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एलईडी वाहन के द्वारा मतदाताओं के बीच चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाओं के लिए भी जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ मतदान का अधिकार, नवयुवकों का मतदाता सूचि में नामांकन और ईवीएम में मतदान कैसे करें इसकी जानकारी हिंदी एवं क्षेत्रिय भाषाओं में दी गई।
ऐसे में एलईडी वाहन के संचालन की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मतदाता बैठकर इससे जानकारी प्राप्त करते हैं।