Monday, 31 October 2016

दुमका, 30 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 636 
संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेष कुमार झा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सुख शांति, समृद्धि एवं खुषियों की कामना करते हुए सबों को दीपोत्सव पर्व की बधाई दी है।

Thursday, 27 October 2016

दुमका, 27 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 635 
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में लक्षित प्रखंड यथा जामा मसलिया तथा काठीकुण्ड में शौचालय निर्माण की गति को बढ़ाई जाय तथा फरवरी 2017 तक ओडीएफ के लक्ष्य की प्रप्ति की जाय। बैठक में यह भी जानकारी दिया गया कि इन तीनों प्रखंडों के अलावा दुमका प्रखंड को भी इस वित्तीय वर्ष ओडीएफ के लिए लक्षित किया गया है।  
उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्रत्येक माह कम से कम 3000 शौचालय का निर्माण एवं आईएमआईएस इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। 
उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लक्षित पंचायतों तथा इस वित्तीय वर्ष के लक्षित प्रखंड गोपीकान्दर के स्लीपबैक तथा छूटे हुए ग्रामीणों की सूची शौचालय निर्माण हेतु मनरेगा तथा राज्य को उपलब्ध करायें ताकि, शौचालय का निर्माण कराकर ओडीएफ किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे कर वैसे लोगों की सूची बनायी जाय जो लोग स्वतः सक्षम हों यथा पीडीएस,सरकारी सेवक, संविदा कर्मी, मुखिया, सेविका, सहायिका तथा अन्य को निर्देशित किया जाय कि वो अपने घरों में शौचालय का निर्माण अपने पैसे से करायें तथा इसकी सूचना अपने अपने कार्यालय को दें।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में हुए दो ओडीएफ पंचायत तथा 2015-16 में हुए 7 ओडीएफ पंचायतों का ग्राम स्तर तथा पंचायत स्तर से ओडीएफ सेल्फ एसिसमेंट भेरिफिकेशन जिला को प्राप्त हो गया है। 
उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर से तीन सदस्यीय टीम गठित कर ओडीएफ भेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि इसे 15 नवम्बर 2016 तक ओडीएफ घोषित किया जाय।    
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के अलावा, अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर, कार्यपालक अभियंता रामविलास साहु, के के वर्मा एवं मंगलपूर्ति, जिला समन्वयक नदीम अहमद, डा सरस्वती भाई, टी के डेविड तथा सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।


Tuesday, 25 October 2016

दुमका, 25 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 634 
वह दीप ही सार्थक जो अंधेरा हर ले...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज रानेष्वर प्रखंड के पाटजोड़ में स्वामी परमानन्द सेवा मिषन के द्वारा चल रहे अनाथ बच्चों के बीच फल, वस्त्र और दीप वितरण करते हुए समाज से आह्वान किया कि दीपावली आनन्द और प्रकाष का उत्सव है। यह तभी पूर्ण होगा जब जिले का हर घर विकास से रौषन होगा। हृदय में खुषियों के दीप जलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले का हर व्यक्ति यह प्रण ले कि वह कम से कम एक व्यक्ति की दीपावली को खुषियों से भर देगा। यही दीपोत्सव की सार्थकता है। याद रहे कि वह दीप ही सार्थक है जो अंधेरा हर ले। यही सच्ची दीपावली है।
उपायुक्त ने बहुत सारा समय बच्चों के साथ व्यतीत किया। उनसे उनकी पढ़ाई, उनके उद्देष्य और कठिनाईयों के बारे में पूछा उपायुक्त ने कहा कि जीवन की सार्थकता उदास चेहरों पर मुस्कुराहट लाना है। 
उपायुक्त को स्वामी प्रणवानन्द ने बताया कि विद्यालय में 86 बच्चे षिक्षा ले रहे हैं। उपायुक्त ने आश्रम की स्वच्छता को बनाये रहने की अपील की। 
उपायुक्त ने रानेष्वर के तलवाडंगाल एवं मोहुलबना में ग्राम सभा की कार्रवाई का भी अवलोकन कर जयाजा लिया। 






Friday, 21 October 2016

दुमका, 21 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 633 
डीसी चैक के बदले बस स्टैण्ड के सामने लगेगा एलईडी स्क्रीन...
मुख्यमंत्री झारखण्ड के निदेष के आलोक में एलईडी स्क्रीन जो वर्तमान में अम्बेदकर चैक या डीसी चैक पर लगा है को हटाकर बस स्टैण्ड के सामने लगाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रतीक्षारत यात्री सरकारी कार्यक्रमों से अवगत हो सकेंगे।


दुमका, 21 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 632 
सिक्किम भारत का स्वर्ग है...
- अमिता रक्षित
महिलाओं के विकास तथा सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए दुमका ‘‘वी’’ संस्था की नौ सदस्यीय टीम 16 से 19 अक्टूबर 2016 तक 4 दिवसीय सिक्किम शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम गई। ‘‘वी’’ संस्था के अध्यक्ष अमिता रक्षित ने बताया कि सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को देखते हुए सिक्किम को भारत का स्वर्ग कहा जा सकता है। 
‘‘वी’’ संस्था की सचिव सिंहासन कुमारी ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देष्य राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का अवलोकन महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन तथा राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी का तुलनात्मक अध्ययन करना था। श्रीमती कुमारी ने बताया कि सिक्किम में राज्य के आबादी से ढेड़ गुणा अधिक पर्यटक प्रतिवर्ष भ्रमण पर आते हैं। राज्य के षिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी सेवाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण, महिला हिंसा एवं उत्पीड़न के मामले शून्य के बराबर हैं जो वास्तव में अनुकरणीय है। 
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ‘‘वी’’ संस्था की सदस्यों ने सिक्किम राज्य के मुख्य सचिव आलोक श्रीवास्तव, मुख्य न्यायाधीष श्री सतीष चंद्र अग्निहोत्री, नगर निगम के मेयर शक्ति सिंह चैधरी से मुलाकात कर विभिन्न जानकारियां हासिल की तथा राज्य भ्रमण के अनुभवों से उन्हें अवगत कराया। ‘‘वी’’ संस्था की सदस्यों ने भारत चीन सीमा पर जाकर भारतीय सैनिकों से मुलाकात की एवं उनके जज्बे को सलाम किया। 
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संस्था की अध्यक्षा अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष डा प्रमोदिनी हांसदा, कोषाध्यक्ष श्रीमती अन्नू, संयुक्त सचिव प्रो0 अंजुला मुर्मू तथा श्रीमती छवी बाग्ची, किरण तिवारी, लता मुर्मू, ब्यूटी मुखर्जी थे।







दुमका, 21 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 631 
सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत समुदाय आधारित मिजोप्रोस्टोल गोलियों का वितरण द्वारा गर्भवती महिलाओं में प्रसव-पष्चात अत्यधिक रक्तस्राव से बचाव हेतु उन्मुखीकरण कार्यषाला के उद्घाटन सत्र में आईपीई ग्लोबल वृद्धि प्रोजेक्ट लीडर डाॅ0 जया मोहन्ती ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा कार्यक्रम राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है एवं सुरक्षा कार्यक्रम द्वारा प्रसव पष्चात अत्यधिक रक्तस्राव से बचाव कर मातृ-मृत्यु से बचा जा सकता है। 
कार्यषाला में राज्य तकनीकी विषेषज्ञ अनुपम वर्मा ने स्पष्ट किया कि तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ परिस्थितियों में संस्थागत प्रसव संभव नहीं हो पाता अतः इस बात का संज्ञान रखते हुए भारत सरकार ने घर पर प्रसव कराने वाली गर्भवती महिलाओं में प्रसव पष्चात अत्यधिक रक्तस्राव से बचाव के लिए मिजोप्रोस्टोल गोलियों का वितरण की योजना बनायी। 
इस योजना के तकनिकी पहलुओं पर डाॅ0 पंकज बिराजी ने भी प्रकाष डाला इस योजना के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों व चयनित गर्भवती महिलाओं को गर्भ के आठ माह पूरे होने पर गोलियों का निःषुल्क वितरण एएनएम व सहिया द्वारा किया जायेगा।
कार्यषाला में राज्य स्तरीय सुरक्षा कार्यक्रम में आईपीई ग्लोबल वृद्धि प्रोजेक्ट लीडर डा जया मोहन्ती, अनुपम वर्मा (राज्य तकनिकी विषेषज्ञ) आईपीई ग्लोबल वृद्धि प्रोजेक्ट, दुमका जिले के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, समस्त प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सहिया प्रषिक्षक, विजय दुबे (जिला तकनिकी विषेषज्ञ) आदि उपस्थित थे। 






दुमका, 21 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 630 
प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी - सह- समन्वयक प्रखंड संसाधन केन्द्र रामगढ़ ने दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को यह सूचना दी है कि ज्योति कुमार पारा षिक्षक (प्र0 प्र0 अ0-सह-सचिव) को कुरकुटिया नंदन कोप षिक्षक को ग्राम षिक्षा समित्ति/विद्यालय प्रबंधन समित्ति एवं अभिभावकों के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया है।
दिनांक 15.10.16 को विद्यालय प्रबंधन समित्ति एवं अभिभावकगण की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें उक्त निर्णय सर्व सम्मति से ली गयी।


Thursday, 20 October 2016

दुमका, 20 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 629

ग्राम सभा वास्तविक विकास की धुरी है...
- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड 
दुमका जिला के काठीकुण्ड प्रखंड के आसनपहाड़ी पंचायत में आसनपहाड़ी गांव की ग्राम सभा उस समय खुषियों से विभोर हो उठी जब उनके गांव में आजादी के बाद पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पूरी सरकार के साथ उनके ग्राम सभा में जमीन पर उनके साथ बैठकर ग्राम सभा में भाग लिया। ग्राम सभा की अध्यक्षता गांव के प्रधान हरिनारायण गिरि ने की। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के 32602 गांवों की ग्राम सभाओं से मैं कहना चाहता हूं कि आपकी ग्राम सभा ही आपके विकास की वास्तविक धुरी है। 
आसनपहाड़ी ग्राम सभा के सदस्यों ने एक साथ हाथ उठाकर कहा कि वे लघु उद्योगों जैसे पेपर मिल को बढ़ावा देने के लिए या तो स्वयं बांस लगायेंगे या पेपर मिल चलाने वाले को अपनी बंजर भूमि पर भुगतान के आधार पर बांस लगाने की अनुमति देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े बांध न बनाये जायें बल्कि जरूरत हो तो चेक डैम बनाये जायें। गावों में बोराबांध, डोभा, खेत तालाब जैसी योजनायें ली जायें। छोटे उद्योगों तथा विकास के लिए भूमि अधिग्रहण जैसे मामलों के लिए बंजर भूमि के उपयोग पर ग्राम सभा ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। पषुओं के गोबर से गोबर बैंक एवं गोबर गैस प्लांट लगाये जाने का मुख्यमंत्री के प्रस्ताव का समर्थन ग्राम सभा ने किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी वास्तविक शक्ति का आधार है इसलिये नारी का सम्मान हो और ग्राम सभा मंे उसे महत्व दिया जाय। उन्होंने कहा कि नारी सृष्टि का आधार है हम सबकी जननी है इसलिये उसे जन्म लेने से न रोकें। आसनपहाड़ी ग्राम सभा ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि हम 18 वर्ष से पहले बेटियों की शादी नहीं करेंगे तथा पहले बेटी पढ़ाओ तब उसकी विदायी का संकल्प लिया।  
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आसनपहाड़ी ग्राम सभा के माध्यम से पूरे राज्य के 4402 मुखिया को कहा कि यदि हरमाह ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई तो चुनाव कर मुखिया भी बदल दिये जायेंगे। ग्राम सभा कि अनुमति सहमति से काम किया जाना अनिवार्य है। लोकतंत्र में और विकास की प्रतिबद्धता में काम नहीं करने वालों का कोई स्थान नहीं। भ्रष्टाचार करने वाले नेता हो, बिचैलिया हो या सरकारी कर्मी हो उनका स्थान उनके जिले के जेल में होगा। 181 पर षिकायत करें। 
मुख्यमंत्री को आसनपहाड़ी के ग्राम सभा ने बताया कि उनके गांव में 105 घरों में से 100 घर में शौचालय बन चुका है तथा 5 घर में शौचालय निर्माण अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आसनपहाड़ी गांव राज्य के सामने एक उदाहरण रखे कि उसके गांव की महिलाओं को खुले में शौच नहीं जाना पड़ता है। पूरे राज्य की ग्राम सभा यह संकल्प ले कि हम शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देंगे। आसनपहाड़ी की ग्राम सभा ने यह प्रस्ताव पारित किया कि उनके गांव में 4 नये चापाकल लगाये जायेंगे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 गरीब कल्याण वर्ष रहेगा। गांव के विकास की योजनायें ग्राम सभाओं में बनेगी न कि देष या राज्य की राजधानी में। हमारी योजना हमारा विकास से आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने अपना गांव अपना काम का नारा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा महात्मा गांधी के स्वषासन के सपने को पूरा करेगा। स्कूल का प्रबंधन भी ग्राम सभा के हाथ में होगा।    
मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद योजना के तहत पूरे राज्य के युवाओं को तथा युवतियों के लिए स्किल लखी योजना के तहत कौषलयुक्त बनाया जाय। हर हाल में गरीबी दूर हो। एक दिन पूरा गांव बीपीएल मुक्त हो उन्हें कल्याण की जरूरत न पड़े वे स्वयं विकास की राह पर चल पड़े 2018 मार्च तक राज्य के 30 लाख घरों में बिजली पहुंच जायेगी तथा मार्च 2017 तक जितने गांव मंे बिजली पहुंच जायेगी उन गांवों के सभी स्कूलों में विद्युत की सुविधा पहुंचा दी जायेगी। 
समान कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब पहली बार मुख्यमंत्री आसनपहाड़ी गांव में आये हैं। डा लोईस ने कहा कि जागरूकता ही विकास की बुनियाद है इसलिये हमें राज्य के विकास योजनाओं की तथा अपने अधिकारों और अपने भागीदारी के बारे में जागरूक होना है। 
राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य की सरकार को 32602 ग्राम सभा और 4402 पंचायतों की ताकत मिलेगी तो विकास की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह सरकार विकास की सरकार है। राज्य के अंतिम व्यक्ति तक को विकास का लाभ मिले यह उद्देष्य है। भारत विष्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र की व्यापकता का अहषास आपकी ग्राम सभा में होता है आप सभी आगे आये और मिलकर अपने गांव अपने पंचायत का विकास करें। भ्रष्टाचार को जड़ से मिटायें। 
ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया तथा पंचायती राज विभाग की सचिव वंदना दादेल ने भी ग्राम सभा को सम्बोधित किया। स्वागत संबोधन दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया तथा मंच संचालन क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने किया। 
ग्राम सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास, समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी तथा मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आसनपहाड़ी गांव के दो आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए फल ग्राम प्रधान हरिनारायण गिरि तथा मुखिया बाहा सोरेन को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने आसनपहाड़ी गांव की ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना और यथा संभव वहीं उसका निराकरण किया। इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण निदेष में दुमका के उपायुक्त को एक सप्ताह के भीतर जिले के सभी पहाड़िया कल्याण समिति गठित करने का निदेष दिया। मुख्यमंत्री ने एक ग्रामीण महिला के प्रस्ताव पर आसनपहाड़ी गांव को गोद लेने की बात कही। मंत्री समाज कल्याण को यह कहा कि पूरे राज्य में आदिम जनजातीय विद्यालयों में संचालन समिति तत्काल गठित की जाय। मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा के बाद पंचायत सचिवों मुखिया, ग्राम प्रधान, ग्राम के युवाओं के साथ एक अलग से बैठक की तथा गांव के विकास के लिए तत्पर और समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया। 
काठीकुण्ड से लौटने के क्रम में आईटीडीए के अस्पताल का निरीक्षण किया तथा यह निदेष दिया कि पूरे राज्य में कल्याण विभाग के ऐसे अस्पताल पीपीपी मोड पर चलाये जायें। 
इस अवसर पर ग्राम सभा में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी, राज्य सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास मुखमीत सिंह भाटिया, पंचायती राज सचिव वंदना दादेल, संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह, पंचायती राज निदेषक षिवेन्द्र सिंह, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्राम प्रधान हरिनारायण गिरि, आसनपहाड़ी पंचायत की मुखिया बाहा सोरेन तथा सैकड़ों गांवों से आये हुए हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 








दुमका, 20 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 628

दुमका के लक्खीकुण्डी ग्राम स्थित यह पार्क सिदो कान्हु शौर्य स्मारक पार्क के नाम से जाना जायेगा। यह झारखण्ड के अमर शहीदों तथा हमारे देष के वीर सेना को समर्पित होगी। भविष्य में इसमें एक खुला आॅडिटोरियम का भी निर्माण करें जिसमें, शहीदों की कीर्ति तथा सेना के शौर्य को प्रदर्षित किया जाय। जिसमें शहीदों के स्मारक बनाये जायेंगे जिसमें देष के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले संताल परगना के सपूतों के नाम दर्ज होगंे। यहा बात झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका जिले के लक्खीकुण्डी में सिदो कान्हु शौर्य स्मारक पार्क के उद्घाटन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा। उन्होंने दुमका के तथा संताल परगना के अमीर और गरीब सब की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सब मिलकर अपने कम या अधिक योगदान से इस पार्क को सुन्दर बनायें। 
मुख्यमंत्री ने लोगों को सर्व धर्म संभाव की नीति के अनुसरण की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष एक बार फिर से विष्वगुरू तभी बन सकता है जब हम अपनी धर्म, संस्कृति और परम्परा को अक्षुण्ण बनाये रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी धर्मों का आदर करते हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले समाज को खण्डित करते है। उन्होंने आदिवासी मूलवासी के नाम पर राजनीति तथा नारेबाजी करने के बदले आदिवासियों और मूल वासियों के विकास के लिए समर्पित होकर काम करने की बात कही।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में पर्यटन का विकास कर रोजगार के अवसर बढ़ाये जा सकते है। राज्य सरकार झारखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। झारखण्ड में निवास करने वाले कई ऐसे लोग हैं जो अपने खर्चे से देष के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थलों के यात्रा नहीं कर सकते हैं। झारखण्ड सरकार आने वाले समय में राज्य की प्रत्येक बीपीएल परिवार के एक सदस्य को एक सहयोगी के साथ देष के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य चाहे अमीर हो या गरीब हमेषा सुख, शांति और सुकून की खोज में रहता है। आजकल के भागदौड़ वाली जिन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति तनाव की जिन्दगी जीता है। पार्क लोगों को शांति और सुकून देने का ही स्थान होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्क आप सबों का पार्क है। इसे साफ सुथरा रखना आप सबों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मैं जब कभी भी दुमका आऊंगा पार्क देखने अवष्य आऊंगा। 
अवसर पर अपने सम्बोधन मंे झारखण्ड सरकार के कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुमका सिर्फ नाममात्र के लिए ही उपराजधानी था। वर्तमान सरकार इसे वास्तविक रूप में उपराजधानी की शक्ल दे रही है। मंत्री ने कहा कि दुमका शहर के बीच सिंघाड़ा पोखरा स्थित मलगढ़ा जहाँ कूड़े का जमाव होता है को दुमका शहर से बाहर लेजाने हेतु तथा शहर के निकास प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाने की बात कही। 
अपने स्वागत सम्बोधन में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज के दिन को दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन बतलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दी गई प्रेरणा कि ‘‘कुछ ऐसा करे जिसके लिए लोग आपको हमेषा याद रखें’’ उनको अभियान के तौर पर इस पार्क के निर्माण हेतु प्रेरित कर रहा था। उन्होंने पार्क निर्माण में सहयोग करने वाले तमाम पदाधिकारियों के प्रति आभार जतलाया तथा कहा कि भविष्य में और राषि उपलब्ध होने पर पार्क में और भी सुविधायंे बढ़ायी जायेगी।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का पारम्परिक ढंग से लोटा पानी स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत रूप से पार्क का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पार्क के अन्दर बनाये गये फुलवारी, जलपानगृह, नौकायन स्थल आदि का अवलोकन किया। 
इस अवसर पर झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवरदास, कैबिनेट मंत्री डा0 लोईस मरांडी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेष झा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित सहित पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





दुमका, 18 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 627

विकास के लिए सभी एकजुट होकर काम करें। सामूहिक प्रयास से ही संताल परगना प्रमंडल को विकास के क्षेत्र में अव्वल बनाया जा सकता है। संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आयुक्त कार्यालय कक्ष मंे आयोजित समीक्षात्मक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपने जिले के सभी बिक्री योग्य जमीनों का आकलन कर उसी आधार पर राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों का विमित होना आवष्यक है। इसके लिए विभाग मिषन स्तर पर कार्य करें। बैठक में आयुक्त ने वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, नगर निगम, नगर पंचायत, मनरेगा, डोभा निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री विकास योजना, एनआरएलएम, सांसद निधि योजना, विधायक निधि योजना आदि की समीक्षा की गई।
बैठक मंे आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ जामताड़ा जिला के संबंधित विभाग के आलाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


Monday, 17 October 2016

दुमका, 17 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 626

सुरक्षित सड़कों के निर्माण में अभियंता और संवेदक की भूमिका अहम्
-एम.आर.मीणा सचिव पथनिर्माण विभाग
समाज में सबके साझे प्रयास की जरूरत
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
अभियंता एवं संवेदक के डिजायन और निर्माण के द्वारा सड़क को सुरक्षित बना सकते हैं। इनकी प्रतिबद्धता और तत्परता सड़क सुरक्षा में बहुत अह्म है। यह बात आज पथ निर्माण विभाग के सचिव एम आर मीणा के सम्बोधन में कही। उनका सम्बोधन पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मदन कुमार ने कार्यषाला में पढ़ कर सुनाया। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज के साझे प्रयास से सड़कों पर दुर्घटना को रोका जा सकता है। सरकार और समाज मिलकर प्रयास करे। सड़कों पर साइनेज लगाया जाना और लोगों को जागरूक करना अत्यन्त आवष्यक है। 
अध्यक्षीय सम्बोधन अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने दिया जिसमें उन्होंने विस्तार से सड़क सुरक्षा पर आधारित सरकार की योजनाओं से सबको अवगत कराया। दुमका के एसडीएम जीषान कमर ने जीवन को महत्वपूर्ण बताते हुए ट्रैफिक को पूरी तरह से लागू कराये जाने पर बल दिया। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को मानना अपमान नहीं है। सड़क का उपयोग करने वाले ग्रामीणों तथा नगरीय नागरिकों सबको जागरूक किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि दुर्घटना होने पर मानवता का परिचय दें तथा घायल को अस्पताल पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें। 
कार्यषाला के द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा विषेषज्ञ पाॅलडिजनी ने सड़क निर्माण के विभिन्न चरणों में सड़क सुरक्षा आॅडिट की आवष्यकता पर प्रकाष डाला। एडीबी प्रोजेक्ट के टीम लीडर काजिमीर्ज ने सड़क के किनारे सुविधाओं के विकास की महत्व को विस्तार से बताया। एडीबी के दूसरे टीम लीडर तथा सड़क सुरक्षा विषेषज्ञ मौरिजियो पाउलुकि ने सड़कों के ब्लैक स्पाॅट की पहचान करने और उसे किस प्रकार दूर किया जाय इसपर प्रकाष डाला। कार्यषाला में अन्य अभियंताओं एवं संवेदकों द्वारा भी खुले सत्र में विचार विमर्ष किया गया। कार्यषाला में गोल्डेन आवर ट्राॅमा सेन्टर के महत्व पर भी चर्चा हुई। 
कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन एवं विषय प्रवेष एडीबी के उप निदेषक नर्मदेष्वर सहाय ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेष परिवहन विभाग के सीनियर एआरटीओ संजय नाथ झा द्वारा सड़क सुरक्षा पर बनायी गई लघु फिल्म का प्रदर्षन किया गया। कार्यषाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने किया। 
इस कार्यषाला में संथाल परगना प्रमंडल के सड़क निर्माण से जुड़े सभी अभियंता एवं संवेदक के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।








Saturday, 15 October 2016

दुमका, 15 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 625
जिन कस्तुरबा विद्यालय के वार्डेन के द्वारा अबतक स्टोर/कार्यालय एवं अन्य प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किया जाय। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने षिक्षा, मनरेगा सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित विभागों की हुई समीक्षात्मक बैठक में यह निदेष दिया। उन्होंने कहा कि यथाषीघ्र सभी स्कूली बच्चों का खाता खोल लिया जाय। छात्र/छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं स्कूली किट्स के पैसे उनके खाते में ही उपलब्ध कराया जाय। उपायुक्त ने पुराने मनरेगा योजनाओं को भी यथाषीघ्र पूर्ण करने का निदेष दिया। डोभा योजना के लिए लाभुकांे का प्रखंडवार चयन करने के साथ-साथ शत प्रतिषत मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता खोलने एवं डीबीटी से जोड़ने का निदेष दिया। उन्होंने इसके लिए 10 दिनों की समय सीमा तय कर दी है। सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निदेष दिया कि जिन पेंषनर का खाता अभी भी पोस्ट आॅफिस मंे है वहां से हटाकर बैंक में खाता खोला जाय। उपायुक्त ने स्टेट बैंक तथा ग्रामीण बैंक को आधार सिडिंग न किये जाने पर संबंधित समन्वयक के प्रति नाराजगी जाहिर की। 
बैठक के दौरान जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार ने बतलाया कि जिले में विष्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में हाथ धुलाई से संबंधित डेमो, रैली, क्वीज, चित्रांकन, भाषण आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई एवं राज्य परियोजना के निदेषक को पोस्टकार्ड भेजने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।     
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्रषेखर पाण्डेय आदि उपस्थित थे। 




दुमका, 14 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 624
षिक्षित मां ही अपने बच्चों को षिक्षित और संस्कारवान बना सकती है जो आगे चलकर सबल और सक्षम राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण मानव संसाधन बन सकेगा। माननीय मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड रांची डा0 लोइस मरांडी ने दुमका के इन्डोर स्टेडियम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्प है। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 100 लाभुकों को चेक वितरित किया गया। दुमका सदर की दीपा कुमारी काठीकुण्ड की फूल कुमार तथा मोनिका कुमारी मसलिया की सिवली टुडू, रानेष्वर की फालगुनी माल, गोपीाकान्दर की मरियम हेम्ब्रम रामगढ़ की रोजमेरी मुर्मू, षिकारीपाड़ा की नसीरा खातुन, जरमुण्डी की पूजा कुमारी तथा सरैयाहाट की चुड़की हांसदा को मंत्री के करकमलों चेक प्रदान किया गया। उसीप्रकार मुख्यमंत्री लाडली योजना के अन्तर्गत 50 लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। दुमका सदर की सलोमी कुमारी काठीकुण्ड की रीमा कुमारी, जरमुण्डी की परी कुमारी रामगढ़ की इमा हाँसदा, मसलिया की नैना किरण टुडू एवं जामा प्रखण्ड की सुलेखा कुमारी को मंत्री के करकमलों प्रमाण पत्र दिया गया।  
इस कार्यक्रम में कबीना मंत्री डा0 लोइस मरांडी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी षिव नारायण यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।



दुमका, 14 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 623
परगोडीह में सबकुछ सामान्य...
जामा प्रखंड के परगोडीह गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा किये गये पथराव की घटना से उत्पन्न विवाद को तत्काल काबू कर लिया गया है। स्थिति पूरी तरह शान्तिपूर्ण एवं सामान्य हो गया है। इसी के मद्देनजर 15 अक्टूबर को अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर की अध्यक्षता में जामा शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें समाज के सभी वर्गों एवं सम्प्रदाय के लोग शामिल हुए। अनुमंडलाधिकारी जीषान कमर ने बतलाया कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बतलाया कि ऐहतियात के तौर पर अभी भी गांव में धारा 144 लागू रहेगा और सुरक्षाबल गांव में मौजूद रहेंगे। पुलिस उपाधीक्षक तथा थाना प्रभारी लगातार अभी भी गांव में कैम्प लगाये हुए हैं। उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक पल-पल की घटना पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने आम जनों से अपील की कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें और न ही किसी से इसकी चर्चा करें। मुहब्बत और आपसी भाईचारा की सदियों पुरानी परम्परा बनी रहे।  
शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, पुलिस उपाधीक्षक रौषन गुड़िया, जामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन कुमार, अंचल अधिकारी अरूण कुमार, वासुकिनाथ के इन्सपेक्टर बी.के. सिन्हा जामा थाना के प्रभारी फाल्गुनी पासवान, परगोडीह पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान, दोनो समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 


दुमका, 14 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 622
मुख्यमंत्री का विजन मुख्यमंत्री के हाथों ही जनता को होगा समर्पित... 
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका वासियों के लिए एक नायाब तोहफा होगा सिदो कान्हू पार्क। सुबह-सुबह की जाॅगिंग हो या शाम में रंग बिरंगी रौषनी की चादर में पार्क भ्रमण - यह सब दुमका की जनता को जल्द ही मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास समर्पित करेंगे। यह केवल पार्क नहीं बल्कि एक व्यापक दृष्टिबोध (विजन) होगा। यह बात आज दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पार्क स्थल पर उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया। उन्हांेने पार्क के उद्घाटन की तैयारियों को मद्देनजर अधिकारियों को दिषा निर्देष भी दिया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास के साथ नगरीय जीवन को एक सुरूचिपूर्ण भ्रमण स्थल समर्पित करने का कार्य अपनी पूर्णता की ओर है। उन्होने कहा कि सुबह की सैर के लिए पार्क में कोई शुल्क नहीं लगेगा। पिछले 10 वर्षों से ठप पड़े इस पार्क निर्माण के इस चुनौतीपूर्ण कार्य को दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा अंजाम तक पहुंचाने जा रहे हैं। ज्ञात है कि दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक अभियान के रूप में इस पार्क के निर्माण कार्य को किया गया है। वन विभाग से हस्तांतरित होने के बाद भी पार्क निर्माण की स्थिति को जस का तस देखकर उपायुक्त ने निधि की समस्या को दूर करते हुए जिला अनाबद्ध निधि (अनटाइड फन्ड) से पार्क के निर्माण और सौन्दर्यीकरण का अभियान शुरू किया। लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सहयोग से पूर्णता की ओर पहुंचा जा रहा है। उपायुक्त ने स्वयं टीम अभियान को नेतृत्व देते हुए इस कार्य को पूरा किया है तथा यह पार्क अब चन्द दिनों के उपरांत मुख्यमंत्री के हाथों दुमका की जनता को समर्पित होगा।




दुमका, 13 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 621
जामा के परगोडीह में स्थति पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका जिले में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया केवल, जामा प्रखंड के परगोडीह गांव में कल शाम माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन तथा ताजिये के समापन के दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पथराव की छिटपुट घटना हुई। घटना के बाद तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी उपद्रवियों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। गांव में माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया है साथ ही मुहर्रम के ताजिये का समापन भी हो गया है। परगोडीह गांव के आसपास के क्षेत्रों से किसी भी असमाजिक तत्वों के प्रवेष पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार घटना के बाद से ही उस गांव में लगातार कैम्प कर स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। परगोडीह गांव के दोनो समुदाय के बड़े बुजर्गो के साथ साथ ग्रामीणों ने बतलाया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में वे पूरी तरह प्रषासन का सहयोग कर रहे हैं तथा किसी भी शरारती तत्वों को आपसी सौहार्द बिगाड़ने में कामयाब नहीं होने देंगे। इसी निमित्त आज 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे जामा प्रखंड के शांति समिति की बैठक आहूत की गई है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के शरारत के कारण इस प्रकार की घटना हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बीच बचाव करने के क्रम में कुछ पुलिसकर्मियों तथा ग्रामीणों को हल्की चोटें आई है सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुमका के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा है कि तमाम शरारती तत्वों से बेहद सख्ती से निपटा जाएगा। किसी को विधि व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने दुमका जिला एवं आसपास के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सबों से सहयोग करने की अपील की है।


दुमका, 09 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 620
 सजा है तेरा द्वार भवानी
रविवार अष्टमी के दिन सुबह सवेरे से ही सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालु भारी तादाद में पहँुच कर पूजा अर्चना करते दिखे। मूल प्रवृति नव दुर्गा के रुपों में महागौरी आठवीं शन्ति स्वरुप है। शास्त्रानुसार नवरात्र अष्टमी पर महागौरी की पूजा अर्चना का विधान है। देवी महागौरी आदी शान्ति स्वरुपा है एवं इनके तेज से संपूर्ण विष्व प्रकाषमय होता है। सभी पंडालों में आज बड़ी संख्या में महिलायें ने पूजा अर्चना के साथ-साथ वस्त्र एवं डलिया भी चढ़ावा के रुप में चढ़ाया।
संपूर्ण मेला क्षेत्र में खिलौने के दुकानों के साथ फूल एवं अन्य दुकाने शहर के रौनक में चार चाँद लगा रहे है। पुलिस प्रषासन की हर जगह तैनात है एवं सभी व्यक्तियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। सी0सी0 टीवी कैमरे से पंडालों के साथ-साथ मेला क्षेत्र को पाट दिया गया है। जगह-जगह पर पूजा समितियों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है जिससे बिछुड़े लोगों को मिलाया जा रहा है।