Thursday 6 October 2016

दुमका, 05 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 615 
सोषल मीडिया पर बनाये रखे पैनी नजर...
-बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल
संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु एक समीक्षात्मक बैठक की गयी। आयुक्त ने उपस्थित सभी जिलों के उपायुक्तों को निदेष दिया कि दुर्गापूजा के अवसर पर बनाये गये सभी मुख्य पंडालों मे विधिवत विद्युत कनेक्षन, जेनरेटर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, फसर््ट-एड की व्यवस्था आदि सुनष्चित की जाय। उन्होंने निदेष दिया कि इस बात का विषेष ध्यान रखा जाय कि जुलुस में शामिल लोग शराब के नषे में न हो। अधिक भीड़-भाड़वाले जगह पर अवस्थित पूजा पंडालों के निकट अग्निषमन की व्यवस्था रखी जाय। पूजा पंडालों के अगल-बगल साफ-सफाई सुनष्चित हो। दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर अवैध शराब की बिक्री न हो पाय। आयुक्त ने यह भी निदेष दिया कि मूर्ति विसर्जन के समय डीजे की ध्वनि से आमजनो को परेषानी न हो। उन्होंने इस बात को सुनष्चित करने का निदेष दिया कि सभी महत्वपूर्ण पूजा पंडालों मे सी0सी0टीवी कैमरे का उपयोग किया जाय तथा खास-खास समय में स्थिति पर नजर रखने हेतु किसी जबावदेह पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाय। मुहर्रम के जुलुस मे शामिल सभी लोगो का पूरा पता संकलित कर जुलुस के दौरान सभी संवेदनषील जगहो पर विडीयोग्राफी कराया जाय। उन्होंने निदेष दिया कि गतिषील चिकित्सा इकाई चुस्त-दुरुस्त रखा जाय। असामाजिक प्रवृति के लोगो को चिह्न्ति कर सूचीबद्ध किया जाय और किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले पर कठोर कार्रवाई किया जाय। उन्होंने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के खास-खास अवसरो पर यातायात व्यवस्था पर समुचित नियंत्रण रखा जाय। आयुक्त ने सोषल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने का भी निदेष दिया ताकि इसके माध्यम से कोई अफवाह न फैल पाये।
बैठक में संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना प्रक्षेत्र अखलेष कुमार झा, के अलावा दुमका, जामताड़ा, गोड्डा एवं पाकुड़ के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ साहेबगंज जिले के अपर समाहर्ता उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment