दुमका, 06 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 616
विषेष ग्राम सभा से सम्बन्धित कार्यषाला...
उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 19 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले द्वितीय चरण के विषेष ग्राम सभा आयोजन के मद्देनजर एक कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में बतलाया गया कि अगामी विषेष ग्राम सभा प्रत्येक राजस्व ग्राम सभा में दो दिनों का होगा। जिसमें अगले तीन वर्षों के लिए कार्ययोजनाओं का चयन प्राथमिकीकरण इत्यादि पर विचार विमर्ष किया जाएगा। विषेष ग्रामसभा में व्यक्तिगात कल्याणकारी योजना तथा वृद्धावस्था पेंषन, आवास योजना, राषन कार्ड के साथ-साथ षिक्षा स्वास्थ्य, बाल विकास योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी तथा प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव भी लिया जा सकेगा।
कार्यषाला में उप विकास आयुक्त चितरंजन प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, जिला परिषद सदस्य पुनम मुर्मू, चंद्रषेखर यादव, राधेष्याम सिंह, योगेष मुर्मू, चिन्ता देवी, लुखीराम टुडू, बसंती हांसदा, संगीता देवी, सुरेष बास्की, दिलीप हेम्ब्रम, वासुदेव टुडू आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment