Friday, 21 October 2016

दुमका, 21 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 631 
सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत समुदाय आधारित मिजोप्रोस्टोल गोलियों का वितरण द्वारा गर्भवती महिलाओं में प्रसव-पष्चात अत्यधिक रक्तस्राव से बचाव हेतु उन्मुखीकरण कार्यषाला के उद्घाटन सत्र में आईपीई ग्लोबल वृद्धि प्रोजेक्ट लीडर डाॅ0 जया मोहन्ती ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा कार्यक्रम राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है एवं सुरक्षा कार्यक्रम द्वारा प्रसव पष्चात अत्यधिक रक्तस्राव से बचाव कर मातृ-मृत्यु से बचा जा सकता है। 
कार्यषाला में राज्य तकनीकी विषेषज्ञ अनुपम वर्मा ने स्पष्ट किया कि तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ परिस्थितियों में संस्थागत प्रसव संभव नहीं हो पाता अतः इस बात का संज्ञान रखते हुए भारत सरकार ने घर पर प्रसव कराने वाली गर्भवती महिलाओं में प्रसव पष्चात अत्यधिक रक्तस्राव से बचाव के लिए मिजोप्रोस्टोल गोलियों का वितरण की योजना बनायी। 
इस योजना के तकनिकी पहलुओं पर डाॅ0 पंकज बिराजी ने भी प्रकाष डाला इस योजना के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों व चयनित गर्भवती महिलाओं को गर्भ के आठ माह पूरे होने पर गोलियों का निःषुल्क वितरण एएनएम व सहिया द्वारा किया जायेगा।
कार्यषाला में राज्य स्तरीय सुरक्षा कार्यक्रम में आईपीई ग्लोबल वृद्धि प्रोजेक्ट लीडर डा जया मोहन्ती, अनुपम वर्मा (राज्य तकनिकी विषेषज्ञ) आईपीई ग्लोबल वृद्धि प्रोजेक्ट, दुमका जिले के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, समस्त प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सहिया प्रषिक्षक, विजय दुबे (जिला तकनिकी विषेषज्ञ) आदि उपस्थित थे। 






No comments:

Post a Comment